अगस्त तक सरकार का वित्तीय घाटा बजट अनुमान के 109 प्रतिशत पर पहुंचा
नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के दौरान सरकार का कुल राजस्व प्राप्ति 377306 करोड़ रुपये जबकि उसका कुल व्यय 1247653 करोड़ रुपये रहा और इस तरह से इस अवधि में सरकार को कुल राजस्व घाटा 870347 करोड़ रुपये रहा है जो चालू वित्त वर्ष के वित्तीय घाटा अनुमान का 109 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार केन्द्र सरकार का कुल व्यय 1247653 करोड़ रुपये रहा जो चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 41.01 प्रतिशत है। इसमें से 1113206 करोड़ रुपये राजस्व व्यय और 134447 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय में गया है। कुल राजस्व व्यय में से 237662 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान में और 130700 करोड़ रुपये सब्सिडी भुगतान में गया है। इस अवधि में कुन राजस्व प्राप्ति 377306 करोड़ रुपये रहा जो चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 16.80 प्रतिशत है। इस राजस्व में 284495 करोड़ रुपये केन्द्र को कर राजस्व के तौर और 86147 करोड़ रुपये गैर कर राजस्व में रूप में मिले हैं। इस अवधि में 6664 करोड़ रुपये गैर ऋण पूंजी राजस्व के तौर पर मिला है जिसमें 6635 करोड़ रुपये और विनिवेश से प्राप्त 29 क...