टिकरिया गांव में अज्ञात बदमाशों ने  हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत

गोरखपुर।सहजनवा थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में बीती रात  अज्ञात  स्प्लेंडर सवार तीन बदमाशों ने  अखिलेश सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह के घर तीन राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैलाते हुए   इट पत्थर फेंकते हुए गाली गुप्ता  देकर परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये जिसकी सूचना उनकी पत्नी रंजना सिंह 112 नंबर कॉल कर पुलिस को दी सूचना आकाश सहजनवा पुलिस मौके पर पहुंचकर पर  मामले की छानबीन में जुटी गई है प्रभारी थाना प्रभारी सहजनवा ने बताया की मौका मुआयना करने के बाद 315 बोर का खोखा दरवाजा बंद रहते हुए अखिलेश सिंह के आगन में व बाहर बरामद हुआ अब जांच का विषय है कि जब दरवाजा बंद था तो खोखा अंदर कैसे पहुंच गया अखिलेश सिंह सन 2016 में प्रॉपर्टी डीलर की संतकबीरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी तब से अखिलेश सिंह पत्र स्वर्गी प्रसाद सिंह जेल में बंद है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना