अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन के लिये धनराशि स्वीकृत
लखनऊ, 29 सितम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के चालू वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य सरकार ने सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के चालू वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्राविधानित चौबीस अरब रुपए में से सितंबर 2020 के वेतन के लिये एक अरब 52 करोड़ 58 लाख 76 हजार चार सौ इकहत्तर रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जारी की गई धनराशि महाविद्यालय की वास्तविक आवश्यकता का आकलन करके ही आहरित की जाएगी।
भंडारी
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें