संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चुनावी रैली में ट्रम्प और बिडेन ने कोरोना से निपटने पर दिये विरोधाभासी संदेश

वॉशिंगटन, 30 अक्टूबर (शिन्हुआ) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने गुरुवार को फ्लोरिडा में चुनावी रैलियां निकाली, जहां दोनों ने समर्थकों को संबोधित करते हुये कोरोना वायरस महामारी से निपटने पर विरोधाभासी संदेश दिए। श्री ट्रम्प ने फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में ' मेक अमेरिका ग्रेट अगेन ' रैली आयोजित की, जिसमें हजारों समर्थकों की भीड़ शामिल हुयी। टाम्पा की इस रैली में श्री ट्रम्प के साथ पत्नी मेलानिया भी पहुंची। इस दौरान श्री ट्रम्प ने फ्रांस जैसे कुछ यूरोपीय देशों में पुन: शुरू हुये लॉकडाउन का हवाला देते हुये कहा '' महामारी के दोबारा उभरने के बीच अमेरिका व्यावसायिक गतिविधियों को नहीं रोकेगा। वे अपना कारोबार खो रहे हैं, अपनी नौकरियां खो रहे हैं। व्यापार नौ महीने के लिये बंद कर दिया जाता है, लेकिन हम अब यह और नहीं कर सकते। अगर मैं बेहतर हो सकता हूं, तो कोई भी बेहतर हो सकता है। '' श्री ट्रम्प ने वायरस से संक्रमित लोगों को दिलासा देने के लिये उनके साथ अपना व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किया। श्री ट्रम्प के बाद टाम्प...

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने मेडिकल शिक्षा के संबंध में जारी की नयी अधिसूचना

चित्र
नयी दिल्ली 31 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने देश में मेडिकल शिक्षा को अधिक आसान और प्रभावी बनाने की दिशा में पूर्व के नियमों में कई परिवर्तन करते हुए आज नयी अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत अब मेडिकल कॉलेजों में ‘स्किल लैब’ होना आवश्यक है और साथ ही दो नये शैक्षिक विभाग आपातकालीन चिकित्सा सेवा तथा फिजिकल मेडिसिन और पुनर्वास विभाग भी अनिर्वाय कर दिये गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि आज जारी अधिसूचना "वार्षिक एमबीबीएस प्रवेश विनियमन (2020) के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं" ने तत्कालीन भारतीय चिकित्सा परिषद के "मेडिकल कॉलेजों के लिए न्यूनतम मानक आवश्यकताएं, 1999 (50/100/150/200/250 वार्षिक प्रवेश) का स्थान लिया है। यह नयी अधिसूचना उन सभी नये मेडिकल कॉलेजों पर लागू होगी, जिनकी स्थापना का प्रस्ताव है या जो पहले से स्थापित हैं तथा अकादमिक वर्ष 2021-22 से अपनी वार्षिक एमबीबीएस सीट में बढ़ोतरी के इच्छुक हैं। कुछ समय की अवधि के लिए, स्थापित मेडिकल कॉलेज इस अधिसूचना से पहले लागू प्रासंगिक नियमों द्वारा प्रशासित होंगे। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्...

सबूतों के बिना दूसरा विवाह के आरोप में सेवा से बर्खास्तगी गलत: उच्च न्यायालय

लखनऊ,31 अक्टूबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा कि सबूतों के अभाव में महज दूसरा विवाह करने के आरोप में सरकारी कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त किया जाना न्याय की मंशा के विपरीत है। अदालत ने इस विधि व्यवस्था के साथ एक पुलिसकर्मी के बर्खास्तगी आदेश को निरस्त करते हुए उसे सेवा में बहाल किए जाने का आदेश दिया है। गौरतलब है पुलिसकर्मी के खिलाफ एक महिला ने खुद के साथ दूसरी शादी करने और इससे एक बच्चा होने का आरोप लगाया था। पुलिसकर्मी के खिलाफ शुरूआती जांच में महिला के इस आरोप वाले बयान के तहत उसको सेवा से बर्खास्त किया गया था। इसके खिलाफ उसने याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। यह आदेश न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने रायबरेली जिले के बर्खास्त पुलिस हेडकांस्टेबल लीलाधर की याचिका पर दिया। इसमें याची ने रायबरेली के पुलिस अधीक्षक के तीन मई 2018 के उस आदेश को चुनौती दिया था जिसके तहत दूसरा विवाह करने के आरोप में उसे सेवा से बर्खास्त किया गया था। याची ने इस आदेश को सेवा के हित लाभों के साथ निरस्त किए जाने की गुजारिश की थी। याची के खिलाफ शिकायतकर्ता एक ...

गोरखपुर के शाहपुर इलाके से आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले दो गिरफ्तार

लखनऊ,31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र से आईपीएल पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 86 हजार की नकदी आदि बरामद किए। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की गोरखपुर टीम ने सूचना मिलने पर शाहपुर इलाके में 20-20 आईपीएल ट्राफी के सट्टेबाज मोहल्ला गीता प्रेस, शिवपुर निवासी प्रशान्त जायसवाल और मोहनापुर पादरी बाजार निवासी विवेक चौधरी को कल देर रात गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टेबाजी में प्रयुक्त उपकरण ,सट्टेबाजी से प्राप्त 86 हजार रुपये की नकदी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए। उन्होंने बताया कि लोगों को जोड़ कर प्रत्येक आईपीएल मैच में सट्टा बाजी का काम संगठित गिरोह द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डी के शाही के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने रात करीब साढ़े दस बजे शाहपुर इलाके में ईस्टर्नपुर पादरी बाजार मोहल्ले में एक मकान पर छापा मारा और इन लोगों को गिरफ्तार किया। प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ पर प्रशान्त जायसवा...

भाजपा बसपा गठजोड़ का पर्दाफाश करने में सपा सफल: अखिलेश

चित्र
लखनऊ 31 अक्टूबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिये उन्होने राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया था जिसमे उनकी पार्टी पूरी तरह सफल रही है। आचार्य नरेन्द्र देव को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने कहा “ राज्यसभा चुनाव में निर्दल प्रत्याशी को समर्थन करने का मेरा मकसद था कि बसपा और भाजपा के गठजोड़ के छिपे एजेंडे का पर्दाफाश किया जाये जिसमें पूरी सफलता मिली है। ” उन्होने कहा कि वह पहले से कहते आ रहे है कि भाजपा और बसपा एक एजेंडे के तहत उत्तर प्रदेश में काम कर रही है। भाजपा ने जानबूझ कर एक सीट बसपा के लिये छोड़ी थी ताकि मतदान की नौबत न आ सके लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन से मतदान जरूरी हाे रहा था जिसके लिये जानबूझ कर नामांकन में गड़बड़ी कर निर्दलीय का पर्चा निरस्त कराया गया। गौरतलब है कि नौ नवम्बर को राज्यसभा की दस सीटों के लिये होने वाले चुनाव के लिये भाजपा आठ,सपा और बसपा एक एक प्रत्य...

अखबारो की रद्दी से देवी-देवताओ की छोटी मूर्तियों का निर्माण

बस्ती 31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती मे अखबारों की रद्दी से देवी-देवताओ की छोटी मूर्तियो का निर्माण होगा और इसके लिए स्वंय सहायता समूह की महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने शनिवार को यहां कहा कि दीपावली के अवसर पर अखबारों की रद्दी के सहायता से देवी-देवताओं की छोटी मूर्तियों का निर्माण होगा 1 इको फ्रेन्डली बनने वाली इन मूर्तियों से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा। जिले के सदर विकास खंड के वाल्टरगंज में पांच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अखबार की रद्दी से मूर्तियों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 दिवसीय प्रशिक्षण में पुराने अखबारों की तैयार लुग्दी से मूर्तियों व अन्य सजावटी सामान बनाने का तरीका सिखाया जा रहा है। मूर्ति पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ व कम लागत पर तैयार होंगी। इस समय दीपावली को देखते हुए लक्ष्मी-गणेश व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों के निर्माण की कला सिखाई जा रही है। शीघ्र ही बस्ती जिले के बाजारो मे मूर्ति पहुंच जायेगी। सं विनोद वार्ता

अलीगढ़ में फ्रांस के सवाल पर कल हुये प्रदर्शन के बाद पूरे राज्य में अलर्ट

लखनऊ 31 अक्तूबर (वार्ता) फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैंक्रों के इस्लामिक कट्टरपंथ पर की गई टिप्पणी के विरोध में कल देश के कुछ हिस्सों के साथ राज्य के अलीगढ़ में हुये प्रदर्शन के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कल जुलूस निकाला और फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में नारे लगाये । उन्होंने कहा कि अब फ्रांस निर्मित कोई भी सामान नहीं खरीदा जायेगा । फ्रांस में चर्च के बाहर तीन दिन पहले एक इस्लामिक कट्टरपंथी ने एक महिला का गला काट डाला था तथा दो अन्य की चाकू मार कर हत्या कर दी थी । इससे पहले पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून के बारे में लोगों को बताने वाले शिक्षक को मार डाला गया था । उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निदेश दिया है कि जिन जिलों में ऐसे प्रदर्शन की आशंका है वहां पूरी निगरानी रखी जाय तथा किसी भी हालत में प्रदर्शन नहीं होने दिया जाये । पुलिस महानिदेशक हितेष चन्द्र अवस्थी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को उन जिलों में खास ध्यान रखने को कहा गया है जिन जिलों में तीन दिन बाद विधानसभा के उपचुनाव होने है...

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि

चित्र
आज दिनांक 31-10-2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गाेरखपुर में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें दी गई तथा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।

 जन जन का कल्याण करना ही मुख्य उद्देश्य :-प्रह्लाद दामोदर मोदी

चित्र
गोरखपुर, प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर मोदी के छोटे भाई पहलाद दामोदर मोदी आज गोरखपुर पहुंचे ।प्रह्लाद दामोदर मोदी आज गोरखपुर में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार अभियान के तहत आए थे । गोरखपुर में आने के बाद उन्होंने गुरु गोरखनाथ के मंदिर में जाकर मत्था टेका, उनसे आशीर्वाद लिया । उसके पश्चात अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ,वह धर्मशाला स्थित गुरुद्वारे भी गए । प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के दौरान उन्होंने आम जन से अपील करते  हुए कहा कि जब तक सरकार की योजनाओं का ज्ञान अंतिम आदमी तक नहीं होगा, तब तक देश भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं होगा ।सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है ।  सारा संसार आज जिस व्यक्ति को सम्मान दे रहा है, हमारा भी फर्ज है कि हम उसके बताए रास्तों पर चलें ।  प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना की सोच माननीय प्रधानमंत्री की बहुत ही लाभदायक सोच है, इससे आम जनता को बहुत लाभ होगा और आम जनता का लाभ ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है । प्र...

माफ़ियाओं की जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाएगी योगी सरकार

   माफ़ियाओं से खाली कराई जा रही जमीन पर योगी सरकार गरीबों के लिए घर बनाएगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को देवरिया की जनसभा से गरीबों के लिए ये बड़ा ऐलान किया । शनिवार को देवरिया और मल्‍हनी विधान सभा क्षेत्र की जनसभा के मंच से सीएम योगी ने सपा और बसपा पर भी जम कर हमला बोला । योगी ने कहा कि  समाजवादी पार्टी प्रदेश में दंगे और अराजकता कराने के लिए गुंडों की नई श्रृंखला तैयार कर रही है, लेकिन भाजपा की सरकार में ऐसा संभव नहीं है । सीएम ने कहा कि दंगे की साजिश रचने वालों को जेल भेजेंगे। गुंडों और दंगाइयों के लिए उत्‍तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है। योगी ने जनसभा के मंच से लव जेहाद पर भी चेतावनी दी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लव जेहाद नहीं चलने देंगे। लव जेहाद पर सरकार बहुत सख्‍ती करने जा रही है।    सीएम योगी ने कहा कि अवैध तरीके से जुटाई गई माफ़ियाओं की हर संपत्ति सरकार जब्‍त करेगी। व्‍यापारियों और उद्यमियों की जिन जमीनों पर पिछली सरकारों के समर्थन से गुंडों ने कब्‍जा कर लिया था उसे मुक्‍त कराने के बाद व्‍यापारियों,उद्यमियों को वापस किया जाएगा । गुंडों के कब्‍ज...

आयुर्वेदिक सेक्स समस्या की दवाओं के नाम से ऑनलाइन ठगी करने वाला गरोह सक्रिय 

आगरा में आयुर्वेदिक सेक्स समस्या की दवाओं के नाम से ऑनलाइन ठगी करने वाला गरोह सक्रिय  शहर भर में दर्जन भर से अधिक ऑनलाइन साइट के माध्यम से हो रही आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री  शहर , प्रदेश से लेकर भारत वर्ष में कर रहे ऑनलाइन ठगी 100 रुपये की दवा की 1000 से लेकर 2000 रुपये में कर रहे बिक्री  ऑनलाइन दवा की बिक्री में है दर्जन भर से अधिक खामिया  दर्जन भर से अधिक लोगो का गरोह है इस गोरख धंधे में शामिल  आयुर्वेदिक दवाओ में नशीली दवाओं को मिलाकर बनाते है आयुर्वेदिक दवा विभागीय अधिकारियों के आंख में धूल झोंक रहे शातिर अपराधी  छत्ता बाजार , प्रकाश नगर, सुल्तानगंज की पुलिया , में शातिर लोगो का है ठिकाना.

आगरा के अधिवक्ता की हत्या कर शव को इटावा में नहर में फेंका गया…

चित्र
लखनऊ/आगरा।  आगरा से अपहृत अधिवक्ता कपिल पंवार उर्फ यश (45 वर्ष) की इटावा जिले के भरथना में हत्या कर दी गई, उनका शव नहर में 27 अक्तूबर को मिला था। गुरुवार शाम को शिनाख्त होने पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उनका ससुरालीजनों से संपत्ति का विवाद चल रहा था। वह पुलिस इंस्पेक्टर रहीं दिवंगत पत्नी ममता पंवार के नाम दर्ज संपत्ति को अपने नाम करा रहे थे। ससुरालीजन इसका विरोध कर रहे थे। पुलिस को शक है कि उन्होने ही सुपारी किलर से हत्या कराई है। पुलिस ने सास को हिरासत में ले लिया है, कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जीवनी मंडी-जाटनी का बाग निवासी वकील केपी पंवार 26 अक्तूबर को आस्था सिटी कंपाउंड स्थित अपने प्लाट पर गए थे, इसके बाद वे लापता हो गए। उनकी कार भी नहीं मिल रही थी। 72 घंटे में सुराग नहीं मिलने पर गुरुवार को गुमशुदगी को अपहरण की धारा में बदल दिया गया। एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार उनके फोटो आसपास के जिलों में भेजे गए थे। इटावा पुलिस से जानकारी मिली कि एक शव नहर में मिला था। उसका फोटो व्हाट्सएप पर मंगाकर मिलान किया गया तो शव अधिवक्ता केपी पंवार का ही निकला। पुष्टि के लिए उनके...

रिलायंस जियो का तिमाही मुनाफा तीन गुना बढ़ा

चित्र
नयी दिल्ली,30 अक्टूबर (वार्ता) मुकेश अंबानी की देश की दूरसंचार क्षेत्र की अग्रणी रिलायंस जियो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही ने बेहतरीन नतीजे घोषित करते हुए शुद्ध मुनाफे में करीब तीन गुना और आय में 33 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हासिल की है। रिलायंस जियो के शुक्रवार को घोषित नतीजों में जुलाई-सितंबर की तिमाही में 2844 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। कंपनी ने पिछले वर्ष इस तिमाही में 990 करोड़ रुपये का खरा लाभ कमाया था। तिमाही में जियो की परिचालन से आय 33 प्रतिशत बढ़कर 17 हजार 481 करोड़ रुपये हो गई जो पहले समान अवधि में 13,130 करोड़ रुपये थी। तिमाही में जियो प्लेटफार्म्स के लिए 1,52,056 करोड़ इक्विटी बेचकर जुटाये गये। चीन को छोड़कर रिलायंस जियो दुनिया का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसके पास किसी एक देश में 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। तिमाही मे रिलायंस जियो का प्रति व्यक्ति राजस्व यानि एआरपीयू बढ़कर Rs 145.0 प्रति माह हो गया है। पिछली तिमाही में ये Rs 140.3 था। दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का कुल वायरलेस डेटा ट्रैफ़िक डेढ़ प्रतिशत बढ़कर 1,442 करोड़ जीबी हो गया। मिश्रा राम वार्ता

दिवाली के लिए खादी ग्रामोद्योग ने लांच किया मलमल का फेस मास्क

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (वार्ता) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने दिवाली के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले मलमल के सफेद और चमकते लाल रंग में बने दो परतों वाले फेस मास्क को आज लांच किया। इस नये फेस मास्क पर ‘हैप्पी दिवाली’ प्रिंट किया हुआ है। इसकी कीमत 75 रुपये है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी कि इसे फेस मास्क को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मलमल पश्चिम बंगाल के कारीगारों द्वारा तैयार किया हुआ है। यह दिल्ली में खादी के सभी आउटलेट पर उपलब्ध होगा और इसे केवीआईसी के वेब पोर्टल पर भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। आयोग ने बताया कि क्रिसमस और नये साल के अवसर पर भी इसी तरह से विशेष फेस मास्क लांच किये जायेंगे। यह फेस मास्क सफेद मलमल से बना है जिसकी पाइपिंग चमकते लाल रंग की है। यह त्वचा के अनुकूल है और इसे धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। मलमल का बना होने के कारण यह नमी को अंदर बनाये रखेगा जो सर्दियों के मौसम के लिए उपयुक्त है। आयोग ने बताया कि खादी कॉटन से बने दो परतों वाले फेस मास्क और तीन परतों वाले सिल्क मास्क की लोकप्रियता को देखकर उसने दिवाली के अवसर पर...

स्नैपडील का फेस्टिव ई-स्टोर

नयी दिल्ली 30 अक्टूबर (वार्ता) ई कॉमर्स मार्केटप्लेस स्नैपडील ने आज दीवाली पेशकश के तहत कई फेस्टिव थीम वाले ई-स्टोर लॉन्च करने का ऐलान किया। कंपनी के विशेष थीम पर आधारित ये ई स्टोर करवा- चौथ स्टोर से शुरू होंगे, इसके बाद अगले कुछ दिनों में धनतेरस, भैया दूज और लाइटिंग स्टोर शुरू किए जाएंगे। ये ई-स्टोर स्नैपडील के उपभोक्ताओं के लिए वन-स्टॉप शॉप की भूमिका निभाएंगे, जहां उन्हें त्योहारों के जश्न से संबंधित सभी सामान मिलेगा। इन ई-स्टोरों में विभिन्न कीमतों पर उत्पादों की रेंज उपलब्ध होगी। जहां उपभोक्ता मोलभाव की चिंता किए बिना अपनी पसंद और बचत का ध्यान रखते हुए खरीददारी कर सकते हैं। पिछले सालों के दौरान त्योहारों के सीज़न में गैर-महानगरों और छोटे शहरों में बिक्री बहुत अधिक बढ़ी है और इस साल ये रूझान और भी तेज हो गए हैं। फेस्टिव सेल ऑर्डर की बात करें तो इस बार स्नैपडील के 90 फीसदी ऑर्डर गैर-महानगरों से ही आए हैं। हर 10 में से 4 ऑर्डर नए उपयोगकर्ताओं द्वारा किए गए हैं। फेस्टिव ई-स्टोर के लॉन्च पर बात करते हुए स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘घर बैठे आराम और सुरक्षा के साथ खरीददारी करते हुए, उपभेा...

नकवी ने महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण किया

चित्र
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती को पुण्यतिथि पर स्मरण किया और श्रद्धांजलि दी। श्री नकवी ने ट्वीट किया, “महान चिन्तक, समाज सुधारक, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन।” स्वामी दयानंद सरस्वती की 30 अक्टूबर 1883 को अजमेर में हत्या कर दी गई थी। उन्होंने वेदों के प्रचार और आर्यावर्त को स्वंत्रता दिलाने के लिए मुम्बई में आर्यसमाज की स्थापना की थी। मिश्रा, उप्रेती वार्ता

विंध्यवासिनी मंदिर परिक्रमा मार्ग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

लखनऊ 30 अक्टूबर,(वार्ता) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मीरजापुर में विन्ध्यवासिनी मन्दिर (काॅरीडोर) परिक्रमा मार्ग बनाये जाने के लिये परियोजना के क्रियान्वयन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में शुक्रवार को परियोजना की अग्रेत्तर कार्यवाही के लिये निर्णय लिए जाने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। मीरजापुर स्थित आदि शक्ति माँ विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर आस्था का केन्द्र है। विन्ध्याचल स्थित मुख्य मन्दिर माँ विन्ध्यवासिनी धाम के चारों तरफ परम्परागत तौर पर श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा की जाती है लेकिन मन्दिर परिसर में परिक्रमा मार्ग सीमित एवं संकरा होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। उन्होने बताया कि विन्ध्यवासिनी मन्दिर (काॅरीडोर) परिक्रमा मार्ग बन जाने से पर्यटक सुविधाओं में वृद्धि होगी तथा दुर्घटना की सम्भावना कम की जा सकेगी। विन्ध्यवासिनी मन्दिर काॅरीडोर बनाए जाने के लिये विन्ध्यवासिनी मन्दिर के आस-पास चारों ओर 50 फीट चौड़ाई वाला परिक्रमा पथ बनाया जाएगा। प्रवक्ता ने बताय...

कृषि भूमि के ‘औद्योगिक’ इस्तेमाल के लिये परिवर्तन शुल्क अब 20 फीसदी

लखनऊ 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘कृषि’ भू-उपयोग की भूमि को ‘औद्योगिक’ भू-उपयोग में परिवर्तन के लिये शुल्क की दर को 35 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किये जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क का निर्धारण, उद्ग्रहण एवं संग्रहण) नियमावली-2014 में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय आदेश जारी होने के बाद ‘तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क में कमी होेने से उद्यमी औद्योगिक विकास के लिये प्रोत्साहित होंगे। औद्योगिक समूह प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए आकर्षित होंगे। परिणाम स्वरूप में प्रदेश में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से सम्बन्धित क्षेत्र में राजगोर के अवसरों में भी वृद्धि होगी। प्रदीप वार्ता

दुधवा टाईगर रिजर्व एवं पीलीभीत टाईगर रिजर्व खोले जायेंगे एक नवम्बर से

लखनऊ 30 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने दुधवा टाईगर रिजर्व एवं पीलीभीत टाईगर रिजर्व को एक से नवम्बर से आम जनता के लिये खोले जाने का निर्णय लिया है। मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य में स्थित टाइगर रिजर्व से आमजनता को जोड़ने एवं प्रकृति की व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नवम्बर से पर्यटन सत्र-2020 शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान दुधवा टाईगर रिजर्व एवं पीलीभीत टाईगर रिजर्व में अपराह्न 12 बजे से एक बजे के मध्य पर्यटन सत्र-2020 का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। श्री कुमार ने बताया कि दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पूर्व में पर्यटन सत्र 15 नवम्बर से आरम्भ हुआ करता था। लोगों के सुझाव मिले कि अन्य प्रदेशों में टाइगर रिजर्व 15 अक्टूबर से खोल दिये जाते है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्वो को भी खोला जाये। प्रदेश सरकार द्वारा दुधवा व पीलीभीत टाइगर रिजर्व को एक नवम्बर से पर्यटकों के भ्रमण के लिये खोले जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि ईको पर्यटन से जुड़ने वाले लोगों की तादाद ...

योगी मंत्रिपरिषद ने दी शीरा नीति को मंजूरी

लखनऊ 30 अक्टूबर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें एवं उनकी आसवनियों द्वारा एथनाॅल, देशी मदिरा आसवनियों एवं शीरे पर आधारित इकाइयों को निर्बाध रूप से शीरा उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये मंत्रिपरिषद ने शीरा नीति 2020-21 को अनुमोदित किया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि एथनाॅल एवं शीरा बिक्री से प्राप्त आय से गन्ना किसानों के भुगतान के लिये टैगिंग किया गया है। प्रदेश में बी-हैवी शीरा से एथनाॅल उत्पादन प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश में शीरा वर्ष 2018-19 में मात्र 2 चीनी मिलें बी-हैवी शीरे का उत्पादन किया गया। शीरे द्वारा 2019-20 में 26 चीनी मिलें बी-हैवी शीरे का उत्पादन किया गया एवं बी-हैवी शीरे का उत्पादन में लगभग 10 गुना वृद्धि हुई है। शीरे द्वारा 2020-21 में 60 चीनी मिलों द्वारा बी-हैवी शीरे का उत्पादन किया जाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार केन जूस से एथनाॅल को भी प्रोत्साहित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि शीरा वर्ष 2020-21 में शीरे के अनुमानित उत्पादन 533.50 लाख कुण्टल के सापेक्ष देशी मदिरा हेतु आरक्षित शीरे की आवश्यकता 96.77 लाख कुन्तल आंकलित होती है। इसल...

आतंकी जहनियत रखने वाले कट्टरपंथी गर्दन काटने की धमकी देते हैं: रिजवी

चित्र
लखनऊ 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया भर में आतंकी जहनियत रखने वाले कट्टरपंथी मुसलमान गर्दन काटने की धमकी देते है जिसकी इस्लाम इजाजत नहीं देता। श्री रिजवी ने यहां जारी वीडिया संदेश में कहा “ पूरी दुनिया में आतंकी जहनियत रखने वाले कट्टरपंथी मुसलमानो की मानसिकता एक जैसी है चाहे वो फ्रांस हो या हिन्दुस्तान। फ्रांस में एक स्टूडेंट ने अपने प्रोफेसर की गर्दन इसलिये काट दी क्योंकि प्रोफेसर द्वारा दर्शाया गया पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून उसे पसंद नहीं आया था। हम हिन्दुस्तान मे कट्टरपंथी मुसलमानो को सही रास्ते में चलने की बात करते है जो भारतीय मुसलमानो को समझ में नहीं आती। ”उन्होने कहा “ इसलिये वे हमारी गर्दन काटने के लिये फोन करते है और धमकियां देते हैं। फतवे जारी करते है और इनाम की घोषणा करते है। ये फतवे,ये इनामात उस गलत कट्टरपंथी इस्लाम को दर्शाता है जो उसे फालो कर रहे है। वास्तविक इस्लाम में इस तरह की जालिमाना बातों की कोई इजाजत नहीं है। ” इससे पहले श्री रिजवी ने राजस्थान से आये एक व्हाट्सएप काल का जिक्र किया जिस...

देश के प्रमुख आर्थिक केन्द्र के तौर पर उभरा यूपी

चित्र
लखनऊ 30 अक्टूबर (वार्ता) कोविड-19 के बाद उत्तर प्रदेश तेजी से भारत के प्रमुख आर्थिक केन्द्र के रूप में उभर रहा है। आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि निवेशकों की सुविधा के लिये राज्य सरकार ने 52 प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं का सरलीकरण किया जबकि कोविड-19 कालखण्ड के बाद के परिदृश्य में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से सरकार ने अनेक निवेशोन्मुख नीतियाें की घोषणा की हैं। सरकार द्वारा किए गए नीतिगत् सुधारों के सकारात्मक परिणाम मिलने प्रारम्भ हो गए हैं। भूमि आवंटन से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुधारों के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश में बड़ी निवेश परियोजनाओं हेतु द्वार खुल गए हैं। उन्होने बताया कि पिछले छह महीने में उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास प्राधिकरणों द्वारा 6,700 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के लिए 326 भूखंडों का आवंटन किया गया। मेक-इन-यूपी को प्रोत्साहित करने के लिए एक्सप्रेसवेज़ के किनारे कई औद्योगिक पार्कों के विकास की योजना है। कोविड-19 के बाद 14,900 करोड़ रुपये के निवेश-प्रस्तावों को वास्तविक परियोजनाओं में परिवर्तित कर उत्तर प्रदेश सरकार अब तक 43 प्रतिशत हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों (एमओ...

देवरिया में भाजपा समेत सभी दलों ने प्रचार में झोकी अपनी ताकत

चित्र
देवरिया, 30 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव में भाजपा समेत अन्य दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोकते हुए मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। देवरिया सदर विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या करीब तीन लाख 34 हजार 177 है। जिसमें करीब सबसे ज्यादा तीस फीसदी ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या मानी जा रही है।देवरिया सदर सीट से विधायक रहे जन्मेजय सिंह के दिवंगत होने के बाद यहां हो रहे उपचुनाव में प्रमुख दलों ने यहां चार ब्राह्मण उम्मीदवारों को यहां से मैदान में उतारने से यहां की चुनावी लड़ाई रोचक होती जा रही है। यहां अंतिम बार ब्राह्मण विधायक के रूप में जनता दल से राम छबीला मिश्र 1991 में विधायक रहे थे।भाजपा ने यहां से अपने प्रत्याशी सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सत्य प्रकाश मणि के समर्थन में भाजपा के उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य, डा.दिनेश शर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत तमाम प्रदेश के मंत्री चुनाव प्रचार कर चुके हैं। यहां पार्टी उम्मीदवार के प्रचार के लिये बेसिक शिक्षा मंत्री सत...

शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज, 30 अक्टूबर (वार्ता) शरद पूर्णिमा के अवसर पर पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिल स्वरूप में प्रवाहित सरस्वती के त्रिवेणी में शुक्रवार को सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। वैश्विक महामारी के कारण हालांकि दूर दराज से श्रद्धालुओं का बडा जत्था स्नान करने नहीं पहुच सका लेकिन आसपास के रहने वाले श्रद्धालुओं ने संगम सहित गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा किया। शरद पूर्णिमा पर संगम में स्नान करना बेहद पवित्र माना जाता है। दारागंज क्षेत्र के रहने वाले राधाकांत मिश्र और उनकी पत्नी सरोजा देवी ने बताया कि हर साल शरद पूर्णिमा पर संगम के साथ अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में दूर दराज से आकर श्रद्धालु स्नान करते थे। लेकिन कोरोना के डर ने लोगों को तीज ,त्यौहार और पवित्र स्नान पर एक साथ जुड़ने पर रोक लगा दिया। श्री राधाकांत ने बताया शरद पूर्णिमा पर संगम में स्नान करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। स्नान करने के बाद दान करने से आज विशेष फल मिलता है। धर्मावलंबी गंगा, यमुना एवं सरस्वती के संगम के पावन जल में डुबकी लगाने के लिए दूर....

फिल्मों और टीवी सीरियल में एक्टिंग नहीं कर पाएंगे सरकारी कर्मचारी

कर्नाटक सरकार के नए नियमों के मुताबिक, सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति एक्टिंग नहीं कर पाएगा. राज्य सरकार ने यह जानकारी मंगलवार को प्रकाशित हुए नए कर्नाटक राज्य सिविल सर्विसेज (आचरण) नियम, 2020 में दी है. फिलहाल सरकार ने इसमें सुझाव और आपत्तियों के लिए 15 दिनों का समय दिया है. कर्नाटक राज्य सिविल सर्विसेज (आचरण) नियम, 2020 का ड्राफ्ट मंगलवार को प्रकाशित हुआ, जिसमें कर्नाटक की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नियम बनाए हैं. कर्नाटक सरकार ने फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों में सरकारी अधिकारियों के एक्टिंग करने पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया है. इसे अंतिम रूप देते ही यह तुरंत प्रभाव में आ जाएगा. ड्राफ्ट नियम में कई विशेषताएं हैं. इसमें एक शीर्षक प्रेस, रेडियो या टेलीविजन, परफॉर्मिंग आर्ट्स या किसी भी तरह के मास मीडिया में हिस्सा लेने या पुस्तकों, लेखों आदि के प्रकाशन से जुड़ा हुआ है. नियम में कहा गया है, कोई भी सरकारी कर्मचारी फिल्मों और टेलीविजन सीरियल में काम नहीं करेगा या सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर इससे जुड़ी किसी भी गतिविधि से खुद को नहीं जोड़ेगा.

मोदी सरकार ने लिए ये तीन बड़े फैसले, आपके जीवन पर होगा सीधा असर

चित्र
एथेनॉल की कीमतों में हुई वृद्धि : कैबिनेट और CCEA की बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव को मानते हुए एथेनॉल की कीमतों में 5 से 8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. शुगर से बनने वाले एथेनॉल की कीमत 62.65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. बी हैवी की कीमत 57.61 रुपये और सी हैवी की कीमत 45.69 प्रति लीटर कर दी गई है. इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा. क्योंकि एथेनॉल के महंगा होने से शुगर मिल मालिकों के पास अतिरिक्त पैसा आएगा और वह गन्ना किसानों का ज्यादा से ज्यादा भुगतान कर सकेंगे. एथेनॉल की कीमतों में वृद्धि से आम आदमी पर बढ़ेगा बोझ : एथेनॉल के महंगा हो जाने से पेट्रोल की कीमतों में भी तेजी आएगी. दरअसल देश में प्रदूषण कम करने के लिए पेट्रोल में एथेनॉल का मिश्रण किया जाता है. ऐसे में एथेनॉल के दामों में वृद्धि होने से पेट्रोल भी महंगा हो जाएगा. जिसका सीधा असर आम आमदमी की जेब पर पड़ेगा. वहीं सरकार को उम्मीद है कि 2021 नवंबर तक एथेनॉल का उत्पादन दोगुना हो जाएगा. जूट पैकेजिंग को लेकर बड़ा ऐलान : केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को जूट के बैग को बढ़ावा देने के लिए खाद्यान के सामान की जूट के बैग में पैकिंग की...

राेग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक उत्पाद ‘हल्दीवीटा’ लाँच

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (वार्ता) सेहत के लिए हल्दी बहुत ही गुणकारी पदार्थ है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में यह रामबाण का काम करता है। घरों में आसानी से उपलब्ध होने के बावजूद बड़ी संख्या लोग यह नहीं जानते कि हल्दी का सही उपयोग कैसे करें और इसके क्या फायदे हैं। हल्दी के उपयोग को लोकप्रिय बनाने के लिए युवा उद्यमी एवं हल्टीवीटा डॉटकॉम के संस्थापकों समीर गुप्ता और अंकित खंडूरी ने ‘हल्दीवीटा’ उत्पाद लॉंच किया है। आयुर्वेदिक फार्मूले से तैयार किए गए इस उत्पाद के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो शरीर की वायरस के संक्रमण से सुरक्षा करती है। अपने उद्यम हल्दीवीटा के बारे में समीर गुप्ता ने आज कहा कि इसे तैयार करने से पूर्व उन्होंने दो साल तक गहन शोध किया। हल्दीवीटा प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बना उत्पाद है। इसमें रंग, गंध या संरक्षित करने के लिए किसी अन्य तत्व का उपयोग नहीं किया गया है। हल्दीवीटा में विशिष्ट श्रेणी की हल्दी ‘सुरवर्णा’ का इस्तेमाल किया गया है। यह हल्दी हिमालय के दुर्गम क्षेत्र बदरीनाथ के पास उगाई जाती है। इसको तैयार होने में 16 से 18 माह का समय लगता है। इस कारण इसे ब...

देश में 30 जगहों पर हो रहा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण: हर्षवर्धन

चित्र
नयी दिल्ली ,29 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि दुनियाभर में वैज्ञानिक पूरी लगन से कोरोना वैक्सीन विकसित करने में जुटे हैं और देशभर में 30 जगहों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है। डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि दुनियाभर में 200 जगहों पर वैक्सीन का परीक्षण हो रहा है और भारत में 30 जगहों पर परीक्षण हो रहा है। दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन के नौ कैंडिडेट परीक्षण के उन्नत चरणों में हैं, जिनमें से तीन वैक्सीन का परीक्षण उन्नत चरणों में है। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि अगले साल के शुरुआती माह में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी। केंद्रीय मंत्री ने आज शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के समिति अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा ,“ हमने कोरोना की चुनौती को अवसरों में बदला है और स्वास्थ्य ढांचे का अभूतपूर्व विस्तार किया है। देश में प्रयोगशाला की संख्या एक से बढ़कर अब 2,000 से ज्यादा हो गई है। प्रतिदिन 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। हमने कोविड विशेष अस्पताल, कोविड विशेष स्वास्थ्य केन्द्र और कोविड केयर सेंटर स्थापित किए। इसके अलाव...

खाद्यान्नों की पैकेजिंग अब शत प्रतिशत जूट की बोरी में

चित्र
नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (वार्ता) सरकार ने जूट की खेती को बढावा देने के लिए खाद्यान्नों के पैकेजिंग में शत प्रतिशत जूट की बोरी तथा कम से कम 20 प्रतिशत चीनी के लिए जूट बोरी का उपयोग करने का निर्णय लिया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की गुरुवार को यहां हुयी बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी । सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बैठक की जानकारी देते हुये बताया कि सरकार के इस निर्णय से जूट की खेती को बढावा मिलने के साथ ही मजदूरों को रोजगार मिलेगा । पश्चिम बंगाल , ओडिशा , असम , मेघालय , त्रिपुरा आदि राज्यों में बड़े पैमाने पर किसान जूट की खेती करते हैं । जूट उद्योग में चार लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार मिलता है । श्री जावड़ेकर ने कहा कि जूट की उत्पादकता और गुणवत्ता में वृद्धि के लिए एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसके तहत किसानों के प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय प्रति हेक्टेयर दस हजार रुपये बढेगी । बंगलादेश से आने वाले जूट पर शुल्क बढाया गया है । अरुण सत्या वार्ता

हार की आशंका से भाजपा डरा रही है मतदाताओं को : सपा

चित्र
लखनऊ 29 अक्टूबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरूवार को कहा कि विधानसभा उपचुनावों में हार की आशंका के चलते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता का दुरूपयोग और मतदाताओं को भयभीत करने का हथकंडा अपनाने लगी है। पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कहीं मतदाताओं और सपा कार्यकर्ताओं को लाल कार्ड जारी हो रहा है तो कहीं प्रधान और कोटेदारों को पुलिस के द्वारा धमकाया जा रहा है। देवरिया सदर में नियुक्त प्राथमिक अध्यापकों पर बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर अनैतिक दबाव बनाये जाने की सूचनाएं हैं। शिक्षकों को भाजपा का समर्थन करने के लिए कहा जा रहा है।जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे मतदान केन्द्र हैं जहां पिछले चुनावों में हिंसा और बूथ कैप्चरिंग हुई थी। यहां गरीब एवं कमजोर भाजपा सरकार के मतदाताओं को धमकियां दी जा रही हैं। भाजपा सरकार के तमाम मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं और मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में समर्थन के लिए हर तरह से आतंकित किया जा रहा है। इसलिए निर्वाचन आयेाग को इन शिकायतों का संज्ञान लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्र...

फतवों से नहीं, संविधान से चलेगा देश: योगी

चित्र
लखनऊ 29 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कट्टरपंथियों के खिलाफ सीधा हमला बोलते हुये गुरुवार को कहा कि देश फतवे के अनुसार नहीं बल्कि संविधान के अनुसार चलेगा। बिहार के वैशाली में आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि किसी कठमुल्ले के कहने पर फतवा जारी करवा तीन तलाक जैसी कुप्रथा का समर्थन कांग्रेस और राजद के लोग करते थे। फतवा जारी करवाने के लिए कठमुल्लों के पास नाक रगड़ने जाते थे कांग्रेस और राजद के लोग। अब समय बदल गया है। योगी ने भीड़ से भी पूछा “आप बताइये ये देश फतवों से चलेगा या संविधान से।” सिवान, वैशाली और मधुबनी के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने पहुँचे श्री योगी ने कहा कांग्रेस और राजद फिर से जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं। बिहार अपने युवाओं की ऊर्जा और नौजवानों की प्रतिभा के लिये जाना जाता है। भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 को सदैव के लिये समाप्त कर दिया गया है और अब इस देश की धरती से नक्सलवाद को उखाड़ के फेंक देगी। कांग्रेस, राजद और उसके सहयोगी दलों पर बरसते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग नहीं चाहते ...

बिजली बिलों का भुगतान न कर पाने वाले किसानों को मिलेगी छूट

चित्र
लखनऊ, 29 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि “किसान आसान किश्त योजना’’ के तहत बिजली बिलों का भुगतान न कर पाने वाले किसानों को छूट मिलेगी। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरूवार को यहां कहा है कि किसान आसान किश्त योजना’ के तहत किन्हीं कारणों से देय किश्तों का भुगतान न कर पाने के कारण डिफॉल्ट हो गए हैं किसानों को नियमित भुगतान करने के लिये प्रेरित कर अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाने के मद्देनजर क्षेत्रीय अधिकारियों को बिल रिवीजन के माध्यम से छूट प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाय। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम0 देवराज द्वारा प्रदेश के सभी वितरण निगमो एवं केस्को के प्रबंध निदेशक को इस संदर्भ में जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि ‘किसान आसान किश्त योजना’ में ऐसे पंजीकृत विद्युत उपभोक्ता, जो किश्त जमा न कर पाने के कारण डिफाल्ट कर गए हैं फिर भी किश्त अवधि (छह माह) में 31 जनवरी 2020 के मूल बकाये एवं इसके पश्चात के माह के सभी मासिक बिल का सरचार्ज सहित पूर्ण भुगतान कर देते हैं तो उन्हें 31 जनवरी तक के बकाये पर लगने वाले सरचार्ज की छूट प्रदान की...

कुशीनगर में अपना घर खुद ही बनाएंगे लाभार्थी : मिलेगी 90 दिन की मजदूरी

कुशीनगर 29 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के लाभार्थियों के लिए इस बार एक नई व्यवस्था लागू की गई है जिसमें लाभार्थी वहीं हैं जो मनरेगा के पंजीकृत मजदूर हैं।नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक लाभार्थी को अपना घर बनाने के लिए 90 दिन की मजदूरी भी मिलेगी। इससे लाभार्थी को बजट के अतिरिक्त 18 हजार रुपये मिलेंगे।ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए लाभार्थी को एक लाख 20 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त में 40 हजार रुपये मिलता है। नींव तक काम पूरा होने के बाद दूसरी किस्त 70 हजार रुपये की मिलती है। छत पड़ जाने पर तीसरी किस्त के रूप में 10 हजार रुपये मिलते हैं जिससे मकान की सफाई व रंगाई-पुताई का कार्य कराना होता है। लाभार्थी इस बजट को कम बताते हुए अतिरिक्त धन की मांग कर रहे थे। क्षेत्र पंचायतों की बैठक में भी कई बार यह मामला उठ चुका है कि इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में तो ढाई लाख रुपये मिलते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में लाभार्थी को 1.20 लाख रुपये ही दिए जाते हैं।इस साल प्रधानमंत्री ...

सरकार का बड़ा फैसला, प्याज के बीज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

भारत सरकार ने गुरुवार को प्याज के बीज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि यह यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बता दें कि देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं और विपक्षी दल इसे लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्याज के निर्यात पर भारत सरकार पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है।  केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार रात को कहा था कि प्याज की बढ़ती महंगाई से ग्राहकों को निजात दिलाने के लिए सरकार एक लाख टन का बफर स्टॉक जारी करने के साथ अलग-अलग कदम उठा रही है। तोमर ने कहा था कि प्याज के दाम बढ़ने का मामला सरकार के संज्ञान में है। हमने समय से पहले ही देश से प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है, जबकि इसके आयात के रास्ते खोल दिए गए हैं।

मायावती ने BSP के 7 बागी विधायकों को निकाला, बोलीं सपा को हराने के लिए BJP के साथ जाने को तैयार

चित्र
अपनी पार्टी में मचे बवाल के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले बगावत करने वाले 7 विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यही नहीं, मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को हराने के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट कर सकती है। सातों विधायकों पर आरोप था कि वे अखिलेश यादव की पार्टी के साथ मिलकर बसपा को तोड़ना चाहते हैं। इस संबंध में मायावती ने विधायक दल के नेता लालजी वर्मा से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को यह कार्रवाई की गई।मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ बसपा का गठबंठन एक गलत फैसला था। उन्होंने यह भी कहा कि 1995 गेस्ट हाउस कांड का मुकदमा वापस लेना भी गलती थी। बकौल मायावती, सभी सात विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। उनकी सदस्यता रद्द की जाएगी। जिन बागी विधायकों को कार्रवाई की गई है, उनके नाम हैं असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिध...

बाल बाल बचे भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी

चित्र
पटना भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी गुरुवार को एक चुनावी रैली के लिए बेतिया जा रहे थे। 40 मिनट तक उनका हैलीकॉप्टर हवा में चक्कर काटता रहा। यह बेतिया में लैंड नहीं हो सका और फिर पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी सुबह करीब 10 बजे पटना से रवाना हुए थे। लेकिन, एटीसी से संपर्क नहीं होने की वजह से बेतिया में उनका हैलीकॉप्टर नहीं उतर सका। इसके बाद मनोज तिवारी का हैलीकॉप्टर 40 मिनट तक पटना के आसमान में चक्कर काटता रहा। बाद में पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

मुर्गों की अवैध लड़ाई पर छापा मारने गए पुलिस ऑफिसर को ही मुर्गे ने मार डाला

चित्र
मनीला/नई दिल्ली | फिलीपिंस में मुर्गों की अवैध लड़ाई में छापा मारने वाले पुलिस ऑफिसर की मुर्गे के हमले में मौत हो गई। दरअसल, मुर्गे के पैर ब्लेड से कवर थे और हमले में पुलिस ऑफिसर के पैर की धमनी (आर्टरी) कट गई थी। इससे पुलिस ऑफिसर लेफ्टिनेंट क्रिस्टीचन बोलोक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोलोक वहां पर अवैध रूप से होने वाली मुर्गों की लड़ाई (कॉक फाइटिंग) के बारे में सुबूत जुटाने के लिए गए थे।राज्य के पुलिस चीफ कर्नल अर्नेल ने कहा कि उत्तरी समर एरिया में हुई यह घटना हुई। इसमें पुलिस ऑफिसर के बाईं जांघ की आर्टरी में मुर्गे के पैर में लगा ब्लेड फॉर्क फंस गया और उसे काट दिया। इसके चलते पुलिसकर्मी के पैर से काफी खून बह गया और उसकी मौत हो गई। फिलीपिंस में मुर्गों की लड़ाई को `तुपादा` कहा जाता है और यह काफी पॉपुलर है। लोग इस पर पैसा लगाते हैं।  मुर्गों के पैर में लगाते हैं ब्लेड फॉर्क  मुर्गों की लड़ाई में मुर्गों के पैर में ब्लेड फॉर्क लगाया जाता है जिसे गफ कहते हैं। इस लड़ाई में अक्सर एक मुर्गा मारा जाता है। फिलीपिंस में कोरोना वायरस फैलने के बाद खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर...

लखनऊ में माफियाओं की नाक में नकेल डालने वाले बृजलाल होंगे संसद के ऊपरी सदन के सदस्य…

चित्र
लखनऊ प्रदेश के सिद्धार्थनगर में जन्मे बृजलाल अब संसद के ऊपरी सदन के सदस्य होंगे। 1977 बैच के आईपीएस बृजलल 2007 में पहले प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था) बने थे, फिर 2011 में प्रदेश के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) बने। 2011 में तत्कालीन सरकार ने दो वरिष्ठ पुलिस अफसरों पर वरीयता देकर‌ उन्हे उत्तर प्रदेश पुलिस का डीजीपी बनाया था। मार्च 2012 में प्रदेश में सरकार बदल गई पर अखिलेश यादव ने बृजलाल को पद पर बहाल नहीं किया।रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी बृजलाल 2015 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। साल 2018 में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बृजलाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया था।बृजलाल को सख्त प्रशासनिक अधिकारी माना जाता था। उन्होने राज्य में माफियाओं और डकैतों के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए। बृजलाल ने खुद कई मुठभेड़ों का नेतृत्व भी किया। उनके सेवाकाल में अनेक अधिक अपराधी और आतंकवादी मारे गए। बृजलाल राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। राजधानी लखनऊ में 1984 में एसपी सिटी (पुलिस अधीक्ष...

सूरजकुण्ड चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में शेरनी दस्ता को मिली सफलता

गोरखपुर-- एसएसपी जोगिंदर कुमार के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी मनोज कुमार राय के निर्देश और सूरजकुण्ड चौकी प्रभारी के नेतृत्व में शेरनी दस्ता को क्षेत्र में लगातार सक्रिय किया जा रहा है आज उसी का नतीजा रहा कि शेरनी दस्ता ने रास्ते मे जा रहे शराब तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हसिल किया है। शेरनी दस्ता की महिला कांस्टेबल नेहा सिंह और पूजा गौतम ने अपने साहस का परिचय देते हुए सूरजकुण्ड क्षेत्र से मोटरसायकिल से जा रहे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया इनके कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और एक मोटरसाइकिल।

गुडइयर टायर उतरी इंजन ऑयल बाजार में

नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (वार्ता) टायर और रबड़ कंपनी गुडइयर टायर एंड रबर कंपनी ने एश्योरेंस इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर इंजन ऑयल बाजार में प्रवेश करते हुये भारतीय बाजार में नये इंजन ऑयल लाँच किये हैं। एश्योरेंस इंटरनेशनल लिमिटेड - गुडइयर ल्यूब्रीकेंट्स के भारत में सेल्स, मार्केटिंग और ऑपरेशन्स प्रमुख संजय शर्मा ने आज यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि दोनों कंपनियों के बीच हुई लाइसेंसी सहभागिता के तहत बाजार में सभी प्रकार के ल्यूब्रीकेंट उपलब्ध होंगे, जिसमें ग्रीस, ब्रेक फ्लुइड, ट्रांसमिशन ऑयल, ट्रैक्टर ऑयल, डीजल एग्जॉस्ट फ्लुइड, गियर ऑयल और हाइड्रोलिक ऑयल शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित उनका उत्पाद उच्चस्तरीय परीक्षणों के मानदंडों को पार करके बाजार तक पहुंच रहा है, जिससे लोगों का भरोसा कंपनी के साथ और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि गुडइयर उत्साही लोगों का ब्रांड है, जो हमेशा नए अवसरों पर विश्वास करते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं। कंपनी हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाले नवनिर्मित उत्पादों को लाती है। ऐसा करने से कंपनी को उपभोक्ताओं के लिए...

गोरखपुर एयरपोर्ट के लिये जल्द हो जमीन का इंतज़ाम: योगी

चित्र
गोरखपुर, 28 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिये ताकि विकास कार्यों को मुकम्मल एयर कनेक्टिविटी का लाभ पूर्वांचल को मिल सके। ज्ञातव्य है कि अभी गोरखपुर का सिविल एयरपोर्ट वायुसेना की जमीन में है। सरकार की योजना इसे अन्यत्र कर विस्तारित करने की है।श्री योगी ने बुधवा को सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए निर्माण एवं विकास कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री योगी ने जंगल कौड़िया से मोहद्दीपुर फोरलेन, सोनौली नौतनवां, गोरखपुर-देवरिया फोरलेन गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग की निर्माण की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया।उन्होंने गोरखपुर देवरिया मार्ग को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने जल निगम के द्वारा कराये जा रहे सिवरेज कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और कहा कि श्रमिको की संख्या बढ़ाकर कार्य समय से पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण का जो भी मुआवजा अवशेष है उसे शीघ्रता स...

देवरिया विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिये 15 टेबुल लगेंगे

देवरिया 28 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया विधानसभा के उपचुनाव के मतगणना के लिये 15 टेबुल लगाये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने यहां बुधवार को कहा कि देवरिया विधानसभा उप निर्वाचन के तहत मतदान 3 नवंबर होगा। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम मशीन शहर में स्थित महाराजा अग्रसेन कालेज इंटर कालेज बने स्ट्रांग रूप रखी जायेगी। मतगणना इसी विद्यालय के हाल नम्बर 1 व 2 में होगी। मतगणना के लिये 15 टेबुल लगाये जायेंगे। श्री किशोर ने कहा कि सभी प्रत्याशियों व निर्वाचन अभिकर्ता 3 नवंबर को स्ट्रान्ग रुम के सीलिंग के समय उपस्थित रहकर अपनी पहचान के लिये स्ट्रान्ग रुम के दरवाजे अथवा खिडकियों पर अपनी सील लगा सकते है तथा मतगणना होने तक मतदान मशीनों के रखे जाने वाले स्थान की निगरानी के लिये अभिकर्ता तैनात कर सकते है। अभिकर्ताओं को स्ट्रान्ग रुम के सबसे बाहर की परिधि के बाहर रहने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि यदि अभिकर्ताओं को स्ट्रान्ग रुम सीधे दृश्य न हो सके तो सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी और मानिटर पर अभिकर्ता स्ट्रान्ग रुम देख सकते है। अभिकर्ताओं को नियमित अन्तराल पर आन...

योगी ने किया नीट परीक्षा की मेधावी का सम्मान

चित्र
लखनऊ 28 अक्टूबर (वार्ता) नीट परीक्षा में पूर्णांक हासिल कर देश में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली कुशीनगर की मेधावी छात्रा आकांक्षा सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।आकांक्षा और उसका परिवार बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मेहमान बन कर पहुंचा था। श्री योगी ने उत्तर प्रदेश का नाम देश में राेशन करने वाली छात्रा, उसके माता पिता और छोटे भाई का इस्तकबाल गर्मजोशी से किया। उन्होने आकांक्षा और उनके छोटे भाई अमृतांश को टैबलेट तथा माता-पिता को शॉल देकर सम्मानित किया।उन्होने घोषणा की प्रदेश सरकार आकांक्षा की एमबीबीएस की पढ़ाई का पूरा खर्च उठायेगी और छात्रा के गांव को जोड़ने वाली सड़क का नाम उसके नाम पर होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि अति पिछड़े जिले से होने के बावजूद आकांक्षा ने सफलता का जो कीर्तिमान रचा है, वह उनकी मेहनत, लगन और जुनून का सबूत है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिये प्रेरणा का श्रोत है। बहू-बेटियों के सम्मान, सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए सरकार की मिशन शक्ति योजना का आकांक्षा रोल माडल है।श्री योगी ...

कुशीनगर में तीन और थाने खोलने का प्रस्ताव

कुशीनगर, 28 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला प्रशासन ने शासन को तीन नए थाने खोलने का प्रस्ताव भेजा है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने समउर बाजार, डिबनी बंजरवा तथा जिला मुख्यालय रवीन्द्र नगर पर नये थाने खोलने का प्रस्ताव भेजा है। इन जगहों पर सरकारी भूमि पर पुलिस चौकियां मौजूद हैं, इसलिए जमीन की भी कोई समस्या नहीं है। उम्मीद है कि अगली कैबिनेट की बैठक में शासन की मंजूरी मिल जाएगी। जिले में 18 की जगह 21 थाने हो जाएंगे। गौरतलब है कि बिहार बार्डर स्थित समउर बाजार में अभी पटहेरवा थाने की पुलिस चौकी है। पटहेरवा थाने पर 172 राजस्व गांवों की सुरक्षा का जिम्मा है। डिबनी बंजरवा में तरया सुजान थाने की पुलिस चौकी है। तरया सुजान थाने पर 111 राजस्व गांवों की सुरक्षा की जिम्मा है। डिबनी बंजरवा चौकी भी बिहार बार्डर पर है और तरया सुजान थाने से इसकी दूरी अधिक है। दोनों चौकियां अपराध के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर समउर, डिबनी बंजरवा व रवीन्द्र नगर में नया थाना खोलने का प्रस्ताव भेज...

नोएडा में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर करोड़ो की धोखाधड़ी,दो विदेशी गिरफ्तार

नोएडा (गौतमबुद्वनगर), 28 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो विदेशी शातिर बदमाशों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा की साईबर क्राइम टीम ने बुधवार को सूचना के आधार पर कासा ग्रान्ड सोसाइटी सेक्टर आई-5 ग्रेटर नोएडा के पास से नाईजीरिया निवासी ओमोन बेन्सन ओगबीडे और केन्या निवासी जोनसन उसरो को गिरफ्तार किया गया। दोनों नोएडा में अलग-अलग -फ्लैट में रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जालसाजों के कब्जे से 96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड, 02 कार्ड क्लोनिंग माडयूल, 02 लैपटाप, 07 मोबाइल फोन, 02 पिनहोल कैमरा, 03 पिनहोल कैमरा बैटरी, 01 डेटाकार्ड, 02 पेनड्राइव, 01 मेमोरी कार्ड, 17 सीट डेबिट कार्ड का डाटा, इलेक्ट्रानिक उपकरण व 10,000 रू0 नगद बरामद हुये। उन्होंने बताया कि कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जो एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर एटीएम से अवैध रूप से पैसे निकाल लेते है। उक्त के संबंध में कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर, गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर 13 अभियोग पंजीकृत है। इस ...

अधिकतम नीलामी बोली से कानूनी अधिकार नहीं मिल जाता : उच्च न्यायालय

प्रयागराज 28 अक्टूबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि टेण्डर के तहत नीलामी में उच्चतम बोली लगाने मात्र से किसी को बोली स्वीकार किये जाने का विधिक अधिकार नही मिल जाता। न्यायालय ने कहा कि बोली नीलामी शर्तो के अधीन होती है। अधिकारी मानने के लिए बाध्य नहीं है। पर्याप्त कारण होने पर नये सिरे से टेण्डर जारी करने के लिए अधिकारी स्वतंत्र हैं। कोर्ट ने उच्चतम बोली के आधार पर टेण्डर मंजूर करने की मांग मे दाखिल याचिका पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है और याचिका खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति एस पी केशरवानी तथा न्यायमूर्ति डा वाई के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने बब्लू की याचिका पर दिया है। गौरतलब है कि कृषि उत्पादन मंडी समिति, बरौली आगरा ने मंडी स्थल पर बनी 43 दूकानो का टेण्डर मांगा। जिसमें से 7अनुसूचित जाति के,लिए आरक्षित थी। आरक्षित दूकानो के लिए याची की कंपनी मेसर्स के जी एन ट्रेडिंग कंपनी सहित 5 लोगो ने ही टेण्डर भरा। याची ने नीलामी मे सर्वाधिक 16 लाख 15000 हजार रूपये की बोली लगायी। आवंटन समिति ने इस बोली को इस आधार पर मानने से इंकार कर दिया कि सामान्य दूकानो से काफी कम बोली लगी...

केन्द्र सरकार ने जारी किया हाईकोर्ट एवं अधिकरणो का अधिवक्ता पैनल

प्रयागराज 28 अक्टूबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय,केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण व सशस्त्र बल अधिकरण में केन्द्र सरकार का अधिवक्ता पैनल जारी किया गया है। पिछले सभी आदेशों को प्रतिस्थापित करते हुए यह नियुक्ति अगले तीन वर्षों के लिए की गयी है। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने यह पैनल जारी किया है। कैट इलाहाबाद के सीनियर स्टैन्डिंग काउन्सिल एल पी तिवारी को हटाकर चक्रपाणि वात्स्यायन को कैट इलाहाबाद का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। पैनल अधिवक्ताओं में भी कुछ बदलाव किये गये हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 24 सीनियर पैनल अधिवक्ताओं सहित कुल 243 केन्द्र सरकार के अधिवक्ताओं की अगले तीन साल के लिए नियुक्ति की गयी है। इसी प्रकार इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सीनियर पैनल सहित कुल 98 अधिवक्ताओं, केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण इलाहाबाद में 17 सीनियर पैनल अधिवक्ताओं सहित कुल 74 अधिवक्ताओं, केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण लखनऊ में प्रज्ञा मति गुप्ता इंचार्ज व 51अधिवक्ताओं एवं सशस्त्र बल अधिकरण लखनऊ में डा शैलेन्द्र शर्मा अटल इंचार्ज व 45 अधिवक्ताओं का पैनल घोषित कर दिया गया है। सं प्रदीप वार...

डिग्री कालेजों में प्राचार्य भर्ती परीक्षा में उच्च न्यायालय का हस्तक्षेप से इंकार

प्रयागराज 28 अक्टूबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 29 अक्टूबर को होने जा रही डिग्री कालेजों में प्राचार्य की भर्ती परीक्षा में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है और राज्य सरकार व आयोग से याचिका पर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने डा अनुपम सोनी की याचिका पर दिया है। याचिका पर आयोग के अधिवक्ता ने प्रतिवाद किया। इनका कहना था कि याची को आवेदन भरने का मौका दिया गया,मगर उसने आवेदन ही नही किया है। याची का कहना है कि उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने दो मार्च 19 को प्राचार्य पद भरने का विज्ञापन संख्या 49 निकाला है। उसने विज्ञापन संख्या 48 मे आवेदन दिया था। 18 अप्रैल 19 को स्पष्टीकरण प्रकाशित किया गया जिसमे आवेदन के नार्म को स्पष्ट किया गया है और कहा गया कि विज्ञापन संख्या 48 के अभ्यर्थियों को विज्ञापन संख्या 49 मे नये सिरे से आवेदन करना होगा। विज्ञापन संख्या 48 समाप्त कर नया विज्ञापन जारी किया गया है। याची अपरिहार्य कारणों से आवेदन जमा नही कर सका । उसने विज्ञापन संख्या 48 में आवेदन दिया था। विज्ञापन संख्या 49 में तो नया आवेद...

मुख्तार को बचाने का अलका का प्रियंका को लिखा पत्र हो रहा वायरल

गाजीपुर 28 अक्तूबर(वार्ता)भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे कृष्‍णानंद राय की पत्‍नी और वर्तमान में विधायक अलका राय का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व अघ्यक्ष राहुल को लिखा पत्र वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाया गया है । मुख्तार अंसारी दिवंगत कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में ही जेल में बंद है । उसे सुरक्षा के लिहाज से पंजाब में जेल में भेजा गया था । विधायक अलका राय के बेटे पीयूष राय का कहना है कि यह पत्र उनकी मां ने कल मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी को भेजा है । पत्र में कई मामलों में वांछित मुख्‍तार अंसारी के जेल से पेशी के लिए उत्तर प्रदेश नहीं भेजे जाने और पंजाब सरकार पर उसे बचाने का आरोप लगाया गया है ।प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजे पत्र में अलका राय ने लिखा है आदरणीय महोदया, सादर नमस्कार, मेरा नाम अलका राय है, मैं विधवा हूं और विगत 14 वर्षों से मैं अपने पति व लोकप्रिय विधायक रहे स्वर्गीय कृष्णानंद राय की नृशंस हत्या के विरुद्ध इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हूं। उस जुल्मी के खिलाफ जिसे आज आपकी पार्टी और पंजाब...

वेद ऋचाओं के साथ कराटे का प्रशिक्षण हासिल कर रही है स्त्री शक्ति

वाराणसी 28 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी वाराणसी में वेदपाठी कन्याओं के मुँह से अब वेद की ऋचाओं के साथ ही गेरी ,ज़ुकी ,ऊके, डांची ,उची जैसे जापानी शब्द गूंज रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से चलाये जा रहे मिशन शक्ति से प्रेरित हो कर आत्मरक्षा के लिए कराटे की विधाये वाराणसी के पाणिनी कन्या महाविद्यालय में सीख़ रहीं हैं।सनातन परंपरा और आधुनिकता को समेटे हुए पाणिनी कन्या महाविद्यालय की पीत वस्त्र धारण किये हए ,संस्कृति की पोषक और संस्कृत भाषा में पारंगत वेदपाठी कन्याएं आज कल आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण ले रही है। विद्यालय की परम्परागत शिक्षा के पाठ्यक्रम में आत्मरक्षा के परम्परागत अस्त्र -शस्त्र शामिल हैं और यहाँ युद्ध कौशल की भी शिक्षा दी जाती है ,लेकिन अब जबकी लड़किया घर की दहलीज से बाहर निकल कर पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज में अपना योगदान दे रही है।ये विद्यार्थी के रूप में,कार्यस्थल ,बाज़ार समेत कई जगहों की भी ,यात्रा करती है तो उनको कई बार कई तरह की मुसीबतो का सामना भी करना पड़ता है ,ख़ास तौर पर घर के बहार छेड़-छाड जैसी घटनाएं अक़्सर सुनाई पड़ती है ,जिससे मुकाब...

गन्‍ने के साथ आलू,मटर और मसूर भी उगाएंगे यूपी के किसान

लखनऊ 28 अक्‍टूबर (वार्ता) किसानो की आय बढ़ाने की कवायद में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार ने नई ट्रेंच विधि तकनीक विकसित की है जिसके जरिये किसान एक ही खेत में एक साथ कई फसलों को उगा कर अपनी आय बढ़ा सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि योगी सरकार गन्ना किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा जल संचयन के माध्यम से ट्रेंच विधि, ड्रिप सिंचाई व ऑर्गेनिक कार्बन तकनीक समेत कई विधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसान ट्रेंच तकनीक को अपना कर गन्‍ने के बीच आलू, मटर, लहसुन व मसूर की फसल का अच्छा उत्पादन कर सकते हैं जिससे गन्ना किसानों के लिए खेती करना और भी आसान हो जाएगा। गन्‍ना विभाग की इस तकनीक को अपना कर किसानों ने दो लाख हेक्‍टेयर में कई फसलें उगाई जिससे उनकी आय में दोगुना बढ़ोत्‍तरी हुई है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से जल संचयन को ध्यान में रखते हुए गन्ने के खेतों में ड्रिप सिंचाई संयंत्र की स्थापना करायी जा रही है। इससे सिंचाई के लिये पानी की खपत में कमी आने के साथ ही सह फसली खेती करने में गन्ना किसानों को सुविधा हुई है. जिससे कृषको की आय में वृद्धि ...

कुशीनगर में 12 अनफिट पुलिसकर्मी समय से पहले किए सेवानिवृत्ति

कुशीनगर,28 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश मेें पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करने के क्रम में स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति पर कुशीनगर जिले में 12 अनफिट पुलिसकर्मियों को समय से पहले सेवानिवृत्ति किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति पर 21 पुलिसकर्मी नौकरी के लिए अनफिट पाए गए हैं ,इनमें तीन इंस्पेक्टर और छह सब इंस्पेक्टर के अलावा 12 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सभी पुलिसकर्मियों की निगरानी हो रही है। हर तीन महीने पर स्क्रीनिंग होगी, जो अनफिट पाया जाएगा उसके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई होगी। इनमें एक महिला हेड कांस्टेबल का नाम भी शामिल है। उन्होंने बतााया कि अनफिट 12 पुलिसकर्मियों को मंगलवार को अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया गया है जबकि इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की सूची संस्तुति के साथ पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है। जिले में कई पुलिसकर्मियों पर अनुशासनहीनता का आरोप है। कई बीमारी के चलते ड्यूटी नहीं कर रहे तो कई अनफि...

गांवों के अंतिम ग्राहकों तक अपनी पहुँच बनाएगा एसबीआई :अजय कुमार खन्‍ना,सीजीएम,एसबीआई 

चित्र
          भारतीय स्‍टेट बैंक, स्‍थानीय प्रधान कार्यालय,लखनऊ के मुख्‍य महाप्रबंधक श्री अजय कुमार खन्‍ना गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज शाखा तथा महेवा चुंगी शाखा के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्‍त नवीन शाखा का परिसर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम शाखा सौंदर्यीकरण, शिकायत निवारण सेवा सम्पन्नता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं ताकि ग्राहकों को खुशनुमा माहौल में बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराया जा सके।   इस कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने बैंक के कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व योजना के तहत जेल रोड स्थित एक अनाथालय एशियन सहयोगी संस्था इंडिया में अनाथ बच्‍चों को उपहार एवं अन्य आवश्‍यक सामग्री वितरित किया। उसके बाद उन्होंने तारामंडल स्थित बैंक के प्रशासनिक कार्यालय प्रांगण में पौधरोपन करते हुये पर्यावरण संरक्षण के प्रति बैंक की प्रतिवद्धता दोहराई।   उन्होंने बैंक के प्रशासनिक कार्यालय में स्थित बैंक के वित्‍तीय समावेशन एवं सूक्ष्‍म मार्केट (एफआईएमएम) वर्टिकल के क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर प्रथम एवं द्वितीय का ...

सीएम योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

चित्र
गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में प्रमुख रूप से मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

गोरखपुर में यहां मिल रहा है सस्ते दाम पर आलू-प्याज, जानिए कितनी है इसकी कीमत

 गोरखपुर जिले में बढ़ते दाम को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर महेवा मंडी में सस्ते दर पर आलू और प्याज की बिक्री शुरू हो गई है। आलू 35 रुपये और प्याज 55 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के के निर्देशानुसार महेवा मंडी में मो. ईशा मोहम्मद एंड कंपनी (दुकान संख्या बी-सात), आरिफ हुसैन (दुकान संख्या बी-6), अली कदर उर्फ मेल्लन (दुकान संख्या बी-2), गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी (दुुकान संख्या बी-7) पर सस्ते दर पर आलू एवं प्याज बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोई भी गोरखपुरवासी इन दुकानों से कोविड संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आलू एवं प्याज खरीद सकता है। थोक व्यापारी ईशा मोहम्मद ने बताया कि आलू 35 रुपये और प्याज 55 रुपये की दर से बिक्री हो रही है।

फर्जी बिलिंग करने वाले गिरोह के ठिकानों पर छापेमारी: नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी रकम बरामद

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने फर्जी बिलिंग करने वाले एक गिरोह के दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में स्थित 42 ठिकानों पर छापेमारी कर 500 करोड़ रुपये की बिलिंग का खुलासा किया है।छापे के दौरान एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उनके लाभार्थियों से 62 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। नोटबंदी के बाद दिल्ली एनसीआर में यह सबसे बड़ी नकदी बरामदगी है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और गोवा के 42 परिसरों में छापे मारे जा रहे हैंआयकर विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कुल लोग मिलकर इस नेटवर्क का संचालन कर रहे थे। कल की गयी छापेमारी की कार्रवाई में 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किये गये हैं और 17 लॉकर भी पाये गए हैं जिसे अभी खोला जाना है। छापेमारी के दौरान इस नेटवर्क के पूरे तंत्र का खुलासा हुआ है और इनके फर्जी बिलिंग के लाभार्थियों में कंपनियां भी शामिल है। इस दौरान ऐसे दस्तावेज जब्त किये गये हैं, जिससे होटलों में ठहरने के 500 करोड़ रुपये की एंट्री है।

यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित फ्रेशर कोर्स के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र

चित्र
 देवरिया, आज  दिनांक 27/10/2020  को पुलिस लाइन सभागार में यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित 18 दिवस फ्रेशर प्रशिक्षण (दिनांक 05/10/2020 से 27/10/2020 तक) जनपद के थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों के डायल 112 में नियुक्त होने के उपरांत 28 अप्रशिक्षित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य,  sos, संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन हेतु तार्किक एवं विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण,mdt  की कार्यप्रणाली,g i s,तथा p o i, घटना के  प्रकार, A t r तथा डिस्पोजिशन  कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं  जीवन की प्रबंधन शैली,आपदा प्रबंधन, hrms, यातायात के नियम तथा प्रबंधन, अग्नि संबंधी मुद्दे, महिला संबंधी मुद्दे आदि महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉक्टर श्रीपति मिश्र द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उपरोक्त के संबंध में बतायी गयी बातो पर अमल करने तथा उनका सद्पयोग करने संबं...

हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार के लिए किया करार

नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) मोटरसाइकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन इंक ने भारत में विनिर्माण बंद करने की घोषणा के बाद अब दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरोे मोटोकॉर्प के साथ मिलकर देश में कारोबार करने की घोषणा की है। इन दोनों कंपनियों ने आज यहां जारी बयान में भारत में साथ मिलकर आगे बढ़ने की घोषणा करते हुये कहा कि ये दोनों कंपनियां देश में एक साथ नए सफर की शुरुआत करेंगी। वितरण अनुबंध के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिलों की बिक्री एवं सर्विस करेगा और ब्रांड-एक्सेक्लूसिव हार्ले डेविडसन डीलरों के नेटवर्क एवं हीरो के मौजूदा डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से हार्ले डेविडसन के पार्ट्स एवं एसेसरीज तथा जनरल मर्चेंडाइज राइडिंग गियर तथा एपरेल की बिक्री करेगा। लाइसेंसिंग अनुबंध के हिस्से के तौर पर, हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन ब्रांड नेम के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिलों की श्रृंखला का विकास कर उसकी बिक्री करेगा। इस निर्णय से हार्ले-डेविडसन के बिजनेस ओवरहॉल, द रिवायर और भारत में इसके बिजनेस मॉडल को बदलने के लिए सितंबर में की गई कंपनी की घोषणा के अनुरूप हैं। शेखर वार्ता

इंडस हेल्थ प्लस ने लांच किया कोविड जीनोमिक्स टेस्ट ‘कोविडनावाइज’

नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनी इंडस हेल्थ प्लस ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित होने की पूर्ववृत्ति (प्रीडिस्‍पोजिशन) जानने के लिए जीनोमिक्स टेस्ट ‘कोविडनावाइज’ को लॉन्च किया है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि यह टेस्ट तीन श्रेणियों के तहत 18 मानकों के बारे में आनुवांशिक जोखिमों की जानकारी देगा। इन तीन श्रेणियों में कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना और उसकी गंभीरता, पोषण और कोविड-19, कोविड-19 की सह-रुग्णताएं शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि इस महामारी के शुरू होने के बाद, इसके विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए दुनियाभर में विभिन्न शोध अध्ययन किये जा रहे हैं। इस संक्रमण में आनुवंशिक कारकों की भूमिका को स्पष्ट करते हुए नित नये निष्कर्ष सामने आ रहे हैं। कंपनी ने यह दावा किया है कि ऐसे कई अध्ययन किये गये हैं जिनके मुताबिक विभिन्न जेनेटिक पॉलीमॉफिर्ज्म और कोविड-19 संबंधित मापदंडों के जोखिम के बीच परस्पर संबंध है। इसी आधार पर, इंडस हेल्थ प्लस ने ‘कोविडनावाइज’ टेस्ट को लांच किया है। इंडस हेल्थ प्लस के संयुक्त प्रबंध निदेशक अमोल नाइकवाडी ने कहा, " कोविड महा...

अनलॉक दिशानिर्देशों में और ढील नहीं , कंटेनमेंट क्षेत्राें में तीस नवम्बर तक लागू रहेगी पूर्णबंदी

नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने पूर्णबंदी के बाद विभिन्न गतिविधियों को खोलने की प्रक्रिया के तहत आज जारी नये दिशा निर्देशों में कोई नयी ढील नहीं दी है और कंटेनमेंट क्षेत्रों में पूर्णबंदी पहले की तरह जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने आज एक आदेश जारी कर कहा कि देश भर में विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने के बारे में 30 सितम्बर को जारी किये गये दिशा निर्देश तीस नवम्बर तक जारी रहेंगे। इन दिशा निर्देशों में जिन गतिविधियों को विभिन्न पाबंदियों के साथ शुरू करने की बात कही गयी थी वे अभी भी पाबंदियों तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही जारी रहेंगी। इन गतिविधियों में मेट्रो रेल, शापिंग मॉल, होटल, रेस्तरां, आतित्य सेवाएं , धर्म स्थल , योग, प्रशिक्षण संस्थान, जिम, सिनेमा और मनोरंजन पार्क आदि शामिल हैं। कोरोना संक्रमण की अधिक संभावना वाली जगहों जैसे स्कूल, कोचिंग संस्थानों , शोधार्थियों के लिए सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को खोलने तथा 100 से अधिक की संख्या में लोगों के किसी आयोजन में शामिल होने की अनुमति दे...

वीआईपी नंबर 30 दिन के भीतर नहीं लेने पर होगा निरस्त :उच्च न्यायालय

प्रयागराज , 27अक्टूबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत यदि वीआईपी नंबर लेने की निर्धारित अवधि 30 दिन के भीतर वाहन खरीद कर नंबर नही ले लेते तो आरक्षित नंबर निरस्त कर दिया जायेगा और वीआईपी नंबर बुक कराने के लिए जमा राशि भी जब्त हो जायेगी। न्यायालय ने कहा कि कानून की मंशा साफ है उसका पालन न करने वाले को कोई राहत नही दे सकती। न्यायालय ने वाहन खरीदने के लिए दो हफ्ते का समय बढाने और वी आई पी नंबर आवंटित करने का समादेश जारी करने की मांग अस्वीकार कर याचिका खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति एस पी केशरवानी तथा न्यायमूर्ति डा वाई के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने राजेश गौर की याचिका पर यह आदेश दिया है। याची का कहना था कि उसने छह मार्च 2020 को वाहन का वी आई पी नंबर आवंटित करने की अर्जी दी और एक लाख रूपये इसके एवज में जमा किया। वह वाहन खरीद नही सका। विभाग ने वाहन खरीदने के लिए दो हफ्ते का समय देने से इंकार कर दिया तो उच्च न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने कहा कि अधिनियम मे साफ तौर पर लिखा है कि परिवहन आयुक्त को खास नंबरो को आरक्षित करने और मागने पर शुल्क के साथ क्रमवार आवंटित ...

लोक लुभावने चुनावी वायदो के पूरा न करने पर हो दंड की व्यवस्था

प्रयागराज , 27 अक्टूबर (वार्ता) कांस्टीट्यूशनल एण्ड सोसल रिफार्म के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ए एन त्रिपाठी ने कहा है कि राजनीतिक दलों एवं नेताओं को चुनाव के दौरान अव्यावहारिक लोक लुभावने वायदे करने को भ्रष्ट आचरण माना जाय। उच्चतम न्यायालय इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर सत्ता पाने पर वायदे पूरा न करने वाली पार्टी या नेता को अगला एक चुनाव लड़ने से रोकने की व्यवस्था करे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि नेता चुनावों में ऐसे वायदे यह जानते हुए करते हैं कि उसका पूरा होना संभव नही है। गरीब भोलीभाली जनता को इनके बहकावे में आकर सत्ता सौप पछताना पडता है। गाइडलाइन में वायदे पूरे करने की योजना का खुलासा चुनाव के दौरान ही किया जाय। उन्होंने ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में वायदा पूरा न करने पर कोई दंड का उपबंध नही है। ऐसे में उच्चतम न्यायालय को संविधान की मंसा के अनुरूप लोकतांत्रिक व्यवस्था में देशभक्तए ईमानदार लोगो को राजनीति मे आने का मार्ग दिखाना चाहिए अन्यथा प्रजातंत्र बेमानी हो जायेगा। श्री त्रिपाठी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जिस तरह से लोक लुभावने वायदे कर गरीब जनता को भ्रमित कर वोट लेने की को...

कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट से घरेलू उडान की तैयारी

कुशीनगर, 27 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दीपावली के आसपास पहली घरेलू उड़ान शुरू हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि कुशीनगर केअंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दीपावली के आसपास पहली घरेलू उड़ान शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए इंडिगो, स्पाइस जेट व एयर इंडिया से बातचीत हो रही है। इस एयरपोर्ट को लाइसेंस देने के लिए अगले सप्ताह नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम भी यहां आ रही है। इसके चलते एयरपोर्ट पर सरगर्मी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि कुशीनगर एयरपोर्ट से नवंबर में अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना संकट के चलते पहले घरेलू उड़ान शुरू होगी। उड़ान के लिए डीजीसीए की तरफ से लाइसेंस नहीं मिल पाया है। डीजीसीए की तरफ से निरीक्षण होना बाकी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह एयरपोर्ट पर डीजीसीए की टीम आएगी। निरीक्षण से पहले सब कुछ ठीक कराया जा रहा है, ताकि लाइसेंस जल्द मिल जाए। प्रशासन की कोशिश है कि दीपावली के आसपास यहां से उड़ान शुरू की जाए। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर इंडिगो, स्पाइ...

गुर्दे की पथरी के इलाज में कारगर एनबीआरआई द्वारा विकसित औषधि

लखनऊ 27 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) ने गुर्दे की पथरी के उपचार के लिये आर्युवेदिक दवा विकसित की है। संस्थान का दावा है कि गुर्दे की पथरी के इलाज में दवा 80 फीसदी तक कारगर है। संस्थान के 67वां वार्षिक दिवस के मौके पर जारी वार्षिक रिपोर्ट में प्रमुख उपलब्धियों का बखान किया गया। इस अवसर पर प्रो. जे. पी. खुराना, इंसा उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय मामलें) और पूर्व प्रमुख, पादप आणुविक जैविकी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, दक्षिणी परिसर, नई दिल्ली, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता डॉ शेखर सी मांडे, महानिदेशक, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और सचिव, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय रने की। संस्थान के निदेशक प्रो एस के बारिक ने बताया कि संस्थान ने गुर्दे की पथरी के उपचार के लिये हर्बल उत्पाद एनबीआरआई यूरो 05 की प्रौद्योगिकी को मेसर्स मार्क लेबोरेटरी, लखनऊ को स्थानांतरित किया है। सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा विकसित एनबीआरआई यूरो 05 यूरोलिथियासिस, नेफ्रोलिथियासिस और पोस्ट लिथोट्रिप्सी ...