कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट करेंगे खड्डा टाउन एरिया के मामलों की जांच
कुशीनगर, 29 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नगर पंचायत खड्डा में लगातार लग रहे अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोहरा करेंगे।
गौरतलब है कि एक महीने से यहां हर दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा चल रही है। सभासद कई बार धरना दे चुके हैं। इसके अलावा सांसद व विधायक को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि खड्डा नगर पंचायत के अध्यक्ष की लगातार अनुपस्थित, बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने, बिना बोर्ड की बैठक के बड़े पैमाने पर सामान क्रय करने, स्वागत द्वार के सुंदरीकरण में गड़बड़ी, वाटर एटीएम को बिना टेंडर कराए ही संचालित करने समेत कई गंभीर आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्र तथा ईओ देवेश मिश्रा पर लगते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसकी जांच के लिए यहां के 12 सभासदों ने विधायक व सांसद को भी ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा जिलाधिकारी से मिलकर भी पत्र सौंपा था। अब इस मामले की जांच कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा को सौंपा गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दूरभाष पर बताया है कि जांच की पत्रावली मिली है। इसका अध्ययन किया जा है। शीघ्र ही नगर पंचायत खड्डा पहुंचकर सभी तथ्यों की जानकारी प्राप्त की जाएगी।
वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष रुक्साना लारी के पुत्र नासिर लारी व ईओ देवेश मिश्रा ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सब कुछ नियम कानून के मुताबिक हुआ है। उन पर लगाए गए सारे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। प्रशासन की जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।
सं भंडारी
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें