कुशीनगर में आत्महत्या पर उतारू युवती की पुलिस ने बचाई जान

कुशीनगर 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में परिजनों से नाराज होकर ट्रेन के आगे कूदने जा रही युवती को पुलिस ने समझा बुझा कर घर भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि रविवार को 11.00 बजे दिन में पुलिस को सूचना मिली कि मोहन मुंडेरा निवासी मनोज राजभर की पत्नी रेखा परिजनों से नाराज होकर घर से बाहर निकली है तथा रेलवे पटरी पर आत्महत्या करने के इरादे से चली गयी है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बोदरवार रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहां रेखा रेलवे पटरी पर मिली। युवती को समझा बुझाकर हटाया गया तथा उसके परिजनों को थाने पर बुलवाकर समस्या का निराकरण कराया गया।
बाद में रेखा संतुष्ट होकर हँसी-खुशी से अपने पति मनोज राजभर के साथ वापस घर चली गयी । पुलिस के इस अनूठे काज के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को पाँच हज़ार रुपये से पुरस्कृत किया गया है।
सं प्रदीप
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना