हाथरस पीड़िता के परिजनो को 25 लाख,आवास, नौकरी

लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार लड़की के शव का अंतिम संस्कार परिजनों की अनुमति के बगैर रातों रात करने की जिला प्रशासन की करतूत से विपक्ष के निशाने पर आयी योगी सरकार ने पीड़िता के परिजनो को आर्थिक मदद की राशि दस लाख से बढ़ा कर 25 लाख कर दी है। इसके अलावा मृतका के परिजनो को एक सरकारी नौकरी और शहर में आवास मुहैया कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैवानियत की शिकार लड़की के पिता से बुधवार को वीडियो काल कर बातचीत की और उसके बाद मदद की घोषणा की।
प्रशासन ने पीड़िता के परिजनो को दस लाख की मदद पहले ही दे दी है जबकि बचे हुये 15 लाख रूपये उन्हे जल्द उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी नौकरी और सूडा योजना के अंतर्गत हाथरस शहर में एक घर आवंटित किया जायेगा।
श्री योगी ने पिता को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई कर जल्द ही उन्हे कड़ी सजा दिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि अक्षम्य अपराध की जांच के लिये तीन सदस्यीय स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रेषित करेगी।
प्रदीप
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना