साथी की हत्या के विरोध में देवरिया में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
देवरिया,26 अगस्त() उत्तर प्रदेश के बलिया में एक खबरिया चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या के विरोध में यहां पत्रकारों ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन बुधवार को जिलाधिकारी अमित किशोर को सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा है कि प्रदेश में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले से पत्रकारिता जगत में भय का माहौल बना हुआ है। इसका सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण बलिया जिले फेफना क्षेत्र में सहारा समय के संवाददाता रतन सिंह की 24 अगस्त की है।
पत्रकारों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच शासन से नामित किसी जांच एजेंसी से कराने की मांग करते हुए मृतक पत्रकार की पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी,पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता और परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में दैनिक जागरण के महेन्द्र त्रिपाठी,हिन्दुस्तान से वाचस्पति मिश्र,आजतक से राम प्रताप सिंह,न्यूज 18 से उमाशंकर भट्ठ,जी न्यूज से त्रिपुरेश पति त्रिपाठी,यूएनआई वेद प्रकाश दुबे,सहारा समय से संजय सिंह,अमृत प्रभात से राबि शुक्ला,स्वतंत्र चेतना से बृजेश शर्मा,स्वतंत्र भारत से मनोज शुक्ला,जन संदेश टाइम्स से विशाल मिश्रा सहित अनेक पत्रकार शामिल रहे।
सं प्रदीप
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें