आईपीएस सैफ अली को दिया गया रजत पदक

सहारनपुर, 29 सितम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस चन्ना ने मंगलवार को आईपीएस सैफ अली अब्बास को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए रजत पदक से सम्मानित किया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 2018 बैंच के आई.पी.एस.अधिकारी सैफ अली अब्बास द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने एवं प्रतापगढ में ट्रेनिंग के दौरान थाना कोहदोर में एक लूटेरे गिरोह का पर्दाफाश करने समेत कई सराहनीय कार्यों के लिये शासन द्वारा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ एस चनप्पा के माध्यम से रिजर्व पुलिस लाइन में उन्हें रजत पदक देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एसएसपी डा.एस.चन्नपा ने कहा कि सैफ अली अब्बास एक ईमानदार पुलिस अधिकारी है, उन्होंने लाॅकडाउन का पालन कराने के लिये एक अच्छी भूमिका निभाई। उन्हाेंने प्रतापगढ में ट्रेनिंग के दौरान थाना कोहदौर में एक लूट के गिरोह को पकड़ने, ट्रेनिंग में किये गये कार्य जैसे श्रमिक ट्रेनो में कुशल आवागमन, लूट के बचाव में एस्काॅर्ट टीम चलाना, कोविड-19 में लाॅकडाउन लागू कराना आदि सराहनीय कार्य किए। जिसके लिये 15 अगस्त 2020 को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा रजत पदक देकर उनके कार्यो की सराहना की गई।
सं भंडारी
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना