कुशीनगर में दौड़ लगा रहे दो युवकों को पिकअप ने रौदा, हालत गंभीर

कुशीनगर 28 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में महुवारी चौराहे के समीप फोरलेन सड़क पर सुबह दौड़ लगा रहे दो युवकों को पिकअप ने रौंद दिया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सुबह लगभग पांच बजे हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव विशुनपुर ठुठी निवासी दो युवक अभिषेक यादव तथा नितेश यादव सेना में भर्ती होने के लिये अभ्यास करने फोरलेन सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। इस बीच महुवारी चौराहे के पास जीवा होटल के सामने पीछे से गोरखपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने उन्हें रौंद दिया और सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा भिड़ा। जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सुकरौली चौकी प्रभारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सुकरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां अभिषेक यादव की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
सं भंडारी
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना