अंतरविभागीय सामंजस्य से कोविड-19 पर पाया जा सकता है काबू : योगी
गोरखपुर 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अंतरविभागीय सामंजस्य बनाकर दिमागी बुखार की तरह कोविड-19 की भयावहता पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
श्री योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान मिशन जैसे अभियान से दिमागी बुखार पर काबू पाया गया है उसी तर्ज पर कोरोना जैसी महामारी पर भी काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।
उन्होंने विश्व के अन्य देशों का आंकडा देते हुए बताया कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की दर अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है और इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में होने वाली दरों में काफी गिरावट आयी है।
उन्होंने बताया कि 40 वर्ष पूर्व दिमागी बुखार से उत्तर प्रदेश में होने वाली मौतों पर नियंत्रण पाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान को वर्ष 2017 में सघन अभियान चलाकर इस महामारी पर अंकुश पाया जा सका, उसी प्रकार कोविड-19 जैसी महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा रहा है।
श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना जैसी महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है और इसमें जनता, स्वास्थ्यकर्मी एवं सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है।
उदय प्रदीप
जारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें