पुलिस की सतर्कता ने बचाई जान, महिला संग बच्चे को नदी में कूदने से बचाया

देवरिया, दिनांक 27.08.2020 को थाना बरहज क्षेत्रान्तर्गत कपरवार पुलिस पिकेट के पास सरयू नदी पुल पर एक महिला अपने बच्चे संग नदी में कूदने की नियत से पुल पर पहुॅची ही थी कि कपरवार पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी रमाकान्त भारती के संज्ञान में आते हुए उक्त आरक्षी ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर तत्काल महिला व बच्चे को पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए उनके ग्राम प्रधान सहित पति व परिजनों को बुलाकर महिला को समझाया गया व परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त प्रशंसनीय कार्य की क्षेत्र में लोगों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना