बस्ती में 29 और कोरोनाा संक्रमित मिले,संख्या हुई 2170

बस्ती, 27 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती में बृहस्पतिवार को 29 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2170 तक पहुंच गई है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 29 और कोरोना संक्रमित मिले है । जिले में 2170 संक्रमितों में से अभी तक 1797 मरीजज ठीक हो चुके हैं जबकि 56 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है । उन्होंने बताया कि अभी 317 कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती परशुरामपुर रुधौली तथा जिला जेल में चल रहा है|
सं त्यागी
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना