सदर सांसद रवि किशन पहुँचे रामगढ़ताल
आज सवेरे सुबह-6 बजे रामगढ़ ताल जॉगिंग करने पहुंचे तो उन्होंने अपने सुरक्षा गार्डों को पैडलेगंज चौकी पर ही रोक दिया और अपने सहयोगियों के साथ जोगिंग करने निकल गए रामगढ़ ताल पर जोगिंग करते हुए उन्होंने वहां स्वच्छता का जायजा लिया वहाँ टहलने आए कुछ लोगों उन्हें पहचाना तो उसके बाद लोगो ने सेल्फी लेने का आग्रह किया उन्होंने लोगों के साथ सेल्फी ली और सांसद रवि किशन रामगढ़ ताल के सड़क पर बाइक चलाते हुए दिखे बाइक से उन्होंने एक राउंड लगया और वहां के टी स्टॉल पर सुबह की चाय भी पी और जनसंवाद भी किया उन्होंने कहा की गोरखपुर की जनता को परम पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ ताल की सौगात दी है जो कि पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है जल्द ही मैं भी यहां के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ढेर सारी फिल्मों की खुद भी शूटिंग करूंगा और लोगों को यहां शूटिंग करने के लिए प्रेरित भी कर रहा हूं सांसद रवि किशन लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते हुए और बाइक चलाकर आनंद लेते हुए नजर आए उन्होंने गोरखपुर की रामगढ़ ताल को मरीन ड्राइव मुंबई से कहीं बेहतर बताया है आगे सदा सांसद ने वहां के लोगों से संवाद करते हुए यह आग्रह भी किया कि रामगढ़ ताल को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए यहां के निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों से भी अनुरोध करता हूं कि यहां स्वच्छता बनाए रखें और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं क्योंकि स्वच्छता ही इस रामगढ़ ताल की विशेषता है
सदर सांसद रवि किशन को अपने बीच पाकर वहाँ के युवाओं ने रामगढ़ताल पर ओपेन जिम खुलवाने के निवेदन पर सांसद रवि किशन ने जल्द खुलने का आश्वासन दिया।
सांसद रवि किशन ने लोगों को देखकर कहा कि गोरखपुर के लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं और ऐसा होना भी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें