01 अक्टूबर, 2020 से निम्न विषेष गाड़ियों का ठहराव धर्मावरम् जं. एवं गुडूर जं. पर प्रदान किया जायेगा
गोरखपुर 29 सितम्बर, 2020: आन्ध्र प्रदेष राज्य सरकार द्वारा धर्मावरम् जं. एवं गुडूर जं. स्टेषन पर गाड़ियों के ठहराव की अनुमति दिये जाने पर दक्षिण मध्य रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01 अक्टूबर, 2020 से निम्न विषेष गाड़ियों का ठहराव धर्मावरम् जं. एवं गुडूर जं. पर प्रदान किया जायेगा।
- 02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विषेष गाड़ी नियमित गाड़ी सं. 12591 गोरखपुर-यषवन्तपुर एक्सप्रेस के दिन एवं समय पर गोरखपुर से सोमवार एवं शनिवार को चलायी जा रही है। इस गाड़ी का धर्मावरम् स्टेषन पर पूर्ववत समय पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
- 02592 यषवन्तपुर-गोरखपुर विषेष गाड़ी नियमित गाड़ी सं. 12592 यषवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के दिन एवं समय पर यषवन्तपुर से सोमवार एवं वृहस्पतिवार को चलायी जा रही है। इस गाड़ी का धर्मावरम् स्टेषन पर पूर्ववत समय पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
- 02669 चेन्नई-छपरा विषेष गाड़ी नियमित गाड़ी सं. 12669 चन्नई-छपरा एक्सप्रेस के दिन एवं समय पर चेन्नई से सोमवार एवं शनिवार को चलायी जा रही है। इस गाड़ी का गुडूर स्टेषन पर पूर्ववत समय पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
- 02670 छपरा-चेन्नई विषेष गाड़ी नियमित गाड़ी सं. 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस के दिन एवं समय पर छपरा से सोमवार एवं बुधवार को चलायी जा रही है। इस गाड़ी का गुडूर स्टेषन पर पूर्ववत समय पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें