मन्दिर उड़ाने की धमकी देने वाला अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त मे 

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस  को फोन करके एक शख्स ने गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने फौरन ऐक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बाबरी विध्वंस मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। फैसले को देखते हुए यूपी के सभी बड़े शहरों में पुलिस हाई अलर्ट है। इस बीच गोरखपुर के एसएसपी को आए एक धमकी भरे फोन ने पुलिस की नींद उड़ा दी। गोरखपुर के एसएसपी को फोन पर गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस ने तेजी से ऐक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है।
बाबरी विध्वंस केस में फैसला आने के ठीक बाद एक शख्स ने गोरखपुर के एसएसपी को फोन पर धमकी दी। धमकी में कहा गया कि 24 घंटे के अंदर मंदिर को उड़ा देंगे, बचा सको तो बचा लो। धमकी मिलने के बाद जब पुलिस ने नंबर ट्रेस करते हुए जांच की तो बांसगांव के शिवेंद्र सिंह का नंबर निकला। शिवेंद्र ने ही एसएसपी को फोन पर धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और उसे हिरासत में ले लिया। उधर बाबरी विध्वंस केस में फैसले को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम को तैनात किया गया था। इसके साथ ही शहर में 88 जगहों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
इस बीच मंदिर की सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया गया है। तफ्तीश में पता चला है कि आरोपी युवक पहले भी गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी दे चुका है लेकिन मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाया। उधर गोरखपुर के एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है उसके खिलाफ बांसगांव थाना में मुकदमा संख्या 646/20धारा 182 505 507 आईपीसी 7 सी एल ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना