संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अगस्त तक सरकार का वित्तीय घाटा बजट अनुमान के 109 प्रतिशत पर पहुंचा

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के दौरान सरकार का कुल राजस्व प्राप्ति 377306 करोड़ रुपये जबकि उसका कुल व्यय 1247653 करोड़ रुपये रहा और इस तरह से इस अवधि में सरकार को कुल राजस्व घाटा 870347 करोड़ रुपये रहा है जो चालू वित्त वर्ष के वित्तीय घाटा अनुमान का 109 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार केन्द्र सरकार का कुल व्यय 1247653 करोड़ रुपये रहा जो चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 41.01 प्रतिशत है। इसमें से 1113206 करोड़ रुपये राजस्व व्यय और 134447 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय में गया है। कुल राजस्व व्यय में से 237662 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान में और 130700 करोड़ रुपये सब्सिडी भुगतान में गया है। इस अवधि में कुन राजस्व प्राप्ति 377306 करोड़ रुपये रहा जो चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 16.80 प्रतिशत है। इस राजस्व में 284495 करोड़ रुपये केन्द्र को कर राजस्व के तौर और 86147 करोड़ रुपये गैर कर राजस्व में रूप में मिले हैं। इस अवधि में 6664 करोड़ रुपये गैर ऋण पूंजी राजस्व के तौर पर मिला है जिसमें 6635 करोड़ रुपये और विनिवेश से प्राप्त 29 क...

दूसरी छमाही में 4/34 लाख करोड़ रुपये बाजार से जुटायेगी सरकार

नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) सरकार चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 4/34 लाख करोड़ रुपये बाजार से जुटायेगी। इसके तहत तीसरी तिमाही में 2/08 लाख करोड़ रुपये जुटाये जायेंगे। इस सबंध में सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूति को जारी करने का आज कलैंडर भी जारी कर दिया है। इसके तहत दूसरी छमाही में 4/34 लाख करोड़ रुपये जुटायें जायेंगे। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 2/08 लाख करोड़ रुपये जुटाये जायेंगे। शेखर वार्ता

हाईनैस सीबी 350 के साथ होंडा का मिड-साइज़ मोटरसाइकिल बाजार में प्रवेश

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मिड साइज मोटरसाइकिल बाजार में प्रवेश करने की घोषणा करते हुये हाईनैस सीबी 350 मोटरसाइकिल का आज वैश्विक अनावरण किया। इस मोटरसाइकिल के वर्चुअल अनावरण के मौके पर होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं कंपनी के मोटरसाइकिल परिचालन के मुख्य कार्यकारी नोरिआकी आबे तथा कंपनी के क्षेत्रीय परिचालन (एशिया एवं ओशिनिया) के मुख्य कार्यकारी एवं एशियन होंडा मोटर कंपनी अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मसायुकी इगाराशी भी मौजूद थे। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एचं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अत्सुशी ओगाटा ने इस नयी मोटरसाइकिल का अनावरण करते हुये कहा कि दुनिया भर में मोटरसाइकलों की सीबी सीरीज़ होंडा की चुनौतियों के इतिहास का प्रतीक है। पिछले 60 सालों से, होंडा ऑन-रोड स्पोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले माॅडलों को ‘सीबी’ नाम दे रही है। राइडरों को ध्यान में रखते हुए सीबी का विकास किया जाता है। इस नयी माेटरसाइकिल के 9 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन आधुनिक तकनीकों की पुष्...

फोनपे ने लाँच किये नये म्युचुअल फंड

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म फोनपे ने ग्राहकों को निवेश करने के लिए 7 नई म्यूचुअल फंड श्रेणियों की शुरुआत की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मई 2020 में लॉन्च किए गए सुपर फंड और जनवरी 2020 में लॉन्च किए गए लिक्विड फंड के साथ अब 23 करोड़ से अधिक पंजीकृत फोनपे उपयोगकर्ताओं, जिनके पास अब पूरी तरह से समाधान के लिए विकल्प चुनने का विकल्प है उनके लिए निवेश के व्यापक विकल्प उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म पर अब 9 श्रेणियां लार्ज कैप, मिड और स्माल कैप, डायवर्सिफाइड फंड, इंडेक्स फंड, हाइब्रिड - एग्रेसिव एंड डायनेमिक एसेट एलोकेशन, डेट, लिक्विड और टैक्स सेविंग फंड उपलब्घ है। नई श्रेणियों के लॉन्च के साथ फोनपे का लक्ष्य उन निवेशकों के सपनों को पूरा करना है जो अपने जीवन के लक्ष्यों और निवेश शैली के अनुरूप अपने निवेश पोर्टफोलियो के निर्माण में अधिक नियंत्रण और लचीलापन चाहते हैं। शेखर वार्ता

आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च किया फेस्टिवल बोनांजा ऑफर

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने आज फेस्टिव बोनांजा की घोषणा की, जिसमें बेसिक ब्रांड्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से लेकर लग्जरी उत्पादों तक हर चीज के लिए ऑफर की पेशकश की गयी है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि उत्सव बोनांजा विभिन्न प्रकार के बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं पर खुदरा और व्यवसायिक ग्राहकों को आकर्षक लाभ प्रदान करेगा। इनमें से कुछ ऑफर 1 अक्टूबर, 2020 से शुरू होंगे और अन्य इस त्यौहारी सीजन की अलग-अलग तारीखों में जारी किए जाएंगे। ग्राहक विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न प्रकार के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स, एपरेल्स और गहने, स्वास्थ्य और कल्याण, किराने और खाद्य ऑर्डरिंग, ऑटोमोबाइल और फर्नीचर, मनोरंजन और ई-लर्निंग शामिल हैं। आकर्षक छूट प्रदान करने वाले शीर्ष ब्रांडों में अमेजॅन, फ्लिपकार्ट, बिगबैकेट, ग्रोकर्स, जोमैटो, स्विगी, पेपरफ्राई और त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी (टीबीजेड) शामिल हैं। वे आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन का उपयोग करके इस ऑफर का लाभ उठा...

रिलायंस रिटेल को मिला तीसरा निवेशक, जनरल अटलांटिक करेगा 3,675 करोड़ रुपये निवेश

चित्र
नयी दिल्ली, 30 सितंबर (वार्ता) वैश्विक निवेश फर्म जनरल अटलांटिक 0.84 प्रतिशत इक्विटी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 3,675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सिल्वर लेक और केकेआर के बाद यह रिलायंस रिटेल में तीसरा बड़ा निवेश है। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड( आरआईएल) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने इस निवेश की घोषणा की। सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रुपये आंका गया। इस वर्ष की शुरुआत में जनरल अटलांटिक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 6,598.38 करोड़ का निवेश किया था। यह जनरल अटलांटिक का रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है। रिलायंस रिटेल लिमिटेड के देश भर में फैले 12 हजार से ज्यादा स्टोर्स में सालाना करीब 64 करोड़ खरीददार आते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से विकसित होने वाला खुदरा कारोबार है। रिलायंस रिटेल के पास देश के सबसे लाभदायक रिटेल बिजनेस तमगा भी है। कंपनी खुदरा वैश्विक और घरेलू कंपनियों, छोटे उद्योगों, खुदरा व्यापारियों और किसानों का एक ऐसा तंत्र विकसित करना चाह...

कोरोना वैक्सीन से केवल कुछ सप्ताह दूर : ट्रम्प

चित्र
वाशिंगटन 30 सितंबर (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि देश कोरोना की वैक्सीन बनाने से केवल कुछ सप्ताह ही दूर है और यह जल्द बना ली जायेगी। श्री ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के साथ मंगलवार को हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान यह बात कही। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, “ अब हम कोरोना की वैक्सीन से केवल कुछ सप्ताह ही दूर हैं।” इसके जवाब में श्री बिडेन ने कहा, “ मैं उन पर विश्वास नहीं करता।” वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.05 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 71 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,05,895 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 71 लाख काे पार कर 71,86,527 हो गयी है। रवि वार्ता

भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी के तौर पर फडणवीस की नियुक्ति

चित्र
नयी दिल्ली, 30 सितंबर ( वार्ता ) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक बिहार में तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन और सात नवम्बर को मतदान होगा जबकि 10 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी। प्रणव.श्रवण वार्ता

सिनेमा हाल 15 अक्टूबर के बाद आधी क्षमता के साथ खुलेंगे

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितम्बर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण देश भर में गत मार्च में लागू की गयी पूर्णबंदी के बाद विभिन्न गतिविधियों को फिर से शुरू करने से संबंधित पांचवें चरण के दिशा निर्देश आज जारी कर दिये जिनमें कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में 15 अक्टूबर से सिनेमा हाल और थियेटर को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है। शिक्षण संस्थानों को 15 अक्टूबर के बाद खोलने का निर्णय राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के विवेक पर छोड़ा गया है। दिशा निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि देश भर के कंटेनमेंट जोन में पूर्णबंदी 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी। नये दिशा निर्देश गुरूवार से लागू होंगे। पांचवें चरण में कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में पहले के अलावा कई अन्य गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी गयी है। ये दिशा निर्देश राज्यों , केन्द्र शासित प्रदेशों और संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों तथा विभागाों की सलाह से तैयार किये गये हैं। संजीव जारी वार्ता

बाबरी मामले में अदालत का फैसला सत्य और न्याय की जीत:विहिप

चित्र
नयी दिल्ली, 30 सितंबर (वार्ता) विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने से संबंधित आपराधिक मुकदमे का फैसला सत्य और न्याय की विजय है। उन्होंने कहा कि अदालत को फैसला देने में 28 साल लग गए, इस दौरान राम भक्तों ने इन झूठे मुकदमों का 28 सालों तक धैर्य और साहस के साथ सामना किया। श्री कुमार ने कहा कि वह उन 17 लोगों का पुण्य स्मरण करते हैं, जिनका इस मुकदमे के दौरान निधन हो गया। इनमें श्री अशोक सिंघल, महंत अवैद्यनाथ, परमहंस रामचन्द्र दास, राजमाता विजया राजे सिंधिया, आचार्य गिरिराज किशोर, श्री बाल ठाकरे, श्री विष्णुहरी डालमिया और श्री बैकुण्ठ लाल शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पूर्व के आदेश में यह कहा था कि अयोध्या की सम्बंधित भूमि श्री रामलला विराजमान की ही है। आज के निर्णय ने षड़यंत्र के आरोपों को ध्वस्त कर दिया है। अब समय आ गया है कि राजनीति से ऊपर उठकर और पीछे देखने की बजाय संगठित और प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ा जाए। श्री कुमार ने कहा कि विहिप हमेशा से श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मं...

आडवाणी,जोशी ने सीबीआई अदालत के फैसले पर खुशी जतायी

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और डॉ़ मुरली मनोहर जोशी ने बाबरी मस्जिद ढ़ाचा गिराये जाने के मामले में बुधवार को बरी किये जाने पर दिली प्रसन्नता का इजहार किया है। लखनऊ में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढांचा गिराये जाने के मामले में आज दोनों नेताओं का बरी कर दिया। श्री आडवाणी ने 27 पृथ्वीराज रोड स्थित अपने निवास पर टेलीविजन पर सीबीआई की अदालत के फैसले की जानकारी हासिल की। श्री आडवाणी ने अपने बयान में कहा कि बाबरी मस्जिद ध्वंस मामले में विशेष अदालत के महत्वपूर्ण निर्णय का तहेदिल से स्वागत करते हैं। यह निर्णय रामजन्म भूमि आंदोलन को लेकर उनके निजी और भाजपा के विश्वास एवं प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। उन्हाेंने कहा कि वह इस बात से अभिभूत हैं कि यह उच्चतम न्यायालय के नवंबर 2019 के निर्णय के बाद एक और महत्वपूर्ण निर्णय है, इससे अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर को देखने के स्वप्न के साकार होने का मार्ग प्रशस्त करता है जिसकी आधारशिला पांच अगस्त 2020 को रखी गयी। उन्होंने कहा, ...

जरूरी है योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा : कांग्रेस

चित्र
नयी दिल्ली, 30 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि हाथरस की बेटी के साथ जो अन्याय हुआ है उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है, इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री का इस्तीफा आवश्यक है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव तथा कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री आदित्यनाथ ने हाथरस की बेटी का अपमान करके उसके साथ अन्याय किया है। विशेष जांच दल-एसआईटी का गठन किया है लेकिन उन्हें इस टीम के सामने हाजिर होकर जवाब देना चाहिए कि आखिर उनकी सरकार ने आठ दिन बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज क्यों की और इससे पहले इस मामले में चुप्पी क्यों साधे रखी गयी। रात के अंधेरे में एम्बुलेंस में युवती को उठाकर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि करीब ढाई बजे रात इस युवती के शव को एम्बुलेंस पर ले जाने का क्या औचित्य है। इससे साफ है कि इस मामले में कुछ छिपाया जा रहा है। मामले में किस असलियत पर पर्दा डाला जा रहा है इस बारे में मुख्यमंत्री को एसआईटी के सामने अपनी बात कहनी चाहिए। पार्टी नेता उदित राज ने मुख्यमंत्री को दलि...

सार्वजनिक उपक्रमों का उत्पादन 90 प्रतिशत पर पहुंचा

नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कोविड-19 महामारी के समय में सार्वजनिक उद्योमों के प्रदर्शन पर बुधवार को एक सार पुस्तिका लॉन्च की। सार्वजनिक उपक्रमों को देश का गौरव बताते हुये श्री जावडेकर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी इन कंपनियों ने बिजली, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल जैसे जरूरी उत्पादों की सतत आपूर्ति सुनिश्चित की। अनलॉक के साथ अब सार्वजनिक कंपनियों का उत्पादन सामान्य दिनों की तुलना में 90 प्रतिशत पर पहुँच चुका है। भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ “स्वावलंबी, पुनरुत्थानशील, लचीले भारत का निर्माण - कोविड-19 महामारी के दौरान सार्वजनिक उद्यमों का योगदान” नामक यह सार पुस्तिका जारी करते हुये श्री जावडेकर ने कहा “सार्वजनिक उपक्रम देश का गौरव हैं। महामारी के दौरान उन्होंने प्रशंसनीय काम किया है। बिजली की आपूर्ति 99 प्रतिशत रही और कहीं कोई पावर फेल्योर नहीं हुआ। तेल विपणन कंपनियों ने 24 हजार रसोई गैस डिस्ट्रीब्यूटरों, 71 हजार पेट्रोल पंपों और 6,500 मिट्टी तेल डीलरों के जरिये लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करते रहे। कुल 71 करोड़ रसोई गै...

यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा टालने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नयी दिल्ली, 30 सितम्बर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने कोरोना महामारी के कारण देर से आयोजित हो रही संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा को चार अक्टूबर से और आगे बढ़ाने से बुधवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आयोग की ओर से दी गयी दलीलों पर भरोसा जताते हुए यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा के 20 उम्मीदवारों की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी। आयोग ने दलील दी थी कि अब परीक्षा टालने का असर अगले साल की परीक्षा पर भी पड़ेगा। इतना ही नहीं इस परीक्षा के आयोजन की सारी तैयारियों की जा चुकी हैं और अब इसे यदि टाला गया तो आयोग को करोड़ों रुपये की चपत लगेगी। आयोग की ओर से कहा गया कि परीक्षा उम्मीदवारों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी उचित उपाय किये गये हैं। खंडपीठ ने कहा कि हाल के दिनों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का सफल आयोजन इस बात का प्रमाण है कि इन परीक्षाओं के आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्रालय की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया गया। न्यायालय ने हालांकि स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस से संक्रमित उम्मीदवारों को किसी ...

आज का दिन खुशी का : आडवाणी

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितम्बर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के आरोपियों ने इस मामले पर बुधवार को आये फैसले पर खुशी व्यक्त की है । इस मामले के आरोपी पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, “आज का निर्णय अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हम सब के लिए खुशी का दिन है। लम्बे समय के बाद अच्छा समाचार आया है। हमने जय श्री राम कह कर इसका स्वागत किया है।” उन्होंने कहा कि वह हृदय से इस फैसले का स्वागत करते हैं। यह फैसला श्री रामजन्म भूमि आंदोलन को लेकर मेरे निजी और भाजपा के विश्वास एवं प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। इस मामले के एक अन्य मुख्य आरोपी डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे प्रमाणित हुआ है कि छह दिसम्बर की अयोध्या की घटना में कोई षड्यंत्र नहीं था । हमारा कार्यक्रम और रैली षड्यंत्र का हिस्सा नहीं था। सभी लोग राम मंदिर के निर्माण को लेकर अब उत्साहित हैं । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिउ विध्वंस मामले में श्री लाल कृष्ण आडवानी, श्री मुरली मनोहर ज...

गर्भवती बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

बाराबंकी, 30 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दुष्कर्म का ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने बाप-बेटी के रिश्तों को शर्मशार कर दिया। एक सात माह की गर्भवती पुत्री ने अपने सगे पिता के खिलाफ शहर कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी ने बुधवार को यहां बताया कि शहर कोतवाली के फतेहपुर क्षेत्र निवासी एक 16 साल की गर्भवती किशोरी ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि फतेहपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी गुलाम रसूल अपराधिक प्रवृत्ति का है। शादीशुदा गुलाम रसूल कई बार जेल भी जा चुका है। उसकी पत्नी ने सात बच्चो को जन्म दिया। दो साल पूर्व 8वीं सन्तान के जन्म के दौरान ही उसकी पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद उसने अपनी 16 साल की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। लगभग एक साल से वो अक्सर बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच वो गर्भवती हो गई। गर्भ ठहरने के बावजूद पिता का वही निर्मम रवैया रहा। उसने विरोध करना शुरू किया तो पिता ने उसे डरा धमका कर हत्या की धमकी देकर उसे चुप करा देता था। किशोरी ने चुपचाप अपनी बा...

रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या, शव दरवाजे पर फेंका

फर्रूखाबाद, 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता की कुछ लोगों ने हत्या कर शव को उनके घर के दरवाजे पर फेंका दिया। पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) मन्नीलाल गौड़ ने आज यहां बताया कि फर्रूखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल नारायणदास गली निवासी वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष 60 वर्षीय सतीश गुप्ता की मंगलवार रात उनके आवास के निकट कुछ हमलावरों ने मारपीट एवं गलादबाकर हत्या कर दी और शव घर के दरवाजे पर फेंककर फरार हो गए। प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सतीश गुप्ता के भतीजे अंकित गुप्ता ने शहर के कपड़ा विक्रेता सन्दीप अग्रवाल उसके भाई विवके अग्रवाल तथा लकी चावला एवं विक्की चावला को नामजद किया है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। सं त्यागी वार्ता

हाथरस पीड़िता के परिजनो को 25 लाख,आवास, नौकरी

लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार लड़की के शव का अंतिम संस्कार परिजनों की अनुमति के बगैर रातों रात करने की जिला प्रशासन की करतूत से विपक्ष के निशाने पर आयी योगी सरकार ने पीड़िता के परिजनो को आर्थिक मदद की राशि दस लाख से बढ़ा कर 25 लाख कर दी है। इसके अलावा मृतका के परिजनो को एक सरकारी नौकरी और शहर में आवास मुहैया कराया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैवानियत की शिकार लड़की के पिता से बुधवार को वीडियो काल कर बातचीत की और उसके बाद मदद की घोषणा की। प्रशासन ने पीड़िता के परिजनो को दस लाख की मदद पहले ही दे दी है जबकि बचे हुये 15 लाख रूपये उन्हे जल्द उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी नौकरी और सूडा योजना के अंतर्गत हाथरस शहर में एक घर आवंटित किया जायेगा। श्री योगी ने पिता को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई कर जल्द ही उन्हे कड़ी सजा दिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि अक्षम्य अपराध की जांच के लिये तीन सदस्यीय स्पेशल जांच टीम (एसआ...

मानवाधिकार आयोग ने हाथरस घटना पर योगी सरकार को नोटिस भेजा

लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सभ्य समाज को झकझोर देने वाली हाथरस घटना को स्वत: संज्ञान में लेते हुये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को नोटिस जारी किया और चार हफ्ते के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये। आयोग ने आधिकारिक बयान जारी कर मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेजने के साथ पीड़िता के परिवार को पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर परिवार की सुरक्षा के साथ घटना के गवाह को भी पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये। दो समुदायों के बीच के इस मामले में पीडिता के परिवार को जान का खतरा है। आयोग ने सूबे के पुलिस प्रमुख से निजी तौर पर मामले में दिलचस्पी लेने की अपेक्षा की और कहा कि मामले की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित की जाये ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके। मौजूदा परिपेक्ष्य में जरूरी है कि गांव में निवास कर रहे दलित समुदाय की लडकी के परिजनों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हो। प्रदीप वार्ता

बाबरी विध्वंस में आसामाजिक तत्वों का हाथ, सभी 32 आरोपी बरी

लखनऊ 30 अप्रैल (वार्ता) नौ नवम्बर 2019 को रामजन्मभूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद 28 सालों तक चली लंबी सुनवाई के बाद केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि छह दिसम्बर 1992 को विवादित बाबरी मस्जिद को ढहाने में असामाजिक तत्वों का हाथ था और इसमें सभी आरोपियों की कोई भूमिका नहीं थी। विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, डा मुरली मनोहर जोशी,उमा भारती और कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बरी करते हुये कहा कि सीबीआई इस मामले में कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सकी है जिससे उसकी विश्वनीयता पर सवालिया निशान लगता है। न्यायमूर्ति ने कहा “ सीबीआई आरोपियों के खिलाफ आरोप निर्धारित नहीं कर पायी। अदालत ने माना है आरोपियों ने भीड़ को शांत करने की पुरजोर कोशिश की थी और उनकी बाबरी मस्जिद को गिराने में कोई भूमिका नहीं थी। ” अदालत ने फैसले में कहा कि यह घटना सुनियोजित नहीं थी। आरोपियों ने ढांचे को गिराने में उतारू भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व कार्यकारी...

उप्र में बेटियां सुरक्षित नहीं, योगी दें इस्तीफा: सपा

चित्र
देवरिया, 30 सितम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेटी के साथ शर्मशार करने की घटना सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी(सपा) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमा शंकर राजभर ने बुधवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में ‘एंटी रोमियो’ टीम का गठन किया था जो सब हवा-हवाई साबित हुआ है। उन्होंने तंज कसा कि जिस तरह कानपुर में अपराधियों की गाड़ी पलट दी थी, उसी तरह हाथरस के आरोपियों की भी गाड़ी पलट दीजिये। उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना शर्मशार करने वाली घटना है। अब देश और शर्मशार नहीं होना चाहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाथरस में जिस बेटी के साथ जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। भाजपा के शासनकाल की यह पहली घटना नहीं है। सं भंडारी वार्ता

फैसला गलत,उच्च न्यायालय में देंगे चुनौती: जिलानी

लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य ज़फरयाब जिलानी ने बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को गलत ठहराते हुये कहा है कि अयोध्या के पीड़ित इसके खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। श्री जिलानी ने यूनीवार्ता से कहा “ हम सीबीआई कोर्ट के फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते। यह फैसला कानून के खिलाफ है। हम इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित हाजी महबूब और हाजी इकलाख की तरफ से हमने एक प्रार्थनापत्र न्यायालय को दिया था। ये दोनो अयोध्या के रहने वाले है। इस घटना में इनके मकान जले थे और दोेनाे इस मुकदमे में गवाह भी हैं। ” उन्होने कहा कि अभी यह दो नाम हमारे पास है और अगर जरूरत पड़ी तो पर्सनल ला बोर्ड अथवा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी भी इस मामले को चुनौती देगा क्योंकि मस्जिद गिरायी गयी है और इस नाते हम भी पीड़ितों में शामिल है। वरना पर्सनल ला बोर्ड इन दोनो पीड़ितों के मामले की पैरवी करेगा। हालांकि इस मामले में अंतिम फैसला बोर्ड की बैठक के बाद लिया जायेगा। गौरतलब है कि अयोध्या में बाबरी विध्वंस मामले में सीबी...

आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपी विवादित ढांचा गिराये जाने के मामले में बरी

चित्र
लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) सीबीआई की विशेष अदालत ने अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा गिराये जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ,मुरली मनोहर जोशी ,कल्याण सिंह ,उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को आज बरी कर दिया गया । सीबीआई के विशेष जज सुरेन्द्र कुमार यादव ने माना कि विवादित ढांचा गिराये जाने में कोई षडयंत्र नहीं था । कार सेवा के नाम पर लाखों लोग अयोध्या में जुटे थे और उन्होंने आक्रोश में विवादित ढांचा गिराया । विशेष जज का यह भी कहना था कि आडियो टेप के साथ छेड़छाड़ की गयी । प्रस्तुत किये गये फोटाेग्राफ के निगेटिव नहीं दिये गये । इससे साबित होता है कि विवादित ढांचा गिराने के मामले में आरोपियों का कोई हाथ नहीं था । सीबीआई जज ने कहा कि जो कुछ हुआ वो अचानक था और किसी भी तरह से पूर्व नियोजित नहीं था । मुस्लिम पक्ष की ओर से मुकदमा लड़ने वाले इकबाल अंसारी ने कहा कि अदालत के फैसले का वो सम्मान करते हैं ।उच्चतम न्यायालय ने जब पिछले साल नौ नवम्बर को जब राम मंदिर के पक्ष में फैसला दे दिया तो इस मुकदमे का ऐसे भी कोई मतलब नहीं रह गया था । विनोद जारी वार्ता

अमरोहा में नौगावां सादात सीट पर उपचुनाव के लिए तैयारिया पूरी

अमरोहा, 30 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में अमरोहा के नौगावां सादात विधानसभा सीट पर तीन नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिये सभी तैयारिया पूरी कर ली है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र ने बुधवार को यहां बताया कि तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे निष्पक्ष कराया जाएगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू कर दिया गया है। चुनाव कार्य में लगाए गए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत सभी उपजिलाधिकारी को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।अपराध नियंत्रण को पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है। जिले में कालाधन, शराब रोकने के लिए 12 उडनदस्ते गठित किए गए हैं।अब बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन तथा पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों में से चुनाव आयोग ने सात सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। इनमें 16 अगस्त को कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के आकस्मिक निधन के बाद 40-नौगावां सादात विधानसभा सीट भी शामिल है। जिला ...

हाथरस के हैवानों को मिले कड़ी सजा : मोदी

लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार दलित लड़की की मृत्यु के बाद मचे सियासी बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होने कहा “ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाथरस की घटना पर बात की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।” उन्होने ट्वीट किया “ हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे। प्रकरण की जांच के लिये विशेष जांच दल का गठन किया गया है। यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा। त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। ” विशेष जांच दल का नेतृत्व गृह सचिव भगवान स्वरूप करेंगे जबकि दो अन्य सदस्यों में पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्र प्रकाश और पीएसी कमांडेंट आगरा सुश्री पूनम शामिल हैं। एसआईटी एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी। सरकार मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के आदेश पहले ही कर च...

प्रशासन ने बेटी की अंतिम इच्छा पूरी नहीं करने दी: पीड़िता का पिता

हाथरस 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार पीड़िता का बुधवार भोर परिजनो की मौजूदगी के बगैर अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बेटी की अंतिम इच्छा पूरी नहीं होने दी। पीड़िता का अंतिम संस्कार पुलिस के पहरे में तड़के करीब सवा तीन बजे किया गया हालांकि परिजनो और ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया। अंतिम संस्कार के समय कथित रूप से पीड़िता के परिजन मौजूद नहीं थे। पीड़िता के पिता का आरोप है कि जिला प्रशासन ने पुत्री की अंतिम इच्छा पूरी करने की अनुमति नहीं दी। अश्रुपूरित नेत्रों से उन्होने कहा “ पुत्री ने कहा था कि वह घर आना चाहती है। वह अपनी चोट के कारण नहीं जी सकी लेकिन हम प्रशासन के रवैये के कारण उसकी अंतिम ख्वाईश भी पूरी नहीं कर सके। ” पीड़िता के भाई संदीप ने पत्रकारों से कहा कि जिला प्रशासन जल्दी में था और चाहता था कि पिता के पहुंचने से पहले अंत्येष्टि कर दी जाये। पीड़िता का शव पहुंचने के बाद कुछ ही देर बाद पिता गांव पहुंच गये थे। उसने कहा “ बहन की अंत्येष्टि बगैर हमारी जानकारी के कर दी गयी। पुलिस ने हमे कुछ नहीं बताया। हम शव...

सांसद पुत्र के नाम पर पैसा वसूलने वाला गिरफ्तार

जौनपुर , 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछलीशहर के भारतीय जनता पार्टी के सांसद बीपी सरोज के पुत्र प्रमोद कुमार सरोज के नाम पर लाखों रुपये वसूली करने वाले ठग को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि वह सांसद के पुत्र के नाम पर पैसे की वसूली करता था। पुलिस के अनुसार मुंगराबादशाहपुर इलाके के जयपालपुर गांव निवासी दिनेश गौतम पर आरोप है कि उसने सांसद के पुत्र प्रमोद कुमार सरोज का नाम बताकर कई लोगों से पैसे वसूल कर लिये। अपने ही गांव के निवासी भट्टा मालिक जीतलाल को कई बार फोन किया। भट्ठा मालिक से कहता था कि सांसद के पुत्र को जमीन खरीदना है इसलिए उन्हें पैसे की आवश्यकता है। विश्वास जमाकर जालसाज ने ईंट भट्ठा मालिक से एक लाख से अधिक रुपये ले लिया। इसी तरह से आरोपित ने अन्य कई लोगों को फोन कर पैसे की वसूली की। पकड़े जाने पर पुलिस के सामने उसने ईंट भट्टा मालिक व अन्य लोगों से वसूली की बात स्वीकार की। मंगलवार को जालसाज के घर के निकट से ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और सांसद के आवास मादरडीह लेकर पहुंचे। सांसद के आवास पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और सारी बात बताई। सां...

हाथरस मामले की जांच एसआईटी करेगी

लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार दलित लड़की का जबरदस्ती अंतिम संस्कार किये जाने के आरोप के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभ्य समाज को झकझोर देने वाली घटना की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह ट्वीट कर बताया कि मामले की जांच तीन सदस्यीय एसआईटी टीम करेगी। विशेष जांच दल का नेतृत्व गृह सचिव भगवान स्वरूप करेंगे जबकि दो अन्य सदस्यों में पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्र प्रकाश और पीएसी कमांडेंट आगरा सुश्री पूनम शामिल हैं। श्री योगी ने ट्वीट किया “ हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे। प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किया गया है। यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा। त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। ” उन्होने कहा “ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाथरस की घटना पर बात की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।” एसआईटी एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी। सरकार मामले की सुनवाई...

मन्दिर उड़ाने की धमकी देने वाला अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त मे 

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस  को फोन करके एक शख्स ने गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने फौरन ऐक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाबरी विध्वंस मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। फैसले को देखते हुए यूपी के सभी बड़े शहरों में पुलिस हाई अलर्ट है। इस बीच गोरखपुर के एसएसपी को आए एक धमकी भरे फोन ने पुलिस की नींद उड़ा दी। गोरखपुर के एसएसपी को फोन पर गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस ने तेजी से ऐक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है। बाबरी विध्वंस केस में फैसला आने के ठीक बाद एक शख्स ने गोरखपुर के एसएसपी को फोन पर धमकी दी। धमकी में कहा गया कि 24 घंटे के अंदर मंदिर को उड़ा देंगे, बचा सको तो बचा लो। धमकी मिलने के बाद जब पुलिस ने नंबर ट्रेस करते हुए जांच की तो बांसगांव के शिवेंद्र सिंह का नंबर निकला। शिवेंद्र ने ही एसएसपी को फोन पर धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और उसे हिरासत में ले लिया। उधर बाबरी विध्वंस केस में फैसले को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम क...

श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस: मथुरा की कोर्ट ने ईदगाह हटाने की याचिका को किया खारिज 

चित्र
मथुरा. उत्तर प्रदेश में कान्हा की नगरी मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद के कब्जे से 13.37 एकड़ जमीन को श्रीकृष्ण विराजमान को सौंपने के लिए दायर वाद बुधवार को मथुरा कोर्ट ने खारिज कर दिया. सुनवाई के लिए वादी पक्ष के विष्णु जैन, हरीशंकर जैन और रंजन अगिनहोत्री ने सिविल जज सीनियर डिवीज़न न्यायालय में पहुंच कर अपना पक्ष रखा. न्यायालय ने पक्ष की पूरी बात सुनी और सुनवाई पूरी होने के बाद अपने फैसले में वाद को खारिज़ कर दिया. इससे पहले सोमवार को मथुरा के सिविल कोर्ट में ये वाद लिस्‍टेड हुआ. कोर्ट को यह तय करना था कि इस याचिका को स्‍वीकार किया जाए या नहीं, लेकिन सुनवाई को 30 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था. इन्होंने दाखिल किया वाद ये वाद भगवान श्रीकृष्ण विराजमान, कटरा केशव देव खेवट, मौजा मथुरा बाजार शहर की ओर से उनकी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री और छह अन्य भक्तों ने दाखिल किया. हालांकि, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 इस मामले के आड़े आ रहा था. इस एक्ट के जरिये विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुकदमेबाजी को लेकर मालकिना हक पर मुकदमे में छूट दी गई थी. लेकिन, मथुरा-काशी समेत सभी धा...

आज खत्म हो जाएंगे गोरखपुर के 46 गांव, कल कल से होंगे शहर का हिस्सा

गोरखपुर की 46 ग्राम पंचायतों का वजूद आज बुधवार को खत्म हो जाएगा। इसके बाद इनमें से कुछ पंचायतें नगर निगम में शामिल होकर गोरखपुर महानगर का हिस्सा बनेंगी तो कुछ पंचायतें नजदीकी नगर पंचायतों में वार्ड के रूप में शामिल हो जाएंगी। मुख्य विकास अधिकारी ने इन ग्राम पंचायतों के खाते में मौजूद धन का उपयोग करने का निर्देश दिया है। जितना धन खर्च नहीं हो पाएगा, उसे वापस करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने 26 सितंबर को विकास भवन में इन ग्राम पंचायतों के सचिवों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर धन खर्च करने का निर्देश दिया था। सीडीओ के निर्देश के बाद कई ग्राम पंचायतों में धन खर्च भी कर दिया गया है। पर, अभी भी कई ग्राम पंचायतों के खाते में बजट बचा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बची धनराशि को जिला स्वच्छता समिति के खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है। पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू होने के साथ ही गांवों में पंचायत चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। लेकिन, ये गांव इस माहौल से पूरी तरह दूर हैं। इस साल यहां प्रधानी का चुनाव नहीं होता है। नगर निगम या संबंधित नगर पंचायत के साथ वार्ड ...

 हाथ से बनी मिठाईयों पर भी एक्सपायरी डेट डालना होगा अनिवार्य...

  शानदार लाइटों के बीच ताजी मिठाईयों की पहचान कर पाना होता है मुश्किल काम।पर अब चिंता करने की जरूरत नहीं. अब हलवाई आपको बासी मिठाई नहीं बेच पाएंगे। केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर से एक नया कानून लागू करने का फैसला किया है।मिठाई बेचने वाले दुकानदारों को अपने सभी उत्पादों पर एक्सपायरी डेट डालना अनिवार्य होगा।

टिकरिया गांव में अज्ञात बदमाशों ने  हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत

गोरखपुर।सहजनवा थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में बीती रात  अज्ञात  स्प्लेंडर सवार तीन बदमाशों ने  अखिलेश सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह के घर तीन राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैलाते हुए   इट पत्थर फेंकते हुए गाली गुप्ता  देकर परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये जिसकी सूचना उनकी पत्नी रंजना सिंह 112 नंबर कॉल कर पुलिस को दी सूचना आकाश सहजनवा पुलिस मौके पर पहुंचकर पर  मामले की छानबीन में जुटी गई है प्रभारी थाना प्रभारी सहजनवा ने बताया की मौका मुआयना करने के बाद 315 बोर का खोखा दरवाजा बंद रहते हुए अखिलेश सिंह के आगन में व बाहर बरामद हुआ अब जांच का विषय है कि जब दरवाजा बंद था तो खोखा अंदर कैसे पहुंच गया अखिलेश सिंह सन 2016 में प्रॉपर्टी डीलर की संतकबीरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी तब से अखिलेश सिंह पत्र स्वर्गी प्रसाद सिंह जेल में बंद है।

मुख्यमंत्री के गृहनगर में दिनदहाड़े अध्यापिका को किसने मारा, पता लगाने पुलिस कुशीनगर जाएगी…

चित्र
लखनऊ/गोरखपुर। मुख्यमंत्री के गृह नगर गोरखपुर के शाहपुर इलाके में शिक्षिका निवेदिता उर्फ डेविना मेजर की हत्या की गुत्थी सुलझाने को अब शाहपुर पुलिस कुशीनगर जाएगी। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने पुलिस को निर्देशित किया है कि वह कुशीनगर में डेविना मेजर के तैनाती वाले स्कूल में जाकर साथी शिक्षकों और गांव के प्रधान से जानकारी जुटाए।दरअसल, अब तक की जांच में खाली हाथ पुलिस इस घटना के पर्दाफाश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। खबर है कि शिक्षिका का कुशीनगर में भी कुछ विवाद था। इसलिए पुलिस वहां जाकर जांच करेगी। बताते चलें कि 20 सितंबर की सुबह सेंट जॉन्स गली में निवेदिता व उनकी बेटी को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसमें मां की मृत्यु हो गई थी। बेटी गोली लगने से घायल है, उसका लखनऊ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। हत्या के बाद से ही पुलिस लूट की कोशिश, प्रॉपर्टी विवाद और प्रेम संबंध के एंगल पर काम कर रही है। लेकिन अभी तक उसके हाथ ऐसा कोई भी सुराग नहीं लग सका है, जिससे वह घटना का पर्दाफाश कर यह बता सके कि किसने और क्यों हत्या की। मृतका डेविना कुशीनगर के सुकरौली ब्लॉक स्थित प्राइमरी स्कूल, बेंदुआरी में प...

वॉक्सको सर्वे सॉफ्टवेयर ने भारतपर ध्यान बढ़ाया

नयी दिल्ली, 29 सितंबर(वार्ता)क्लाउडऔर ऑन-प्रिमाइस ओम्नीचैनल सर्वे सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में दुनिया भर में अग्रणीकंपनी वॉक्सको सर्वे सॉफ्टवेयर ने मंगलवार को भारत में अपना नया कार्यालय खोलने का एलान किया। इस कार्यालय का इस्तेमाल इस क्षेत्र में ग्राहकों को सेवा (सर्विस एवंसपोर्ट) देने के लिए किया जाएगा और कंपनी के एंटरप्राइज फीडबैक मैनेजमेंटप्लेटफॉर्म वॉक्सको रिसर्च क्लाउड पर केंद्रित शोध एवं विकास टीम भी यहीं काम करेगी। पहला दफ्तर वाणिज्यिक केंद्रचंडीगढ़ में खोला गया है और अपनी वैश्विक विस्तार नीति के तहत कंपनी जल्द हीराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी कार्यालय खोलेगी। वॉक्सको का एकीकृत सर्वेप्लेटफॉर्म संगठनों को वेब, ऑफलाइन, मोबाइल और फोन सर्वे समेत विभिन्न माध्यमों केजरिये सर्वेक्षण के आंकड़े इकट्ठे करने की क्षमता देता है। उत्तर अमेरिका, यूरोप,ऑस्ट्रेलिया और अब भारत में परिचालन वाली वॉक्सको दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट,सामाजिक एवं बाजार शोध संगठनों में से कुछ के लिए काम करती है। वॉक्सको के मुख्य कार्य अधिकारी सुमित अनेजा ने कहा, “बाजार,सामाजिक एवं विचार यानी ...

डीजल की कीमतों में कटौती जारी

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (वार्ता) देश में मंगलवार को डीजल के दामों में लगातार पांचवें दिन भी कटौती की गई। देश के चार बड़े महानगरों में आज डीजल की कीमत में 08 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि पेट्रोल के दाम लगातार सातवें दिन भी स्थिर रहे। सितंबर माह में डीजल 2.94 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के कारण अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा जबकि डीजल आठ पैसे सस्ता होकर 70.63 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा और डीजल आठ पैसे कम होकर 77.04 रुपये प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा जबकि डीजल का दाम आठ पैसे कम होकर 74.15 रुपये प्रति लीटर रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर टिकी रही जबकि डीजल आठ पैसे घटकर 76.10 रुपये प्रति लीटर रह गई। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल औ...

अब कोरोना वैक्सीन की 20 करोड़ खुराक बनायेगा सीरम इंस्टीट्यूट

चित्र
नयी दिल्ली 29 सितंबर (वार्ता) पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने मंगलवार को कहा कि वह भारत तथा दुनिया के अन्य निम्न तथा मध्यम आयवर्ग वाले देशों के लिए कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ की जगह 20 करोड़ खुराक तैयार करेगा। एसआईआई ने मंगलवार को कहा कि अगले साल तक कोरोना वैक्सीन की 20 करोड़ डोज बनाने के लिए उसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन तथा गावी वैक्सीन एलाएंस से 30 करोड़ डॉलर का फंड प्राप्त हुआ है। एसआईआई को पहले 15 करोड़ डॉलर का फंड दिया गया, जिसे अब बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन तथा गावी वैक्क्सीन एलाएंस के साथ किये गये समझौते के तहत एसआईआई द्वारा बनायी गयी कोरोना वैक्सीन की कीमत तीन डॉलर प्रति वैक्सीन से अधिक नहीं की जा सकती है। एसआईआई इस समझौते के तहत ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन तथा नोवावैक्स की कोरोना वैक्सीन के 20 करोड़ डोज अगले साल तक बनायेगा। एसआईआई द्वारा तैयार वैक्सीन को भारत तथा दुनिया के अन्य निम्न तथा मध्यम आयवर्ग वाले देशों के बीच वितरित किया जायेगा। अर्चना.संजय वार्ता

बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की बड़ी जीत होगी : देवेंद्र फड़णवीस

चित्र
रामगढ़, 29 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को दावा किया कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बड़ी जीत होगी। श्री फड़णवीस ने यहां रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित विश्वविख्यात सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग गठबंधन की जीत की कामना को लेकर वह माता छिन्नमस्तिका के दरबार में आए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में भाजपा-जनता दल यूनाइटेड (जदयू) गठबंधन की बड़ी जीत होने जा रही है। बिहार में दोबारा राजग की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। हालांकि उन्होंने कृषि सुधार संबंधी कानूनों और दो दिन पहले महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत से मुलाकात पर टिप्पणी करने से इन्‍कार कर दिया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रभारी बिहार श्री फड़णवीस ने कहा, “मैं माता का आशीर्वाद प्राप्त करने यहां आया हूं। मैं यहां आध्यात्मिक महत्व को जानने आया हूं। ” महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंदिर परिसर क्षेत्र के बाहर से भैरवी नदी...

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

पटना, 29 सितंबर (वार्ता) बिहार में विधान परिषद की चार स्नातक और चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनाव के लिए आज दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) उम्मीदवार दिलीप कुमार चौधरी ने चार सेट में और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव ने एक सीट में नामांकन पत्र दाखिल किया। गौरतलब है कि पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नीरज कुमार, दरभंगा स्नातक क्षेत्र से दिलीप कुमार चौधरी, तिरहुत स्नातक क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर और कोसी स्नातक से डॉ. एन. के. यादव, पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. मदन मोहन झा, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार सिंह और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार पांडे का कार्यकाल छह मई को समाप्त हो गया था। इन रिक्त सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को कोविड-19 के कारण चुनाव आयोग ने तीन अप्रैल को टाल दिया था । इन आठ सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ...

सीट बंटवारे पर निर्णय शीघ्र : अखिलेश

चित्र
पटना 29 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सीट बंटवारे को लेकर मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि सीटों के तालमेल के संबंध में शीघ्र घोषणा कर दी जाएगी। श्री सिंह ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि राजद के साथ सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह के मतभेद की रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार राजद नेताओं के संपर्क में है और आज शाम तक इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। कांग्रेस नेता ने इस बार के चुनाव में राजद की ओर से कांग्रेस को विधानसभा की 53 और लोकसभा की एक वाल्मीकिनगर सीट की पेशकश किए जाने की रिपोर्ट को निराधार बताया और कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच सीटों के तालमेल पर वार्ता अंतिम चरण में है तथा अंतिम निर्णय होते ही इस संबंध में घोषणा कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) राजद नीत महागठबंधन से पहले ही अलग होकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दामन थाम चुकी है। वहीं, सीटों के तालमेल ...

महिलाओं और युवाओं के हाथ में है सत्ता की चाभी

पटना 29 सितंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार ‘सत्ता की चाभी’ महिलाओं और युवाओं के हाथ में होगी और यही वजह है कि इस सियासी महासंग्राम में उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बिहार में करीब 60 प्रतिशत युवा मतदाताओं की मौजूदगी और पिछले कई चुनावों से पुरुषों की तुलना में आधी आबादी (महिलाओं) के मतदान में ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से राजनीतिक दलों को यह एहसास हो गया है कि सत्ता की चाभी अब इनके ही हाथ में है। इस बार विधानसभा चुनाव में 75 लाख ऐसे युवा मतदाता हैं जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है और वे पहली बार मतदान करेंगे। इसी तरह 20 से 29 आयु वर्ग के 1.60 करोड़ और 30 से 39 आयु वर्ग के 1.98 करोड़ मतदाता हैं। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1.93 करोड़ थी। महज एक वर्ष में इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में पांच लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। शिवा सूरज जारी वार्ता

रालोसपा ने महागठबंधन से नाता तोड़ा, बसपा के साथ बनाया नया गठबंधन

चित्र
पटना 29 सितंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच के नहीं सुलझने से नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन से नाता तोड़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ नया गठबंधन बनाकर राज्य की सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ने का आज एलान किया। श्री कुशवाहा ने यहां बसपा के बिहार मामलों के प्रभारी रामजी सिंह गौतम और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह चौहान की मौजूदगी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महागठबंधन से नाता तोड़ने तथा बसपा और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारेगा। उपाध्याय सूरज जारी (वार्ता)

दलित युवती की मौत योगी सरकार की संवेदनहीनता की परिचायक : कांग्रेस

चित्र
लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता) हाथरस में दरिंदगी की शिकार युवती की मौत से गरमाई उत्तर प्रदेश की सियासत के बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की संवेदनहीनता के चलते पीड़िता की जान चली गयी। दलित शोषित समाज से आने के कारण ही सरकार ने उचित इलाज मुहैया नहीं कराया और मुआवजा भी नहीं दिया। श्रीमती श्रीनेत ने मंगलवार को यहां वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आठ दिनों तक पीड़िता की एफआईआर दर्ज नहीं की गयी और पीड़िता को समुचित इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके एम्स भी नहीं ले जाया गया जो सरकार की संवेदनहीनता दर्शाती है। सरकार अपराधियों को लगातार बचाती रही और सरकार आधिकारिक तौर पर घटना को फर्जी बताती रही। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार घटना को लगातार फेक न्यूज साबित करने में जुटे रहे। दलित शोषित समाज से आने के कारण ही सरकार ने उचित इलाज मुहैया नहीं कराया, न्याय नहीं मिलने दिया और मुआवजा भी नहीं दिया। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि आखिर इस घटना पर वे चुप क्यों हैं। बात-बात पर ट्वीट करने वाले भाजपा सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वीभत्स एवं द...

भाजपा शासन में बहिन बेटिया सुरक्षित नही: अखिलेश

चित्र
लखनऊ, 29 सितम्बर(वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस की गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी के दम तोड़ देने की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि असंवेदशील भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) शासन में बहिन बेटिया सुरक्षित नही है। श्री यादव ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि आज की असंवेदनशील भाजपा शासन से अब कोई उम्मीद नहीं बची है। बहिन-बेटियों के परिवारों के लिए भाजपा का यह दुर्भाग्यपूर्ण शासनकाल है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा कि हाथरस की दर्दनाक घटना का संज्ञान लेते हुए पूर्व केन्द्रीयमंत्री मजीलाल सुमन जब पीड़ित परिवार से मिलने और उनको सांत्वना देने ग्राम बूलगड़ी जा रहे थे पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर जाने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि श्री सुमन के साथ पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी भाजूद्दीन, जिला महासचिव जैनुद्दीन चौधरी, बबलू यादव, श्याम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, मुश्ताक खान, नसरूद्दीन, अशोक अग्रवाल, बंटी खान, मुन्ना लाल, शंकर पाल, मंसूर अहमद, हाफिज शफीक आदि सैकड़ों साथी थे। श्री चौधरी ने बताया कि सपा अध्यक्ष...

सिपाही की आत्महत्या के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

प्रतापगढ़ 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कोतवाली लालगंज में तैनात सिपाही द्वारा ड्यूटी के दौरान गोली मारकर आत्महत्या किये जाने के मामले में थाना प्रभारी राकेश भारती को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि गत 25 सितम्बर को लालगंज के सिपाही आशुतोष यादव का शव बैरक में तीसरी मंजिल पर संदिग्ध परिस्थितियों मे सीढ़ी पर मिला था। सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की थी। सिपाही का शव तकरीबन छह घण्टे तक सीढ़ी पर रहा। उन्होंने बताया कि मृतक आशुतोष यादव को 16 फरवरी 2019 को लालगंज थाने मे तैनाती मिली थी। कुछ दिनों पहले ही वह अपने घर से वापस लालगंज थाने पर लौटा था। संदिग्ध मौत से पहले वह हर दिन की तरह अपना काम‌ करता रहा है। ड्यूटी पर तैनात होने के बाद वह एके 47 के साथ लापता हो गया था। छह घण्टे बाद एक सिपाही उसे खोजते हुये, बैरक के तीसरी मंजिल पर गया था। उसे वहाँ पर आशुतोष यादव मृत मिला। इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी पहुँचे। कुछ सवाल अभी भी अनसुलझे हैं कि तकरीबन छह घण्टे तक सिपाही गायब रहा। किसी पुलिसकर्मी को इस...

अध्यापिका ने की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या

फर्रूखाबाद,29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के जहांनगंज क्षेत्र में एक सहायक अध्यापिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानपुर देहात के रसूलाबाद अंगदपुर की रहने वाली 28 वर्षीय सहायक अध्यापिका आरती जहांनगंज क्षेत्र के कटियार मोहल्ला निवासी कल्लू कटियार के मकान में किराये पर रह रही थी । वह खण्ड विकास कमालगंज के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी। करीब तीन पहले उसकी शादी के लिये देखने आये। इसके बाद सोमवार रात उसने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने झांककर देखा तो उसका शव फन्दे पर लटका दिखाई दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव काे फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सं त्यागी वार्ता

अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन के लिये धनराशि स्वीकृत

लखनऊ, 29 सितम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के चालू वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य सरकार ने सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के चालू वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्राविधानित चौबीस अरब रुपए में से सितंबर 2020 के वेतन के लिये एक अरब 52 करोड़ 58 लाख 76 हजार चार सौ इकहत्तर रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जारी की गई धनराशि महाविद्यालय की वास्तविक आवश्यकता का आकलन करके ही आहरित की जाएगी। भंडारी वार्ता

करंट लगने से महिला समेत दो लोगों की मृत्यु

कुशीनगर, 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आज अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अहिरौली बाजार इलाके गिदहा चक बैरिया में 32 वर्षीय अकबर अली घर में पंखे का तार जोड़ रहा था । उसी दौरान करंट लगने से वह अचेत होकर गया। परिजन उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अकबर परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उन्होंने बतायाक हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर सोहरौना निवासी अवधेश चौरसिया की पत्नी 40 वर्षीय गीता देवी मंगलवार सुबह पानी की मोटर चालू कर रही थी। तभी अचानक करंट लग गया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सं त्यागी वार्ता

मुद्दा विहीन विपक्ष कृषि कानून पर अनर्गल प्रलाप कर किसानों को भड़का रहा है:त्रिपाठी

चित्र
देवरिया, 29 सितम्बर(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि मुद्दा विहीन विपक्ष देश के अन्नदाताओं के कल्याण के लिये बने कृषि कानून को लेकर अनर्गल प्रलाप कर किसानों को भड़काने का काम कर रहा है। श्री त्रिपाठी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि इस कोरोना काल में संसद के छोटे सत्र में लोककल्याण के लिये 26 विधेयक पास किए गये हैं। जिसमें तीन कृषि विधेयक के पास होने से किसानों को उनकी उपज की अच्छी कीमत मिलेगी और साथ ही फसल बेचने की भी आजादी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित सरकार काम कर रही है। इनमें सॉयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना,फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये नियमों में बदलाव,पीएम किसान रेल योजना,10 एसपीओ का गठन, एमएसपी में भारी बढ़ोत्तरी आदि के साथ एक लाख करोड़ रूपये से अधिक निवेश किया है, जो देश के किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास में सार्थक सिद्ध होंगे। श्री त्रिपाठी ने बताया कि दशकों पूर्व आई स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने में गैर विप...

चोरी के दस लाख रूपये मूल्य के मोबाइल बरामद

बस्ती, 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती की सर्विलांस सेल की टीम ने विभिन्न कम्पनियों के 68 मोबाइल बरामद किये है। बरामद मोबाइल की कीमत 10 लाख 22 हजार रूपया बतायी गयी है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यहां बताया कि 68 व्यक्तियों द्वारा मोबाइल गायब होने की प्राथमकि दर्ज करायी गयी थी। सर्विलांस टीम को मोबाइल ट्रेस करने के निर्देश दिये गये थे। सर्विलांस टीम के प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के गुमशुदा 68 मोबाइलों काे बरामद करके उनके स्वामियों दे दिया गया है। श्री मीणा ने सर्विलांस टीम को 15 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। सं भंडारी वार्ता

उपचुनाव: यूपी की सात विधानसभा सीटों पर तीन नवम्बर को पड़ेंगे वोट

चित्र
लखनऊ,29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे उपचुनाव में आठ में से सात विधानसभा सीटों पर तीन नवम्बर को वोट डाले जायेंगे। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव के कार्यक्रम का औपचारिक एलान मंगलवार को कर दिया। रामपुर की स्वार सीट को छोड़कर सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना नौ अक्टूबर को जारी की जायेगी जबकि नामाकंन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर तय की गयी है। 17 अक्टूबर को नामाकंन पत्रों की जांच का काम किया जायेगा वहीं 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। मतदान तीन नवम्बर को होगा और मतगणना दस नवंबर की जायेगी और संभवत: उसी दिन सभी परिणाम घोषित होंगे। प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर, जौनपुर के मल्हनी, रामपुर के स्वार, बुलंदशहर के सदर, आगरा के टूंडला, देवरिया के देवरिया सदर, उन्नाव के बांगरमऊ तथा अमरोहा के नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव होने हैं। हालांकि स्वार सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा। यहां से आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम खां विधायक थे जिनकी सदस्यता गलत आयु प्रमाण पत्र देने के कारण रद्द कर दी गयी है। अब्दुल्ला आजम क...

दिल के 30 फीसदी मरीज किडनी रोग से ग्रसित

लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता) चिकित्सकों का मानना है कि हृदयराेग से ग्रसित मरीजों में से करीब 30 फीसदी किडनी की समस्या से भी जूझ रहे हैं। विश्व हृदय दिवस के मौके पर नेफ्रोलाजी विशेषज्ञ डा दीपक दीवान ने मंगलवार को डिजीटल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हार्ट और किडनी की बीमारी अक्सर एक साथ चलती हैं और जो भी मरीज इनमे से किसी एक से भी पीड़ित होता है वह कार्डियोरीनल सिंड्रोम (सीआरएस) से भी पीड़ित हो सकते है। सीआरएस एक अम्ब्रेला टर्म है। हार्ट और किडनी में डिसऑर्डर होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। उन्होने कहा कि जिन मरीजों में क्रॉनिक हार्ट फेलियर हो चुका है और उन्हें किडनी की बीमारी भी है, तो ऐसे मरीजों की मृत्यु का सबसे ज्यादा खतरा होता है और जिन मरीजों को क्रोनिक किडनी की बीमारी है अगर उनमे हार्ट की बीमारी होती है तो लगभग ऐसे आधे लोगों में मृत्यु का खतरा होता है। डा दीवान ने कहा “ पूरे शरीर में एक साइड की किडनी का कुल भार शून्य दशमलव दो फीसदी होता है। किडनी शरीर में 20-22 प्रतिशत खून को साफ़ करती है। इसी वजह से किडनी और हार्ट के बीच में काफी सम्बन्ध नज़र आता है। जब किडनी में समस्या होती है तो यह ह...

आईपीएस सैफ अली को दिया गया रजत पदक

सहारनपुर, 29 सितम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस चन्ना ने मंगलवार को आईपीएस सैफ अली अब्बास को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए रजत पदक से सम्मानित किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 2018 बैंच के आई.पी.एस.अधिकारी सैफ अली अब्बास द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने एवं प्रतापगढ में ट्रेनिंग के दौरान थाना कोहदोर में एक लूटेरे गिरोह का पर्दाफाश करने समेत कई सराहनीय कार्यों के लिये शासन द्वारा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ एस चनप्पा के माध्यम से रिजर्व पुलिस लाइन में उन्हें रजत पदक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएसपी डा.एस.चन्नपा ने कहा कि सैफ अली अब्बास एक ईमानदार पुलिस अधिकारी है, उन्होंने लाॅकडाउन का पालन कराने के लिये एक अच्छी भूमिका निभाई। उन्हाेंने प्रतापगढ में ट्रेनिंग के दौरान थाना कोहदौर में एक लूट के गिरोह को पकड़ने, ट्रेनिंग में किये गये कार्य जैसे श्रमिक ट्रेनो में कुशल आवागमन, लूट के बचाव में एस्काॅर्ट टीम चलाना, कोविड-19 में लाॅकडाउन लागू कराना आदि सराहनीय कार्य किए। जिसके लिये 15 अगस्त 2020 ...

बाबरी विध्वंस का फैसला आने से पहले यूपी में हाई अलर्ट

चित्र
लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता) छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराये जाने के मामले का कल बुधवार को जटिल फैसला आने से पहले अयोध्या समेत समूचे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सीबीआई के विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के यादव 32 आरोपियाें के समक्ष सुबह दस बजे फैसला सुनायेंगे हालांकि कई आरोपी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे लेकिन इनमें से कुछ निजी तौर पर अदालत में मौजूद होंगे। करीब 28 साल के लंबे अंतराल के बाद आने वाले ऐतिहासिक फैसले की संवेदनशीलता के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। नेपाल सीमा समेत सभी जिलों में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिये गये है। इस मौके पर राम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा बलों की पैनी नजर रहेगी जहां फैसले के समय कुछ आरोपी मौजूद होंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि सीबीआई अदालत के फैसले के मद्देनजर सभी जिलों में सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने को कहा गया है। अयोध्या में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं। आरोपियों के वकीलों के अन...

हाथरस घटना के आरोपियाें की जल्द सजा हो :विपक्ष

चित्र
लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार दलित लड़की ने करीब 15 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कर दिया। समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद योगी सरकार को निशाने पर लेने वाले विपक्ष ने आरोपियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। जिले के चंदपा क्षेत्र में 14 सितम्‍बर को सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता की दरिंदो ने रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी और जीभ काट दी थी। अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज से उसे गंभीर हालत में दिल्‍ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा),कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने घटना को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया है और कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा की स्थिति बदहाल होने का आरोप लगाया है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया “ यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद। सर...

सीबीआई अदालत सुनायेगी बाबरी विध्वंस मामले का फैसला

चित्र
लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता) अयोध्या में बाबरी विध्वंस के करीब 28 साल पुराने मामले में सीबीआई की विशेष अदालत बुधवार को ऐतिहासिक फैसला सुनायेगी। वर्ष 1992 में विवादित ढांचे के विध्वंस के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंबरा,विनय कटियार,राम विलास वेंदाती के अलावा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत सभी 32 आरोपियों के बयान 31 अगस्त तक दर्ज किये जा चुके हैं। सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुये साजिश के तहत फंसाने की दलील दी है। विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के यादव इस मामले में फैसला सुनायेंगे। फैसले से पहले मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उमाभारती और पूर्व सांसद डा रामविलास दास वेदांती ने कहा है कि अदालत अगर उम्रकैद या फांसी की सजा देती है तो उन्हें सहर्ष मंजूर होगी। अदालत ने फैसले के समय सभी आरोपियों को उपस्थित रहने को कहा है हालांकि कोरोना संक्रमण से जूझ रही सुश्री उमा भारती इस मामले में सीबीआई अदालत के फैसले के समय मौजूद नहीं होंगी। उन्होने पार्टी अ...

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक को साहित्य शिरोमणि सम्मान

चित्र
लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश हिंदी,उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी अपने 28 वें अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मेलन के उद्घाटन के पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक को ‘साहित्य शिरोमणि’ पुरस्कार से सम्मनित करेगी । समारोह के विशिष्ट अतिथि, हिंदी के प्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान श्री नाईक को पुरस्कार देंगे । यह सम्मान उनकी संस्मरणात्मक मराठी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ के लिए जिसका अनुवाद 10 भाषाओं में हुआ है,और अतिरिक्त दृष्टीहीन दिव्यांगो के लिए ब्रेल लिपि में हिंदी, मराठी और अंग्रेजी ऐसी तीन भाषाओं में भी हुआ है के लिये दिया जा रहा है । आगामी आठ से 12 अक्टूबर तक पांच दिन होनेवाले सम्मेलन का प्रारंभ आठ अक्टूबर को मुंबई में श्री नाईक को सम्मान के साथ होगा । नौ अक्टूबर से आगे के चार दिनों के सभी कार्यक्रम लखनऊ में होंगे। सम्मलेन रघुपति सहाय फिराक 28वां अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मेलन’ नाम से होगा। समिति के महासचिव एड. अतहर नबी ने आज यहां कहा कि सम्मेलन की अध्यक्षता हमदर्द विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति एहतिशाम हसनैन करेंगे । भजन गायक अनुप जलोटा को भी सम्मेलन में 12 अक्टूबर ...

2335 शिक्षा मित्रो के बकाये मानदेय का भुगतान हुआ

बस्ती 29 सितम्बर (वार्ता) , उत्तर प्रदेश के बस्ती मे मंगलवार को 2335 शिक्षा मित्रों के बकाये दो माह का मानदेय सीधे उनके खाते भेज दिया गया है। आधिकारिक सूत्रो ने आज यहां कहा कि जिले के परिषदीय विद्यालयो मे 2335 शिक्षा मित्र कार्यरत हैं । इन शिक्षा मित्रों को 4 करोड़ 67 लाख रूपया जुलाई और अगस्त के बकाये मानदेय का भुगतान ईएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके खाते मे भेज दिया गया है। एक दो दिन के अन्दर उनके खातों में 10 हजार रूपया प्रतिमाह के हिसाब से पैसा पहुंच जायेगा। सं विनोद वार्ता

दस साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में क्षत- विक्षिप्त शव मिला

बरेली 29 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में कॉपी लेने दुकान पर जा रही 10 साल की बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया। पुलिस और ग्रामीणों को तेंदुए के पग चिन्ह और खून के धब्बे मिले। ग्रामीण और पुलिस देर रात तक जंगल में बच्ची को तलाशती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली, मंगलवार को सुबह गांव वालों ने जंगल की सघन तलाशी ली जिसमें बच्ची का क्षत- विक्षिप्त सिर और शरीर के अंग बिखरे मिले । तेंदुआ का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। घटना की सूचना पर एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र बहेड़ी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि शीशगढ़ के गांव भुजिया में रहने वाले बबलू का घर आबादी से बाहर बना है । सोमवार शाम को खाना खाने के बाद बबलू की बेटी उपासना कुछ दूरी पर स्थित दुकान से कापी लेने के लिए निकली। आधे घंटे तक न लौटने पर घरवालों ने उपासना की तलाश शुरू की। पुलिस ने गांव वालों की मदद से बच्ची की तलाश में कॉम्बिंग शुरू कर दी लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला। मंगलवार को सुबह गांव वालों ने जंगल तलाशी ली जिसमें बच्ची का क्षत- विक्षिप्त शव बरामद हुआ । . बूझिया के गांव प्रधान के मुताबिक आस-पास के गांव में कई द...

दस साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में क्षत- विक्षिप्त शव मिला

बरेली 29 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में कॉपी लेने दुकान पर जा रही 10 साल की बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया। पुलिस और ग्रामीणों को तेंदुए के पग चिन्ह और खून के धब्बे मिले। ग्रामीण और पुलिस देर रात तक जंगल में बच्ची को तलाशती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली, मंगलवार को सुबह गांव वालों ने जंगल की सघन तलाशी ली जिसमें बच्ची का क्षत- विक्षिप्त सिर और शरीर के अंग बिखरे मिले । तेंदुआ का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। घटना की सूचना पर एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र बहेड़ी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि शीशगढ़ के गांव भुजिया में रहने वाले बबलू का घर आबादी से बाहर बना है । सोमवार शाम को खाना खाने के बाद बबलू की बेटी उपासना कुछ दूरी पर स्थित दुकान से कापी लेने के लिए निकली। आधे घंटे तक न लौटने पर घरवालों ने उपासना की तलाश शुरू की। पुलिस ने गांव वालों की मदद से बच्ची की तलाश में कॉम्बिंग शुरू कर दी लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला। मंगलवार को सुबह गांव वालों ने जंगल तलाशी ली जिसमें बच्ची का क्षत- विक्षिप्त शव बरामद हुआ । . बूझिया के गांव प्रधान के मुताबिक आस-पास के गांव में कई द...

गौतमबुद्ध की जन्मस्थली पर स्थानीय पर्यटकों की आवाजाही शुरू

सिद्धार्थनगर 29 सितंबर (वार्ता) दुनिया को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु में स्थित स्तूप के करीब छह महीने के बाद पर्यटकों के लिये खुलने के बाद स्थानीय लोगों को तांता लगा हुआ है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लाकडाउन के चलते केंद्रीय पुरातत्व विभाग के नियंत्रण वाली धार्मिक धरोहर को पर्यटकों के लिये बंद कर दिया गया था। दर्शन के लिए खुलने के बाद यहां विदेशी पर्यटकों की जगह स्थानीय लोग पार्क में घूमने के लिए आ रहे हैं। लॉक डाउन की बंदिश खत्म होने से अब छह महीने बाद स्तूप को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है हालांकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में रोक के चलते यहां विदेशी पर्यटकों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है जिससे जन्मस्थली पूरी तरह वीरान पड़ी है। नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित इस स्तूप के खुलने के बाद अब स्थानीय लोग सुबह शाम यहां घूमने के लिए आने लगे हैं। सं प्रदीप वार्ता

01 अक्टूबर, 2020 से निम्न विषेष गाड़ियों का ठहराव धर्मावरम् जं. एवं गुडूर जं. पर प्रदान किया जायेगा

चित्र
गोरखपुर 29 सितम्बर, 2020: आन्ध्र प्रदेष राज्य सरकार द्वारा धर्मावरम् जं. एवं गुडूर जं. स्टेषन पर गाड़ियों के ठहराव की अनुमति दिये जाने पर दक्षिण मध्य रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01 अक्टूबर, 2020 से निम्न विषेष गाड़ियों का ठहराव धर्मावरम् जं. एवं गुडूर जं. पर प्रदान किया जायेगा। -               02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विषेष गाड़ी नियमित गाड़ी सं. 12591 गोरखपुर-यषवन्तपुर एक्सप्रेस के दिन एवं समय पर गोरखपुर से सोमवार एवं शनिवार को चलायी जा रही है। इस गाड़ी का धर्मावरम् स्टेषन पर पूर्ववत समय पर ठहराव प्रदान किया जायेगा। -               02592 यषवन्तपुर-गोरखपुर विषेष गाड़ी नियमित गाड़ी सं. 12592 यषवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के दिन एवं समय पर यषवन्तपुर से सोमवार एवं वृहस्पतिवार को चलायी जा रही है। इस गाड़ी का धर्मावरम् स्टेषन पर पूर्ववत समय पर ठहराव प्रदान किया जायेगा। -            ...

एक अक्टूबर से वंदे भारत मिशन का सातवाँ चरण

चित्र
नयी दिल्ली ,28 सितंबर (वार्ता) विदेशों में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किये गये वंदे भारत मिशन का सातवाँ चरण 01 अक्टूबर से शुरू होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज बताया कि वंदे भारत के सातवें चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस की 496 उड़ानें होंगी जो विदेशों से भारतीयों को लेकर आयेंगी। इनमें स्वदेश लौटने के बाद यात्रियों को उनके अंतिम गंतव्य तक पहुँचाने के लिए शिड्यूल घरेलू उड़ानें भी शामिल हैं। ये सभी उड़ानें पश्चिम एशिया के देशों के लिए हैं। वंदे भारत के पहले छह चरण में सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में तकरीबन पाँच लाख लोग स्वदेश लौट चुके हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर तक 4,99,701 यात्री 2,920 उड़ानों में वापस आ चुके हैं। पहले चरण में 12,708 यात्री, दूसरे चरण में 59,576 यात्री, तीसरे चरण में 89,243 यात्री, चौथे चरण में 1,14,602 यात्री, पाँचवें चरण में 1,23,773 यात्री और छठे चरण में 27 सितंबर तक 99,799 यात्री स्वदेश लौटे हैं। इसके अलावा चार्टर्ड विमानों से 9,22,274 भारतीय अब तक वापस आ चुके हैं। अजीत जितेन्द्र वार्ता

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक टली

चित्र
मुंबई, 28 सितंबर (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की मंगलवार से शुरू होने वाली बैठक टाल दी गई है। केंद्रीय बैंक ने आज बताया कि समिति की बैठक जो 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक होनी थी अपरिहार्य कारणों से टाल दी गई है। उसने बताया कि बैठक की अगली तारीख के बारे में जल्द सूचित किया जायेगा। अजीत.श्रवण वार्ता

रिलायंस जियो की श्री हेमकुंड साहिब यात्रा क्षेत्र में 4जी सेवा

चित्र
देहरादून, 28 सितंबर (वार्ता) देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में 4जी सेवा उपलब्ध कराने के अभियान में जुटी रिलायंस जियो ने सिखों के धार्मिकस्थल श्री हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए यहां सेवा प्रारंभ कर दी है। उत्तराखण्ड के चमोली जिले के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में 13650 फुट की उंचाई पर स्थित सिख समुदाय के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब में 4जी नेटवर्क सेवाएं प्रारम्भ करने वाला रिलायंस जियो पहला ऑपरेटर है। गोविंदघाट और घांघरिया गांव क्षेत्र में, जियो के 4जी नेटवर्क ने काम करना शुरू कर दिया है। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा में यह दो महत्वपूर्ण पड़ाव हैं जहां श्रद्धालुओं का धार्मिक स्थल पहुंचने के दौरान ठहराव रहता है। यात्रा क्षेत्र में वॉयस के साथ वीडियो कॉलिंग भी अब आसानी से हो सकेगी। 4जी नेटवर्क की तेज स्पीड की वजह से आस पास के पर्यटन और धार्मिक स्थलों की जानकारी भी सिंगल क्लिक पर उपलब्ध होगी, जिससे देवभूमि में पर्यटन उद्योग को खासा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। देश भर के जो भी जियो यूजर्स श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन को देवभूमि उत्तराखंड आएंगे। व...

डीजल के दामों में कटौती जारी

चित्र
नयी दिल्ली, 28 सितंबर ( वार्ता) देश में सोमवार को डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन कटौती की गयी। देश के चार बड़े महानगरों में आज डीजल की कीमत में 09-10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि पेट्रोल के दाम लगातार छठे दिन भी स्थिर रहे। सितंबर माह में डीजल 2.86 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। विश्व में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा जबकि डीजल नौ पैसे सस्ता होकर 70.71 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा और डीजल 10 पैसे कम होकर 77.12 रुपये प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा जबकि डीजल का दाम नौ पैसे कम होकर 74.23 रुपये प्रति लीटर रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर टिकी रही जबकि डीजल नौ पैसे घटकर 76.18 रुपये प्रति लीटर रह गयी। मिश्रा टंडन वार्ता

कृषि संबंधी कानून को बेअसर करने को विधेयक लाएं कांग्रेस शासित राज्य : सोनिया

चित्र
नयीदिल्ली 28 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांन्ग्रेस के शासन वाले राज्यों को कहा है कि वे संसद में हाल में पारित कृषि संबंधी कानून को बेअसर करने के लिए संविधान में मिली शक्ति का इस्तेमाल कर अपने राज्यों में नया कानून बनाये। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि श्रीमती गांधी ने पार्टी के शासन वाले राज्यों से कहा है कि वह अनुच्छेद 254-2 का इस्तेमाल करते हुए विधानसभा से कानून पारित करे। पार्टी ने कहा कि यदि राज्य सरकारें संविधान प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करेंगी तो केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून बनाया है उससे किसानों को राहत मिलेगी और उन्हे न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी का भी फायदा होगा। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जो कानून बनाया है वह किसानों के साथ अन्याय है और राज्य सरकारें अपना कानून बना कर इसे निष्क्रिय कर सकती हैं। अभिनव.संजय वार्ता

आईसीएमआर का वैक्सीन पोर्टल लांच,मिलेगी वैक्सीन संबंधी सभी जानकारी

चित्र
नयी दिल्ली ,28 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का वैक्सीन पोर्टल लांच किया, जहां कोरोना वायरस कोविड-19 से जुड़े सभी शोध और कोरोना वैक्सीन के परीक्षण से संबंधित अद्यतन जानकारियां मिलेंगी। इस पोर्टल पर देश में कोरोना वायरस कोविड-19 सहित अन्य बीमारियों की वैक्सीन के विकास से संबंधित जानकारियां मिलेंगी। इस वेब पोर्टल का एड्रेस वैक्सीनडॉटआईसीएमआरडॉटओआरजी है। डॉ़ हर्षवर्धन ने साथ ही कोविड-19 के लिए नेशनल क्लिनिकल रजिस्ट्री भी लांच की। डॉ़ हर्षवर्धन ने दोनों पोर्टल लांच करने के मौके पर कहा,“ आईसीएमआर हमेशा से देश में स्वास्थ्य संबंधी शोध के मामले में अग्रणी रहा है और अब कोरोना के इस संकटकाल में वैज्ञानिक शोध और नवाचार के माध्यम से महामारी से निपटने में अगुवा की भूमिका निभा रहा है। वैक्सीन संबंधी जानकारी को प्रसारित करके लोगों को जागरुक करने की दिशा में यह पोर्टल महत्वपूर्ण भुमिका निभायेगा। मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में इस पोर्टल पर सबसे अधिक लोग आयेंगे।” उन्होंने कहा कि नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्र...