चुनावी रैली में ट्रम्प और बिडेन ने कोरोना से निपटने पर दिये विरोधाभासी संदेश
वॉशिंगटन, 30 अक्टूबर (शिन्हुआ) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने गुरुवार को फ्लोरिडा में चुनावी रैलियां निकाली, जहां दोनों ने समर्थकों को संबोधित करते हुये कोरोना वायरस महामारी से निपटने पर विरोधाभासी संदेश दिए। श्री ट्रम्प ने फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में ' मेक अमेरिका ग्रेट अगेन ' रैली आयोजित की, जिसमें हजारों समर्थकों की भीड़ शामिल हुयी। टाम्पा की इस रैली में श्री ट्रम्प के साथ पत्नी मेलानिया भी पहुंची। इस दौरान श्री ट्रम्प ने फ्रांस जैसे कुछ यूरोपीय देशों में पुन: शुरू हुये लॉकडाउन का हवाला देते हुये कहा '' महामारी के दोबारा उभरने के बीच अमेरिका व्यावसायिक गतिविधियों को नहीं रोकेगा। वे अपना कारोबार खो रहे हैं, अपनी नौकरियां खो रहे हैं। व्यापार नौ महीने के लिये बंद कर दिया जाता है, लेकिन हम अब यह और नहीं कर सकते। अगर मैं बेहतर हो सकता हूं, तो कोई भी बेहतर हो सकता है। '' श्री ट्रम्प ने वायरस से संक्रमित लोगों को दिलासा देने के लिये उनके साथ अपना व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किया। श्री ट्रम्प के बाद टाम्प...