योगी सरकार में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है: कमलेश पासवान

आमजन की सुगमता हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में भीटी,खजनी, बांसगांव, भटौली गोला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (किमी. 8.600 से 11.400 एवं 26.170 से 41.330) (राज्य राजमार्ग सं.-146) कार्य हेतु ₹32 करोड़ 90 लाख की धनराशि को स्वीकृति दी है।धन स्वीकृति होने पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है।भीटी,खजनी, बांसगांव, भटौली गोला मार्ग चौड़ीकरण और सुंदरीकरण हो जाने आम जनता जनार्दन को आने जाने में अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना