अमरोहा में नौगावां सादात सीट पर उपचुनाव के लिए तैयारिया पूरी
अमरोहा, 30 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में अमरोहा के नौगावां सादात विधानसभा सीट पर तीन नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिये सभी तैयारिया पूरी कर ली है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र ने बुधवार को यहां बताया कि तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे निष्पक्ष कराया जाएगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू कर दिया गया है। चुनाव कार्य में लगाए गए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत सभी उपजिलाधिकारी को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।अपराध नियंत्रण को पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है। जिले में कालाधन, शराब रोकने के लिए 12 उडनदस्ते गठित किए गए हैं।अब बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन तथा पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।
उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों में से चुनाव आयोग ने सात सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। इनमें 16 अगस्त को कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के आकस्मिक निधन के बाद 40-नौगावां सादात विधानसभा सीट भी शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन नौ से 16 अक्टूबर तक होंगे। जांच का कार्य 17 अक्टूबर, नाम वापसी 19 अक्टूबर को होगी। मतदान तीन नवंबर को होगा। 10 नवंबर को मतगणना के बाद आयोग के निर्देश पर परिणाम की घोषणा होगी। इस बार विधानसभा क्षेत्र में 489 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर कुल 3,06,561 मतदाता अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,62,597 है, जबकि महिला मतदाता 1,43,945 है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नौगांवा सादात विधानसभा निर्वाचन सीट से उप निर्वाचन 2020 संपन्न कराने के लिये गत 29 सितंबर को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। इसलिए जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । ऐसे में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127क के तहत कोई भी व्यक्ति कोई ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते ना हो मुद्रित एवं प्रकाशित ना करेगा और ना मुद्रित एवं प्रकाशित करवाएगा।
सं भंडारी
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें