उप्र में बेटियां सुरक्षित नहीं, योगी दें इस्तीफा: सपा

देवरिया, 30 सितम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेटी के साथ शर्मशार करने की घटना सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी(सपा) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमा शंकर राजभर ने बुधवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में ‘एंटी रोमियो’ टीम का गठन किया था जो सब हवा-हवाई साबित हुआ है। उन्होंने तंज कसा कि जिस तरह कानपुर में अपराधियों की गाड़ी पलट दी थी, उसी तरह हाथरस के आरोपियों की भी गाड़ी पलट दीजिये। उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना शर्मशार करने वाली घटना है। अब देश और शर्मशार नहीं होना चाहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हाथरस में जिस बेटी के साथ जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। भाजपा के शासनकाल की यह पहली घटना नहीं है।

सं भंडारी

वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना