कुशीनगर में ओवर टेक करने के प्रयास में ट्रक तथा पिकअप में भिडंत :चालक की मौत

कुशीनगर, 26 अगस्त(वार्ता)उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के तुर्कपट्टी क्षेत्र में अमवा गांव के सामने फोरलेन पर पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने ओवरटेक के दौरान पिकअप को साइड से ठोकर मार दिया जिससे पिकअप चालक की केविन में दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार को शाम को बिहार प्रांत के छपरा जिले के मशरख निवासी हीरा शाह (32) पिकअप से गोरखपुर से सामान लेकर लौट रहा था। फोरलेन पर तुर्कपट्टी क्षेत्र के अमवा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक के दौरान साइड से पिकअप में ठोकर मार दिया । ठोकर इतना तेज था कि पिकअप का चालक वाला केविन चिपक गया और पिकअप चालक हीरा उसी में दब गया। घटना के बाद जब तक लोग वहां पहुचते ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने मधुरिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाल कर उसमें बैठे दो अन्य घायलों गणेश कुमार और घुनमुन को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
सं भंडारी
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना