कुशीनगर में एक कोरोना मरीज की मौत, 78 नए संक्रमित

कुशीनगर 28 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में शुक्रवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसे लेकर जिले में कोरोना के संक्रमण से मृतकों की संख्या 21 हो गई है।
वहीं, 78 नए मरीज इस बीमारी की चपेट में आए हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2808 हो गई है तथा 705 एक्टिव केस हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनपी गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को 1051 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 973 निगेटिव और 78 पॉजिटिव केस मिले। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 78 लोग स्वस्थ हुये । मौजूदा समय में 233 कंटेनमेंट एरिया हैं, जिन्हें सील रखते हुए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराई जा रही है।
सं विनोद
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना