ट्रक फंसने से चौबीस घंटे से बाधित है आवागमन
गोला गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोला तहसील मुख्यालय से बाया उरुवा, सिकरीगंज होते अयोध्या को जाने वाली महामार्ग गोला से गोपालपुर पांच किलोमीटर सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। इस पांच किमी सडक़ में कितने गहरे गढ्ढे बने है उसकी गिनती नहीं की जा सकती है। प्रतिदिन इस सडक़ मार्ग पर ट्रक चार पहिया वाहन फसे हुए नजर आ रहे है। दो दिन से यह सडक़ मार्ग गोला विद्युत उप केंद्र के सामने पूरी तरह ब्लॉक हो चुकी है । सडक़ पर वाहन की कतार लग गई है जिन लोगों को देईडीहा, उरुवा, सिकरीगंज, खजनी अयोध्या, लखनऊ आदि जगहों पर जाना है वह कैसे जाए यह यक्ष प्रश्न खड़ा पड़ा है। छोटे वाहन घूमकर लूप लाइन से किसी तरह निकल रहे है। लेकिन बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतार लगी है। लोगों का कहना है कि कितनी सरकार आयी और गई लेकिन यह सडक़ मार्ग इस स्थिति में कभी तबदीली नही देखी गयी। ऐसे में राहगीरों में काफी रोष है।
बताते चले कि गोला तहसील मुख्यालय से सिकरीगंज होते अयोध्या जाने वाले मार्ग की स्थिति अति दयनीय बन चुकी है जिसमें गोला से गोपालपुर लगभग पांच किमी सडक़ पर कही काली पिच नहीं दिखाई दे रही है। सडक़ पर बने गढ्ढों की स्थिति इस कदर बन गयी है कि बड़े वाहन का निकलना तो बड़ी बात है छोटे वाहन का निकलना टेढ़ी खीर बन चुकी है । क्षेत्र के लोगों ने आवेदनों के माध्यम से भी लोगों के सज्ञान में दिया लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि व लोक निर्माण विभाग के अफसरानों सहित शासन के प्रशासनिक अधिकारियों के कानों तक जू नही रेंगते दिखाई दिया । कुछ दिन पूर्व बाइक पर पीछे बिठा कर जा रही महिला का गोपालपुर के पास सडक़ पर बने गढ्ढो में गिरने से उसके सिर में चोट आई और बेहोशी हालात में सी एच सी गोला से जिला के लिए रेफर हुई थी जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। सडक़ की स्थिति देख इस मार्ग पर बड़े वाहनों का संचलन पूर्ण रूप से बंद दिखाई पड़ रहा है । किसी तरह अगल बगल स्थित चक मार्गो से लोग निकल रहे है। आखिर यह स्थिति कब तक रहेगी । यह प्रश्न क्षेत्र की आम जनता शासन प्रशासन से पूछने को बाध्य हो चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें