युवाओ के सुनहरे भविष्य के लिए जनसंख्या बिल जरूरी : रवि किशन
गोरखपुर, सांसद रवि किशन ने गुरूवार को जनसंख्या बिल पर अपने विचार रखें। उन्होने कहा कि देश कि आबादी तीव्र गति से बढ़ रही है। विश्व में चीन के बाद भारत जनसंख्या में दूसरे पायदान पर है। अधिक जनसंख्या युवाओ के विकास में बाधक है। लोगों को अच्छे संसाधन अधिक से अधिक समय तक उपलब्ध हो सके इसके लिए जनसंख्या बिल जरूरी है। आबादी कम होगी तो युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को देशभक्ति के बराबर बताया। उन्होंने कहा, “समाज का वह लघु वर्ग, जो अपने परिवारों को छोटा रखता है, सम्मान का हकदार है। वह जो कर रहा है वह देशभक्ति का कार्य है।”करीब चार दशक पहले राजनीतिक बैठकों, टीवी की चर्चाओं और चाय की दुकानों पर बातचीत का मुख्य मुद्दा बढ़ती हुई आबादी होती थी। पिछले कुछ समय से “जनसंख्या विस्फोट” शब्द का इस्तेमाल हो रहा है।पिछले कुछ वक्त से कई राजनेता मुखर होकर जनसंख्या नियंत्रण की बहस को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यह अधिक उपभोग के कारण जनसांख्यिकीय आपदा और प्राकृतिक संसाधनों के पूरी तरह से खत्म हो जाने के गहरे भय के आवेग में बदल चुका है।
जनसंख्या विस्फोट” भारत के पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन के आधार को अपरिवर्तनीय रूप से प्रभावित करेगा और अगली पीढ़ी के अधिकारों और प्रगति को सीमित कर देगा। यह विधेयक दो बच्चा नीति का पालन नहीं करने वालों को हतोत्साहित करने की बात करता है। सांसद ने भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का भी समर्थन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें