राम जानकी मार्ग के अवशेष 9 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास कल 

गोला गोरखपुर। राम जानकी मार्ग पर स्थित सिकरीगंज से गोला मार्ग के अवशेष 9 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास आगामी 1 सितंबर को भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम निश्चित होने पर गोरखपुर महाराजगंज से विधान परिषद सदस्य सीपी चंद ने उन्हें धन्यवाद दिया है बताते चलें कि सिकरीगंज से गोला मार्ग के बीच-बीच में  9 किलोमीटर  सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है इस मार्ग पर छोटी गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है बड़ी गाड़ियों को गड्ढे में फस जाने के कारण राहगीरों को लम्बे समय से जाम में जूझना पड़ता था क्षेत्रिय जनता के दर्द को समते हुए स्थानिय विधान परिषद् सदस्य इस सड़क को लेकर कई बार मुख्यमंत्री व भूतल परिवहन मंत्री से मिल कर लिखित मांग किये। अंततः विधान परिषद सदस्य सीपी चंद जी का प्रयास रंग लाया और राम जानकी मार्ग के अवशेष 9 किलोमीटर भाग जो गोला से गोपालपुर,उरूवा कुई, आदि जगहों पर सड़क अवशेष बचा था को स्वीकृत करते हुए भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 1 सितंबर को शिलान्यास किया जाएगा I


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना