संतकबीरनगर में 29 और नए कोरोना संक्रमित मिले,संख्या हुई 1851

संतकबीरनगर, 26 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश के संतकबीरनग में बुधवार को 29 और नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1851 हो गई।
नोडल अधिकारी डाक्टर मोहन झा ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 29 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों में खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र में 10, मेंहदावल ब्लॉक क्षेत्र में पांच, नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र में छह,सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र में एक, बघौली ब्लॉक क्षेत्र में चार, पौली ब्लॉक क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
उन्होंने बताया कि 1851 संक्रमितों में अभी तक 20 की मौत हो चुकी है जबकि 19 और लोगों के आज स्वस्थ्य होने के साथ अब तक 1576 लोग ठीक हो चुके हैं । अभी जिले में 255 कोरोना एक्टिव हैं।
सं त्यागी
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना