संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गृह मंत्रालय भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन

गृह मंत्रालय भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन सभी स्कूल कॉलेज शैक्षणिक प्रस्थान 30 सितंबर तक रहेंगे बंद ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा की अनुमति जारी रहेगी 21 सितंबर से स्कूलों में 50% स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षण कार्यों के लिए बुलाया जा सकेगा कंटेनमेंट जोन के बाहर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी स्वैच्छिक रूप से स्कूल जा सकेंगे विद्यार्थियों के स्वैच्छिक रूप से स्कूल जाने के लिए अभिभावक की लिखित सहमति जरूरी कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्वैच्छिक रूप से स्कूल जाने को 21 सितंबर से मिलेगी अनुमान राती कौशल प्रशिक्षण संस्थानों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों राष्ट्रीय कौशल विकास निगम राज्य कौशल विकास मिशन में पंजीकृत अल्पकालिक प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण की अनुमति मिली 21 सितंबर से प्रशिक्षण संस्थानों में यूपी सरकार ने प्रशिक्षण की अनुमति दी उच्च शिक्षा संस्थानों में पीएचडी शोधार्थियों और तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रोग्रामों में प्रयोगशाला कार्य के लिए छात्रों को अनुमति होगी 7 सितंबर 2020 से मेट्रो रेल को चरणबद्ध तरीके से चलाए जाने की अनुमति जल्द जारी होगी 21 सितंब...

प्रणब मुखर्जी का निधन: सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, सम्मान में आधा झुका रहेगा तिरंगा

चित्र
नई दिल्ली भारत सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व राष्ट्रपती के सम्मान में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि राजकीय शोक के दौरान देश भर में सरकारी भवनों पर तिरंगा आधा झुका रहेगा और कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा. बता दें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी.

जियो फाइबर का ‘नए इंडिया का नया जोश’ प्लान्स लांच

चित्र
नयी दिल्ली, 31 अगस्त (वार्ता) मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो सोमवार को ‘नए इंडिया का नया जोश’ नाम से नया जियो फाइबर प्लान्स लायी है जिसके तहत जो भी नया ग्राहक इससे जुड़ेगा उसे असीमित डेटा के साथ 30 दिन तक सभी सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी। कंपनी के अनुसार इसमें स्पीड भी अधिक 150एमबीपीएस मिलेगी। फ्री ट्रायल में अपलोड और डाउनलोड दोनों स्पीड को एक समान यानी 150 एमबीपीएस रखा गया है। साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को 4के सेट टॉप बॉक्स और 10ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। एक महीन के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान का चुनाव कर सकता है। ‘नए इंडिया का नया जोश’ टैरिफ प्लान्स 399 रुपये प्रतिमाह से शुरू हो कर 1499 रुपये प्रतिमाह तक होंगे। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा। प्लान के तहत 399 रुपये प्रतिमाह वाले प्लान में 30एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। बाजार में यह प्लान सबसे सस्ते प्लान्स में से एक माना जा रहा है। इस प्लान में किसी भी तरह के ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नही मिलेगा। 399 रुपये की तरह 699 रुपये वाले प्लान में ...

प्रशांत भूषण का जुर्माना अधिवक्ता ने भरा

चित्र
नयी दिल्ली, 31 अगस्त ( ) उच्चतम न्यायालय से सोमवार को न्यायालय के खिलाफ टिप्पणी करने पर एक रुपये जुर्माने की राशि का योगदान जाने माने वकील प्रशांत भूषण के अधिवक्ता ने किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उच्चतम न्यायालय के इस मामले में फैसला देने के बाद श्री भूषण ने ट्वीट कर स्वंय इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ मेरे अधिवक्ता और वरिष्ठ सहयोगी राजीव धवन ने मेरे खिलाफ मानहानि मामले में आदेश के फौरन बाद एक रुपये का योगदान दिया जिसे मैंने ससम्मान स्वीकार कर लिया।” इससे पहले न्यायाधीश अरुण मिश्रा की पीठ ने आज प्रशांत भूषण अवमानना मामले पर यह आदेश दिया ,जिसमें उनपर एक रुपये का जुर्माना लगाया गया था और दंड की राशि अदा नहीं करने पर उन पर तीन वर्ष वकालत पर रोक लगाने और तीन माह की सजा शामिल थी। अधिवक्ता न्यायपालिका के खिलाफ ट्वीट करने के लिए दोषी ठहराए गए थे। न्यायाधीश मिश्रा, बी आर. गवई और कृष्ण मुरारी की पीठ ने 25 अगस्त को प्रशांत भूषण के अपने ट्वीट्स के लिए माफी मांगने से मना करने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। पीठ ने प्रशांत भूषण के ट्वीट के लिए माफी मांगने से मना करने का उल्लेख करते हु...

कानपुर में विकरू कांड का आरोपी व 50 हजार रूपये को इनामी बदमाश गिरफ्तार

कानपुर, 31 जुलाई(वार्ता) उत्तर प्रदेश में कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में नामदज और 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश रावेन्द्र कुमार उर्फ रविन्द्र कुमार उर्फ रामू वाजपेयी को पुलिस की टीम ने बिकरू रोड़ पर से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में गत दो-तीन जुलाई की मध्य रात्रि हुए बिकरू कांड को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं आखिरी इनामी आरोपी को पुलिस ने रामू वाजपेयी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को इनामी आरोपी के पास से बिकरू कांड में प्रयुक्त राइफल के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बिकरू गांव में अपराधी विकाश दुबे व उसके सहयोगियों द्वारा घटित जघन्य हत्याकाण्ड में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे तथा छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस जघन्य हत्याकाण्ड का वांछित व इनामी रामू वाजपेयी भी शामिल था। वह चौबेपुर क्षेत्र में बिकरू गांव का निवासी है। इस हत्याकांड के बाद वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास क...

सांसद, विधायक और ब्लाक प्रमुख ने शोक व्यक्त किया

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान व बांसगांव में विधायक डॉ० विमलेश पासवान और चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने शोक व्यक्त किया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी के कारण आज दिल्ली में निधन हो गया प्रणव मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच भारत के 13वें राष्ट्रपति थे। स्व० प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कमलेश पासवान व डॉ० विमलेश पासवान ने कहा कि हमने एक कर्तव्यनिष्ठ, जुझारू और ईमानदारी महापुरुष को खो दिया है।इनकी कमी हम सभी को सदैव खलेगी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुःख की घड़ी में इनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने क्षमता प्रदान करे।यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।

बहुप्रतीक्षित रेल उपरिगामी सेतु का पुनरीक्षित लागत मिलने से होगा सम्पूर्ण  सेतु निर्माण :- भाजपा सांसद 

आमजन के सुगम आवागमन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में बांसगांव लोकसभा अंतर्गत चौरीचौरा-सरदारनगर स्टेशनों के मध्य सम्पार संख्या-149ए पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत ₹27 करोड़ 18 लाख की धनराशि को स्वीकृति दी है। जिसपर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान, चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, चौरी चौरा भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जयसवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे, तारकेश्वर नाथ जायसवाल, श्रीमती सुनीता गुप्ता चेयरमैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदार नगर विनोद शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष व्यासमुनी राजभर,प्रधानसंघ अध्यक्ष अद्द्या पासवान , राजदेव पासवान, रामदुलारे चौधरी, श्रीमती प्रियंका प्रजापति, श्रीमती सुभावती सिंह, युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष राहुल जयसवाल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया है।

योगी सरकार में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है: कमलेश पासवान

चित्र
आमजन की सुगमता हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में भीटी,खजनी, बांसगांव, भटौली गोला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (किमी. 8.600 से 11.400 एवं 26.170 से 41.330) (राज्य राजमार्ग सं.-146) कार्य हेतु ₹32 करोड़ 90 लाख की धनराशि को स्वीकृति दी है।धन स्वीकृति होने पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है।भीटी,खजनी, बांसगांव, भटौली गोला मार्ग चौड़ीकरण और सुंदरीकरण हो जाने आम जनता जनार्दन को आने जाने में अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।

राम जानकी मार्ग के अवशेष 9 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास कल 

चित्र
गोला गोरखपुर। राम जानकी मार्ग पर स्थित सिकरीगंज से गोला मार्ग के अवशेष 9 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास आगामी 1 सितंबर को भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम निश्चित होने पर गोरखपुर महाराजगंज से विधान परिषद सदस्य सीपी चंद ने उन्हें धन्यवाद दिया है बताते चलें कि सिकरीगंज से गोला मार्ग के बीच-बीच में  9 किलोमीटर  सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है इस मार्ग पर छोटी गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है बड़ी गाड़ियों को गड्ढे में फस जाने के कारण राहगीरों को लम्बे समय से जाम में जूझना पड़ता था क्षेत्रिय जनता के दर्द को समते हुए स्थानिय विधान परिषद् सदस्य इस सड़क को लेकर कई बार मुख्यमंत्री व भूतल परिवहन मंत्री से मिल कर लिखित मांग किये। अंततः विधान परिषद सदस्य सीपी चंद जी का प्रयास रंग लाया और राम जानकी मार्ग के अवशेष 9 किलोमीटर भाग जो गोला से गोपालपुर,उरूवा कुई, आदि जगहों पर सड़क अवशेष बचा था को स्वीकृत करते हुए भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 1 सितंबर को शिलान्यास किया जाएगा I

13 वर्ष की लड़की अंजलि ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

चित्र
   लड़की के पिताजी भी शराब के नशे में रोड पर दम तोड़ चुके थे लगभग 1 साल पहले और इस लड़की का एक छोटा भाई और एक बड़ा भाई भी है शाहपुर के आवास विकास कॉलोनी से सटे हुए प्राइवेट बहुद्देश्यीय भवन के पीछे मौके पर शाहपुर थाने की टीम और सीईओ गोरखनाथ मौजूद है और छानबीन में जुटे हुए हैं

सदर सांसद रवि किशन पहुँचे रामगढ़ताल

चित्र
 आज सवेरे सुबह-6 बजे रामगढ़ ताल जॉगिंग करने पहुंचे तो उन्होंने अपने सुरक्षा गार्डों को पैडलेगंज चौकी पर ही रोक दिया और अपने सहयोगियों के साथ जोगिंग करने निकल गए रामगढ़ ताल पर जोगिंग करते हुए उन्होंने वहां स्वच्छता का जायजा लिया वहाँ टहलने आए कुछ लोगों उन्हें पहचाना तो उसके बाद लोगो ने सेल्फी लेने का आग्रह किया  उन्होंने लोगों के साथ सेल्फी ली और सांसद रवि किशन रामगढ़ ताल के सड़क पर बाइक चलाते हुए दिखे बाइक से उन्होंने  एक राउंड लगया और वहां के टी स्टॉल पर सुबह की चाय भी पी और जनसंवाद भी किया उन्होंने कहा की गोरखपुर की जनता को परम पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ ताल की सौगात दी है जो कि पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है जल्द ही मैं भी यहां के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ढेर सारी फिल्मों की खुद भी शूटिंग करूंगा और लोगों को यहां शूटिंग करने के लिए प्रेरित भी कर रहा हूं  सांसद रवि किशन लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते हुए और बाइक  चलाकर आनंद लेते हुए नजर आए उन्होंने गोरखपुर की रामगढ़ ताल को मरीन ड्राइव मुंबई से कहीं बेहतर बताया है आगे सदा सांसद ने वहां के ...

खाते से ऑनलाइन 75 हजार रुपए की फर्जी तरीके से धन निकासी करने वाले 04 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

चित्र
            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर के निर्देशन व श्री अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी अपराध/ गोरखनाथ एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया। थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 827/20 धारा 419/420 भादवि0 व 66 आईटी एक्ट के अनावरण हेतु साइबर सेल व थाना सहजनवा की संयुक्त टीम लगी हुई थी खाते से ऑनलाइन 75 हजार रुपए की फर्जी तरीके से आनलाइन धन निकासी करने वाले अभियुक्तो को साइबर सेल टीम की मदद से थाना सहजनवा की पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना पीपीगंज में मु0अ0सं0 827/20 धारा 419/420 भादवि0 व 66 आईटी पंजीकृत है। घटना किये जाने का तरीकाः- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि आवेदक कृष्ण कुमार मेरे घर पर आते जाते थे और मुझे एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड देते थे। मैने आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आये OTP को प्राप्त कर इन्टरनेट बैकि...

निजी अस्पतालों में इलाज के लिए सरकार ने निर्धारित की फीस..

चित्र
यूपी में कोरोना पीड़ित मरीजों को इलाज देने में निजी अस्पतालों की शिकायतें मिलने के बाद सरकार का सख्त रुख,

रामजानकी मार्ग पर मिला भगवान श्रीराम जी का आशीर्वाद :- कमलेश पासवान 

चित्र
माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी भारत सरकार ने बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान के पास पत्र लिखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिखे हैं कि मेरे द्वारा एक सितंबर को प्रात: 11.30 बजे उत्तर प्रदेश (पश्चिम) में राष्ट्रीय राजमार्ग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रस्तावित है। जिसमें गोरखपुर जिले के रामजानकी मार्ग जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227ए के लिए सिकरीगंज से उरुवा होते हुये गोला मार्ग 09 किलोमीटर में रेजिंग व चौड़ीकरण का लेपन कार्य 37.52 करोड़ रूपए की लागत से कार्य किया जाएगा। ये बताते चले कि रामजानकी मार्ग के रास्ते से ही भगवान श्रीराम जी जनकपुर के लिए पदयात्रा किये थे जिसके कारण हम सभी लिए रामजानकी मार्ग आस्था से भी जुड़ा हुआ है। इसके लिए माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बांसगांव लोकसभा के समस्त सम्मानित जनता के तरफ से बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने आभार व्यक्त किया है। कमलेश पासवान ने कहा कि यह सड़क बन जाने से सिकरीगंज से उरुवा, ...

अयोध्या मामले का फैसला सुनाना चुनौतीपूर्ण रहा: न्यायमूर्ति रंजन गोगोई

चित्र
नयी दिल्ली  (वार्ता) राम जन्मभूमि मामले में फैसला सुनाने वाली उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पीठ की अध्यक्षता करने वाले तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले में फैसला सुनाना चुनौतीपूर्ण काम था। न्यायमूर्ति गोगोई ने पत्रकार माला दीक्षित की पुस्तक ‘अयोध्या से अदालत तक भगवान श्रीराम (सुप्रीम कोर्ट में 40 दिन सुनवाई के अनछुए पहलुओं की आंखों देखी दास्तान)’ पर वर्चुअल परिचर्चा में भेजे अपने संदेश में यह बात कही। न्यायमूर्ति गोगोई ने अपने संदेश में कहा, “अयोध्या मामला देश के कानूनी इतिहास में सबसे प्रचंड रूप से लड़े गए मुकदमों में हमेशा विशेष स्थान रखेगा। इस मामले से जुड़े विभिन्न भारी भरकम मौखिक और दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ मामले को अंतिम फैसले के लिए लाया गया था। ये रिकार्ड विभिन्न भाषाओं से अनुवाद कराए गए थे। पक्षकारों की ओर से प्रख्यात वकीलों ने हर बिन्दु पर आवेश में आकर विचारोत्तेजक बहस की।” न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, “अंतिम फैसले तक पहुँचना कई कारणों से एक चुनौतीपूर्ण काम था। चालीस दिन तक निरंतर चली सुनवाई में प्रख्यात वकीलों की बेंच को दिया गया...

सात सितम्बर से फिर दौड़ेगी मेट्रो, शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

चित्र
नयी दिल्ली (वार्ता) कोरोना महामारी के कारण करीब पांच महीने से बंद पड़ी मेट्रो सेवा देश में आगामी सात सितम्बर से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगेगी हालाकि स्कूल , कॉलेज , अन्य शिक्षण तथा कोचिंग संस्थान 30 सितम्बर तक बंद ही रहेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण देश भर में विभिन्न चरणों में लागू की गयी पूर्णबंदी को समाप्त करने के सिलसिले को आगे बढाते हुए आज अनलॉक 4 से संबंधित दिशा निर्देश जारी किये। इन दिशा निर्देशों में दिल्ली मेट्रो को विभिन्न शर्तों तथा प्रोटोकाल के साथ 7 सितम्बर से श्रेणीबद्ध तरीके से चलाने की अनुमति दी गयी है। ये प्रोटोकाल और नियम तथा शर्तें आवास और शहरी कार्य मंत्रालय , रेल मंत्रालय तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आपस में सलाह कर तय करेंगे। स्कूल , कॉलेज और अन्य शिक्षण तथा कोचिंग संस्थानों को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ सलाह के आधार पर 30 सितम्बर तक बंद ही रखने का निर्णय लिया गया है। नये दिशा निर्देशों में 21 सितम्बर से सामाजिक, शैक्षणिक , खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक आयोजनों की अनुमति दी गयी है लेकिन इनमें केवल...

वृद्धों को भी मिले सभी सुख-सुविधाएं: वेंकैया

चित्र
नयी दिल्ली 30 अगस्त ( ) उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने संयुक्त परिवार प्रणाली पर बल देते हुए कहा है कि वृद्धों को समाज में उपलब्ध सभी सुख और सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए। श्री नायडू ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर वृद्धावस्था पर लिखे एक लेख में कहा है कि हमारे शहर और वहां की सुविधाएं वृद्धों के लिए सुगम्य सुलभ होनी चाहिए। बुजुर्गों का अधिकार है कि सार्वजनिक स्थान और सुविधाएं उनके लिए बाधा रहित एवं सुगम हों। सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए हैं, इनमें प्रधानमंत्री वय वन्दन योजना तथा वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि तथा असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और खादी कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए योजनाएं शामिल हैं। उप राष्ट्रपति ने कहा , " इन सरकारी योजनाओं के बावजूद भी हम देखते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। कितनी ही बार देखने में आता है कि वरिष्ठ नागरिकों को बसों, रैलों, बैंकों या सरकारी दफ्तरों की लाइनों में घण्टों खड़ा रहना पड़ता है।" उन्होंने कहा कि ये स्थति पांच हजार साल पुरान...

बिग बाजार को खरीदकर रिलायंस ने बचाई हजारों की रोजी-रोटी

चित्र
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (वार्ता) हजारों करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी और दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस रिटेल ने खरीदकर कोरोना के इस संकटकाल में हजारों कर्मचारियों की आजीविका छिनने से बचाई है। मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने शनिवार को 24,713 करोड़ में फ्यूचर ग्रुप का अधिग्रहण कर लिया। फ्यूचर ग्रुप में बिग बाजार, ईजीडे जैसी ऋंखला में हजारों लोग की रोजी-रोटी जुड़ी थी। इसके अलावा किशोर बियानी के इस खुदरा कारोबार की आपूर्ति श्रंखला से भी हजारों लोगों का रोजगार अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ा है। कर्ज नहीं चुका पाने की हालात में कंपनी पर ताला लगने की आशंका दिनोंदिन गहराती जा रही थी। मात्र छब्बीस साल की उम्र में फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी ने पहला स्टोर पैंटालून के नाम से खोला था, तब किसी ने नही सोचा था कि किशोर बियानी को खुदरा क्षेत्र के ' धर्म पिता ' के रुप में पहचान बना लेने के 33 वर्ष बाद उनका यह साम्राज्य कर्ज के इतने बड़े बोझ के नीचे दबकर और उस ऋण का ब्याज चुकाने में भी असमर्थ हो जाएगा। कंपनी भुगतान में चूक करने लगी थी। फ्यूचर ग्रुप पर कर्ज का संकट इतना वि...

कुशीनगर में आत्महत्या पर उतारू युवती की पुलिस ने बचाई जान

कुशीनगर 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में परिजनों से नाराज होकर ट्रेन के आगे कूदने जा रही युवती को पुलिस ने समझा बुझा कर घर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रविवार को 11.00 बजे दिन में पुलिस को सूचना मिली कि मोहन मुंडेरा निवासी मनोज राजभर की पत्नी रेखा परिजनों से नाराज होकर घर से बाहर निकली है तथा रेलवे पटरी पर आत्महत्या करने के इरादे से चली गयी है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बोदरवार रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहां रेखा रेलवे पटरी पर मिली। युवती को समझा बुझाकर हटाया गया तथा उसके परिजनों को थाने पर बुलवाकर समस्या का निराकरण कराया गया। बाद में रेखा संतुष्ट होकर हँसी-खुशी से अपने पति मनोज राजभर के साथ वापस घर चली गयी । पुलिस के इस अनूठे काज के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को पाँच हज़ार रुपये से पुरस्कृत किया गया है। सं प्रदीप वार्ता

सड़क हादसों के लिये शराब सबसे अधिक जिम्मेदार

चित्र
कानपुर 30 अगस्त (वार्ता) भारतीय प्रौद्याेगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर और आस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनीवर्सिटी ने एक शोध में निष्कर्ष निकाला है कि भारत में सड़क हादसों के लिये शराब पीकर वाहन चलाना सबसे अधिक जिम्मेदार है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर आईआईटी कानपुर और ला ट्रोब विश्वविद्यालय ने एक दिन का ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की जिसका शीर्षक था “ शराब और सड़क दुर्घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी के सिद्धांत।” वेबीनार में आंकड़ों का हवाला देते हुये भारत में सड़क दुर्घटनाओं के शीर्ष दस कारण गिनाये गये जिनमें अति-गति, खराब मौसम, शराब का सेवन (नशे में वाहन चलाना), दवाओं का सेवन, नींद की कमी (उनींदापन), सेल फोन पर बात करना, ध्यान भटकाना, लापरवाही, रबरनेकिंग और सड़क के खतरे शामिल थे। संगोष्ठी में यह भी निष्कर्ष निकला कि वैध ड्राइविंग लाइसेंस धारक चालक देश में 80 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं के के लिए जिम्मेदार होते हैं। वक्ताओं ने माना कि देश में ड्रंक-ड्राइविंग सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। महात्मा गांधी के अनुसार, “ पीने से आदमी अपने आप को भूल जाता है। वह अपनी...

भारत बांग्लादेश को निकालना होगा पानी की समस्या का समाधान : प्रो दत्ता

गोरखपुर 30 अगस्त (वार्ता) विवेकानन्द इण्टरनेशनल फाउन्डेशन की सीनियर फेलो तथा अब्दुल कलाम आजाद एशिया अध्ययन केन्द्र कोलकाता की पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रो श्रीराधा दत्ता ने रविवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश को पानी के जटिल मुद्दे का स्थायी समाधान तलाशने की दिशा में मिलकर काम करना होगा। महाराणा प्रताप पीजी कालेज गोरखपुर के तत्वावधान में ‘भारत की पड़ोसी नीति: सामयिक राजनयिक विमर्श’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय आनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन ‘भारत-बांग्लादेश सम्बन्ध: आन्तरिक एवं बाह्य सुरक्षा के विशेष सम्बन्ध ’ विषय पर बोलते हुए प्रो दत्ता ने कहा कि बांग्लादेश की प्रगति से भारत अपने को जोड़कर देखता है। उत्तर पूर्व के राज्यों में जो भी अतिवादी ग्रुप काम का रहे हैं वह शेख हसीना के प्रधानमंत्री बनने के बाद काफी नियंत्रित हुए है। द्विपक्षीय सम्बन्धों को भारत बांग्लादेश सम्बन्ध में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि आवागमन,यातायात एवं व्यापार के अनवरत चलते चले आ रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेंगें। पानी, भारत बांग्लादेश के बीच एक बड़ा मुद्दा है मगर बांग्लादेश के कृषि प्रधान देश...

मोहर्रम में नहीं निकले ताजिये, घरों में याद किया कर्बला के शहीदों को

गोरखपुर  (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते इस साल मोहर्रम में सड़कें वीरान रही वहीं लोगों ने घर में ही रहकर कर्बला के शहीदों को याद किया। जिले में अबकी बार एक से 10वीं तक निकलने वाले गश्ती, मातम और इमामबाड़ा से निकलने वाला शाही जूलूस कोरोना के कारण स्थगित रहा। राज्य सरकार के निर्देशों और स्थानीय पुलिस प्रशासन के सख्ती के कारण जहां वह इमाम हुसेन और कर्बला के शहीदों के गम को नहीं मना सके वहीं उन्हें इस बात का दुख था कि ऐसा न कर पाने के कारण कहीं कोई अनहोनी न न हो जाये। इस बार मोहर्रम का जूलूस स्थगित हो जाने से सबसे ज्यादा ठेले, मोहर्रम में ताजिया बनाने वालों और अलम उठाने वालो पर पड़ा है। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर का मोहर्रम पूरे प्रदेश में सबसे मशहूर है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिले अपने मोहर्रम के कार्यक्रम गोरखपुर में स्थित इमाम बाडा के मियां साहब फरूख अदनान शाह के निर्देशों पर होता है। शिया और सुन्नी समुदाय के लोग मोहर्रम अपने-अपने तौर तरीकों से मनाते हैं। शिया समुदाय के लोगों ने इस दौरान महिलाओं का मजलिश सम्पन्न हुआ जिसमें शहीदों के बलिदान को ...

बस्ती मंडल में 99 कोरोना संक्रमित की मौत

बस्ती 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती , सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 99 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है तथा 994 संक्रमित का इलाज विभिन्न कोविड-19 चिकित्सालय में चल रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि वायरस के संक्रमण से बस्ती में 58, सिद्धार्थनगर में 20 तथा संतकबीर नगर जिले में 21 की इलाज के दौरान मौत हुई । शनिवार की शाम तक मिले ताजा जांच रिपोर्ट में बस्ती जिले में अब तक 2260 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 1864 ठीक हो गए हैं। सक्रिय 338 संक्रमित का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती, परशुरामपुर, रुधौली तथा जिला जेल में चल रहा है। सिद्धार्थनगर जिले में अब तक 2174 संक्रमित व्यक्ति मिले हैं जिसमें 1701 इलाज से ठीक हो गये हैं। इलाज के दौरान 20 की मौत हो चुकी है तथा 453 का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बर्डपुर सिद्धार्थनगर में चल रहा है। संत कबीर नगर जिले में अब तक 1905 संक्रमित मिले हैं जिनमें 681 ठीक हो गये तथा 21 की मौत हो चुकी है। 203 संक्रमित का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय में चल रहा है। सूत्रों ने यह भी कहा कि मंडल के ...

योगी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो समेत छह को कोरोना

चित्र
वाराणसी, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एनएसजी के एक कमांडो समेत छह पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने बाद उन्हें अस्थायी तौर पर सुरक्षा कार्य से हटाकर आइसोलेशन में भेज दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों रविवार को यहां बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री के वाराणसी दौरे के दौरान जिला पुलिस लाइन पर तैनात सुरक्षा एवं अन्य कर्मियों की जांच की गई तो छह संक्रमित पाये गये। इसके बाद सभी छह संक्रमितों को तत्काल हटाकर आइसोशलन में भेज दिया तथा आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि एनएसजी कमांडो के अलावा एक इंस्पेक्टर, एक फ्लीट गाड़ी का चालक और तीन सिपाही शामिल हैं। सिपाही वाराणसी में तैनात हैं, जबकि इंस्पेक्टर लखनऊ में तथा चालक गोरखपुर का है। शनिवार को मुख्यमंत्री के दो दिवसीय वाराणसी आने से पहले बीएचयू, सर्किट हाउस और पुलिस लाइन में तैनात तमाम पुलिस कर्मी समेत अन्य लोगों की जांच की गई थी। बीएचयू एवं सर्किट हाउस में कोई भी कोरोना पॉजिटव व्यक्ति नहीं मिला। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बीएचयू एवं पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा था जब...

अंतरविभागीय सामंजस्य से कोविड-19 पर पाया जा सकता है काबू : योगी

चित्र
गोरखपुर 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अंतरविभागीय सामंजस्य बनाकर दिमागी बुखार की तरह कोविड-19 की भयावहता पर नियंत्रण पाया जा सकता है। श्री योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान मिशन जैसे अभियान से दिमागी बुखार पर काबू पाया गया है उसी तर्ज पर कोरोना जैसी महामारी पर भी काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने विश्व के अन्य देशों का आंकडा देते हुए बताया कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की दर अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है और इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में होने वाली दरों में काफी गिरावट आयी है। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष पूर्व दिमागी बुखार से उत्तर प्रदेश में होने वाली मौतों पर नियंत्रण पाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान को वर्ष 2017 में सघन अभियान चलाकर इस महामारी पर अंकुश पाया जा सका, उसी प्रकार कोविड-19 जैसी महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा रहा है। श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना जैसी महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया ...

योगी ने जनप्रतिनिधियों को दिया एकजुटता का मंत्र

चित्र
गोरखपुर, 30 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई में बढ़ती गुटबाजी और जनप्रतिनिधियों के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को अपने कर्मक्षेत्र गोरखपुर में एकजुटता बनाये रखने का मंत्र देते हुये जिले के विकास और छवि सुधारने को कहा। गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्री योगी ने आज सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सांसद रविकिशन और नगर विधायक डा राधा मोहन दास अग्रवाल के अलावा सांसद कमलेश पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक के बाद रवि किशन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ और अन्य जन समस्यायों पर जरूरी दिशा निर्देश दिये। श्री योगी ने सड़कों की हालत दुरूस्त करने के लिये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुयी बैठक का ब्योरा दिया। हालांकि उन्होने सहायक अभियंता केके सिंह के मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया और एकजुटता पर बल देते हुये गोरखपुर के विकास और छवि संवारने के निर्देश दिये। इस बारे में डा अग्रवाल ने कहा कि श्री योगी ने हर जनप्रतिनिधि की समस्या को गंभीरता से सुना और जलजमाव जैसी समस्या ...

जेईई , नीट के अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक मुफ्त पहुंचाने की व्यवस्था

चित्र
नयी दिल्ली 30 अगस्त ( वार्ता ) भारतीय प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (आईआईटी) एलुमनाई काउंसिल ने कोरोना काल को देखते हुए जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक मुफ्त पहुंचाने की व्यवस्था की है। काउंसिल ने इस संबंध में एक पोर्टल का निर्माण किया है जिस पर परीक्षार्थी अपना नाम पंजीकृत कर सकता है और तब उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफ़ेसर वी राम गोपाल राव ने आईआईटीके पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों तथा लोगों से अपील की थी कि जेई ई मेन और एडवांस परीक्षा तथा नीट की परीक्षा देने के लिए छात्रों को परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। उनकी इस अपील पर आईआईटी के छात्रों और पूर्व छात्रों ने एक पोर्टल का निर्माण किया । इस पोर्टल का नाम डब्लू डब्लू ईडीयू आर डी ई डॉट इन है ।इस पोर्टल के निर्माण में आईटी मुंबई और आईआईटी मद्रास के छात्रों ने भी योगदान दिया है । कोई परीक्षार्थी इस पोर्टल पर स्टूडेंट लिखकर अपना नाम दर्ज कर सकता है और अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी दे सकता है । कोई परीक्षार्थी 93 1132 3756 नंबर पर सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक 31 अगस...

आज 282 नये कोरोना मरीज

चित्र
गोरखपुर में की हुई पुष्टि

गोरखपुर में विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की मृत्यु

गोरखपुर, 29 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बांसगांव क्षेत्र के कौडीराम कस्बे में स्थित ब्यूटी पार्लर में रहस्यमय हालात में करंट लगने से एक युवक की झुलस कर मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गोला क्षेत्र के भूपकढ गांव का निवासी आनंद कुमार सिंह पार्लर संचालिका के साथ शुक्रवार को पार्लर पर पहुंचे। पार्लर में काम के दौरान रहस्यमय हालात में वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। चीख पुकार सुनकर आस पास के दुकानदारों ने बिजली आपूर्ति बंद करायी और आनंद कुमार सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौडी राम पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के बडे भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पार्लर संचालिका को हिरासत में ले लिया है और कहा कि पोस्टमार्टम के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। ब्यूटी पार्लर बंद करा दिया गया है। उदय भंडारी वार्ता

छह आईपीएस के तबादले,पीवी रामाशास्त्री को प्रमोशन

लखनऊ 29 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान पीवी रामाशास्त्री को प्राेन्नत के बाद पुलिस महानिदेशक.निदेशक सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है। वह एक सितम्बर को डीजी का प्रभार संभालेंगे। पुलिस महानिदेशक,कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें आनंद कुमार एक सितम्बर से मौजूदा पद पर रहते हुये पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। उन्होने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक.पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जाेन लखनऊ राम कुमार का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम के पद पर किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी को अपर पुलिस उपायुक्त बनाकर गौतमबुद्धनगर भेजा गया हैं वहीं बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी का ट्रांसफर अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर किया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी मोहम्मद मुश्ताक को अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर आगरा जाने को कहा गया है। प्रदीप वार्ता

कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट करेंगे खड्डा टाउन एरिया के मामलों की जांच

कुशीनगर, 29 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नगर पंचायत खड्डा में लगातार लग रहे अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोहरा करेंगे। गौरतलब है कि एक महीने से यहां हर दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा चल रही है। सभासद कई बार धरना दे चुके हैं। इसके अलावा सांसद व विधायक को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि खड्डा नगर पंचायत के अध्यक्ष की लगातार अनुपस्थित, बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने, बिना बोर्ड की बैठक के बड़े पैमाने पर सामान क्रय करने, स्वागत द्वार के सुंदरीकरण में गड़बड़ी, वाटर एटीएम को बिना टेंडर कराए ही संचालित करने समेत कई गंभीर आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्र तथा ईओ देवेश मिश्रा पर लगते रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जांच के लिए यहां के 12 सभासदों ने विधायक व सांसद को भी ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा जिलाधिकारी से मिलकर भी पत्र सौंपा था। अब इस मामले की जांच कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा को सौंपा गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दूरभाष पर बताया है कि जांच की पत्रावली मिली है। इसका अध्ययन किया जा है। ...

ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिये नक्शा पास कराने के लिए विकास प्राधिकरण को सौंपे कागजात

अयोध्या, 29 अगस्त (वार्ता) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नक्शा पास कराने के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला एवं सचिव आर.पी. सिंह को कागजात सौंप दिए है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के हस्ताक्षर से मंदिर निर्माण के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला एवं सचिव आर.पी. सिंह को मंदिर का मानचित्र सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण से मंजूर हो जाने के बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जायेगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव/वित्त लेखाधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये चार सेट में सत्तर एकड़ भूमि पर बनने वाले भव्य राम मंदिर का नक्शा सौंपा है। उन्होंने बताया कि...

चाकू मारकर मोटरसाइकिल लूटने का लगाया आरोप, गोला पुलिस जांच में जुटी

 गोरखपुर,  गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र बेचू प्रसाद ने गांव के कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी व चाकू मारकर बाइक लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। प्रभारी निरीक्षक गोला को दिए गए तहरीर में राकेश ने लिखा है कि 28 अगस्त की सुबह गांव के बीरेंद्र और विशाल दरवाजे पर आकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उसके बाद मै गोरखपुर चला गया। वापस लौटते समय शाम सात बजे के लगभग  जानीपुर के पास स्थित पुलिया के पास तीन अज्ञात लोगों ने गाडी रोक लिया और एक ने दाहिने हाथ पर चाकू मार दिया। मै गिर पडा तब तीनों ने मिल कर लात घूसों से खूब मारा पीटा। उसके बाद मेरा मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। प्रार्थी ने शनिवार को गोला थाने पर पहुंच कर शुक्रवार की सुबह जान से मारने की धमकी देने वालों पर ही चाकू मारने व मोटरसाइकिल लूटने का आरोप लगाया है। कार्यवाही की मांग किया है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

गल्ला व्यापारी से ₹90000 लूट के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एवं लूट के ₹90000 बरामद

आपको बता दें कि गोला थाना क्षेत्र के रामपुर बघौरा गांव के निवासी राधेश्याम का शोधन ने गांव के ही एक व्यक्ति व उसके उसके साथियों पर ₹90000 लूट लेने का आरोप लगाया था राधेश्याम कसौधन ने गोला थाने में तहरीर देकर यह बताया था कि उनके पुत्र गोपाल के साथ कुछ लोगों ने असलाहे के दम पर ₹90000 की लूट की है जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आज दो आरोपि कमलेश यादव व शिवसरन रावत को ₹90000 की लूटी गई राशि के साथ गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से एक315 बोर का तमंचा व कारतूस भी बरामद किया जिससे इस्तेमाल घटना को अंजाम देने में किया गया था। इन आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार उपनिरीक्षक कृष्णकांत उप निरीक्षक अनिल यादव उपनिरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी कॉन्स्टेबल विकास सिंह मौजूद थे

आज मिले 395 कोरोना पॉजिटिव

चित्र
आज मिले 395 कोरोना पॉजिटिव

कुशीनगर में दौड़ लगा रहे दो युवकों को पिकअप ने रौदा, हालत गंभीर

कुशीनगर 28 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में महुवारी चौराहे के समीप फोरलेन सड़क पर सुबह दौड़ लगा रहे दो युवकों को पिकअप ने रौंद दिया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सुबह लगभग पांच बजे हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव विशुनपुर ठुठी निवासी दो युवक अभिषेक यादव तथा नितेश यादव सेना में भर्ती होने के लिये अभ्यास करने फोरलेन सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। इस बीच महुवारी चौराहे के पास जीवा होटल के सामने पीछे से गोरखपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने उन्हें रौंद दिया और सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा भिड़ा। जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सुकरौली चौकी प्रभारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सुकरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां अभिषेक यादव की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। सं भंडारी वार्ता

सिद्धार्थनगर में 29 और मिले कोरोना पॉजिटिव

सिद्धार्थनगर, 28 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को 29 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2146 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज 29 और कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसमें 11 सदर, चार शोहरतगढ़, आठ बांसी, और चार डुमरियागंज तहसील के हैं। मरीजों में चार जीवन बीमा निगम के कर्मचारी भी शामिल हैं| उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमित पाए गए 2146 मरीजों में से 20 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, 1590 को इलाज के दौरान ठीक होने पर उनके घरों को भेजा जा चुका है और बाकी बचे 536 मरीजों का जिला मुख्यालय के अलावा बस्ती गोरखपुर और लखनऊ के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है| सूत्रों ने बताया कि जिले में अब तक 60007 नमूनों की जांच हो चुकी है जबकि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए 1058 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है| सं भंडारी वार्ता

कुशीनगर में वाहनों पर रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य: एआरटीओ

कुशीनगर 28 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गत एक अप्रैल से पूर्व खरीदे गए व्यवसायिक वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप पंकज ने शुक्रवार को यहां बताया कि शासन द्वारा रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट की आड़ में फर्जीवाड़ा रोकने के लिये एक अप्रैल 2020 से पूर्व खरीदे गए व्यवसायिक वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे वाहन स्वामियों को प्लेट लगवाने के लिये वाहन के डीलर से सम्पर्क कर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें । बिना उक्त प्लेट लगे वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि विभिन्न टोल प्लाजा से गुजरने वाले कुछ व्यवसायिक वाहनों की नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर स्पष्ट या मिटा हुआ होता है या गलत लिखा होता है। कुछ वाहनों के ऐसे भी नम्बर लिखे मिले, जो किसी बाइक या ई-रिक्शा के नाम पर पंजीकृत पाये गये। ऐसे में ओवरलोड वाहन कार्रवाई से साफ बच रहे हैं। नम्बर प्लेट के फर्जीवाड़े को रोकने के लिये एक अप्रै...

गोरखपुर में भाजपा सांसद और विधायक आमने सामने

गोरखपुर,28 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्म क्षेत्र गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रविकिशन और विधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते पार्टी दो खेमों में बंटती नजर आ रही है। भाजपा के नगर विधायक डा. अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही के लिए सहायक अभियंता केके सिंह की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर शिकायत की थी जिसके बाद अभियंता को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। दूसरी ओर सांसद रवि किशन शुक्ला ने अभियंता को कर्मठ बताते हुए तबादले को रोकने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा। जनप्रतिनिधियों के बीच इस शीत युद्ध में सांसद के पक्ष में चार विधायक आ गये हैं जबकि बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने इस मामले में डा अग्रवाल के पक्ष को सही ठहराया है। सांसद कमलेश पासवान के बाद उनके छोटे भाई तथा बांसगांव से भाजपा विधायक डा.विमलेश पासवान ने डा अग्रवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुये सत्यमेव जयते का स्लोगन लिखकर विधायक को अपना वैचारिक समर्थन दिया है। डा अग्रवाल की शिका...

कुशीनगर में एक कोरोना मरीज की मौत, 78 नए संक्रमित

कुशीनगर 28 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में शुक्रवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसे लेकर जिले में कोरोना के संक्रमण से मृतकों की संख्या 21 हो गई है। वहीं, 78 नए मरीज इस बीमारी की चपेट में आए हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2808 हो गई है तथा 705 एक्टिव केस हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनपी गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को 1051 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 973 निगेटिव और 78 पॉजिटिव केस मिले। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 78 लोग स्वस्थ हुये । मौजूदा समय में 233 कंटेनमेंट एरिया हैं, जिन्हें सील रखते हुए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराई जा रही है। सं विनोद वार्ता

संतकबीरनगर में 16 और मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 1884

संतकबीरनगर 28 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट में आबकारी विभाग के कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मी समेत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अपर सीएमओ/ नोडल अधिकारी डाक्टर मोहन झा ने यहां बताया कि आज आई जांच रिपोर्ट में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें आबकारी विभाग का एक कर्मी और जिला अस्पताल में तैनात एक कर्मी शामिल है। उन्होंने बताया कि खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र में पांच, बेलहर कला ब्लॉक क्षेत्र में एक, नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र में चार, सांथा ब्लॉक क्षेत्र में एक, बघौली ब्लॉक क्षेत्र में तीन, हैंसर बाजार ब्लॉक क्षेत्र और पौली ब्लॉक क्षेत्र में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। पूर्व में पॉजिटिव मिले 21 लोग स्वस्थ हुए हैं। अपर सीएमओ ने बताया कि अब तक 1884 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 244 लोग एक्टिव हैं। 1620 लोग ठीक हो चुके हैं। 1430 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 3448 लोगों की रिपोर्ट लंबित है। सं भंडारी वार्ता

बस्ती में कोरोना से संक्रमित 44 नए मरीज

बस्ती 28 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 44 नए लोग मिले । आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि पीड़ितों की संख्या अब 2214 हो गई है। इलाज से 1835 ठीक हो गये हैं । इलाज के दौरान 57 की मौत हो चुकी है। सूत्रों ने कहा कि 322 सक्रिय संक्रमित का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती , परशुरामपुर, रुधौली तथा जिला जेल के अस्पताल में चल रहा है। सं विनोद वार्ता

रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया के प्रेक्षा गृह में किया गया अपराध गोष्ठी का आयोजन

चित्र
देवरिया, आज दिनांक 28.08.2020 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा शुक्रवार परेड का निरीक्षण करते हुए रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया के प्रेक्षा गृह में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी के प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद से आये पुलिस कर्मियों का सम्मेलन किया गया, जिसमें कर्मचारियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तो पाया गया कि पूर्व मे प्राप्त समस्त मामलों का निराकरण कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्यायें बतायी गयीं, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों द्वारा मास्क धारण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक देवरिया ने कोरोना काल में जनपद देवरिया की पुलिस द्वारा किए गए कर्तव्यपालन की सराहना की तथा आगे भी इसी तरह की ड्यूटी का निर्वहन करने के बारे में बताया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधा...

पुलिस की सतर्कता ने बचाई जान, महिला संग बच्चे को नदी में कूदने से बचाया

देवरिया, दिनांक 27.08.2020 को थाना बरहज क्षेत्रान्तर्गत कपरवार पुलिस पिकेट के पास सरयू नदी पुल पर एक महिला अपने बच्चे संग नदी में कूदने की नियत से पुल पर पहुॅची ही थी कि कपरवार पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी रमाकान्त भारती के संज्ञान में आते हुए उक्त आरक्षी ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर तत्काल महिला व बच्चे को पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए उनके ग्राम प्रधान सहित पति व परिजनों को बुलाकर महिला को समझाया गया व परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त प्रशंसनीय कार्य की क्षेत्र में लोगों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

आज मिले 162 कोरोना पॉजिटिव

चित्र
आज मिले 162 कोरोना पॉजिटिव

आज मिले 202 कोरोना पॉजिटिव

चित्र
गोरखपुर में 202 और मिले कोरोना पॉजिटिव

पहली बार कोरोना के 75 हजार से अधिक नये मामले, सक्रिय मामलों में बड़ी वृद्धि

नयी दिल्ली 27 अगस्त (वार्ता) देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के एक दिन में 75 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार हो गयी है तथा इस दौरान संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 18 हजार से अधिक बढ़ गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 75,760 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 33,10,235 हो गया। कोरोना मरीजों की संख्या में हुई यह रिकॉर्ड वृद्धि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले अमेरिका में 17 जुलाई को 76,930 और 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे जबकि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल 22 अगस्त को दर्ज किया गया था। उस दिन भारत में 70,488 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। पिछले 24 घंटों के दौरान 56,013 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 25,23,772 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के...

देश की समृद्ध संस्कृति का सूचक बने सैनिक स्कूल के भवन का वास्तु :योगी

चित्र
लखनऊ 26 अगस्त ( ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल का स्वरूप भारतीय परम्परा, संस्कृति, शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाता हुआ होना चाहिए जिसके निर्माण में आधुनिक तकनीक, डिजाइन और सुविधाओं का समावेश किया जाए। श्री योगी ने बुधवार को कहा कि सैनिक स्कूल के भवन का वास्तु भारतीयता और यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बने। इसके अन्तर्गत निर्मित किए जाने वाले विभिन्न ब्लाॅकों का नामकरण भी भारतीय संस्कृति के अनुरूप किए जाने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण की प्रक्रिया चरणबद्ध व समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाए। इसकी शैली उत्कृष्ट और जीवन्त हो। भवन में सैनिक स्कूल की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल के लिए 49 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी जा चुकी है। इस सैनिक स्कूल में मल्टी परपज हाॅल, डाइनिंग हाॅल, ब्वाॅयज व गल्र्स हाॅस्टल, आवासीय भवन निर्मित होंगे। इनके अलावा रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग और सौर ऊर्जा की व्यवस्था रहेगी। विभिन्...

बस्ती में 29 और कोरोनाा संक्रमित मिले,संख्या हुई 2170

बस्ती, 27 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती में बृहस्पतिवार को 29 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2170 तक पहुंच गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 29 और कोरोना संक्रमित मिले है । जिले में 2170 संक्रमितों में से अभी तक 1797 मरीजज ठीक हो चुके हैं जबकि 56 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है । उन्होंने बताया कि अभी 317 कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती परशुरामपुर रुधौली तथा जिला जेल में चल रहा है| सं त्यागी वार्ता

बड़ी कार्रवाई झोला छाप डाक्टर हुए 9-2-11

चित्र
तरयासुजान थाना क्षेत्र के गोपालपुर में ड्रग्स इंस्पेक्टर के छापेमारी  में डा शर्मा गुप्ता की दुकान से भारी मात्रा में अवैध दवाइयां, बरामद की गयी है। व डाक्टर को मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों कि माने तो कुछ महीने पूर्व इस दुकान पर इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गयी थी। जिसके बाद परिजनों ने तमाम आलाधिकारियों से डॉक्टर के विरुद्ध जांच की मांग की थी। फिलहाल बरामद दवाईयों की जांच चल रही है। जब कि तमाम चौराहे से झोलाछाप डॉक्टर बोरिया बिस्तर समेट 9-2-11बताये जाते हैं* ‌  ग्रामीणों की मानें तो ऐसे ही कुछ दुकानदारों से क्षेत्र में नशीली दवाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है। पर यहां से क्या कुछ बरामद हो पाता है जांचोपरांत ही कुछ पता चल पायेगा।

ट्रक फंसने से चौबीस घंटे से बाधित है आवागमन

चित्र
गोला गोरखपुर । जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोला तहसील मुख्यालय से बाया उरुवा, सिकरीगंज होते अयोध्या को जाने वाली महामार्ग गोला से गोपालपुर पांच किलोमीटर सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। इस पांच किमी सडक़ में कितने गहरे गढ्ढे बने है उसकी गिनती नहीं की जा सकती है। प्रतिदिन इस सडक़ मार्ग पर ट्रक चार पहिया वाहन फसे हुए नजर आ रहे है। दो दिन से यह सडक़ मार्ग गोला विद्युत उप केंद्र के सामने पूरी तरह ब्लॉक हो चुकी है । सडक़ पर वाहन की कतार लग गई है जिन लोगों को देईडीहा, उरुवा, सिकरीगंज, खजनी अयोध्या, लखनऊ आदि जगहों पर जाना है वह कैसे जाए यह यक्ष प्रश्न खड़ा पड़ा है। छोटे वाहन घूमकर लूप लाइन से किसी तरह निकल रहे है। लेकिन बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतार लगी है। लोगों का कहना है कि कितनी सरकार आयी और गई लेकिन यह सडक़ मार्ग इस स्थिति में कभी तबदीली नही देखी गयी। ऐसे में राहगीरों में काफी रोष है। बताते चले कि गोला तहसील मुख्यालय से सिकरीगंज होते अयोध्या जाने वाले मार्ग की स्थिति अति दयनीय बन चुकी है जिसमें गोला से गोपालपुर लगभग पांच किमी सडक़ पर कही काली पिच नहीं दिखाई दे रही है। सडक़ पर बने गढ्ढों...

युवाओ के सुनहरे भविष्य के लिए जनसंख्या बिल जरूरी : रवि  किशन 

चित्र
गोरखपुर,  सांसद  रवि  किशन ने गुरूवार  को जनसंख्या बिल पर अपने विचार रखें। उन्होने कहा कि देश कि आबादी तीव्र गति से बढ़ रही है। विश्व में चीन के  बाद भारत जनसंख्या में दूसरे पायदान पर है। अधिक जनसंख्या युवाओ के विकास में बाधक है। लोगों को अच्छे संसाधन अधिक से अधिक समय तक उपलब्ध हो सके इसके लिए जनसंख्या बिल जरूरी है। आबादी कम होगी तो युवाओं  को रोजगार  के अधिक अवसर उपलब्ध  होंगे।  उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को देशभक्ति के बराबर बताया। उन्होंने कहा, “समाज का वह लघु वर्ग, जो अपने परिवारों को छोटा रखता है, सम्मान का हकदार है। वह जो कर रहा है वह देशभक्ति का कार्य है।”करीब चार दशक पहले राजनीतिक बैठकों, टीवी की चर्चाओं और चाय की दुकानों पर बातचीत का मुख्य मुद्दा बढ़ती हुई आबादी होती थी। पिछले कुछ समय  से “जनसंख्या विस्फोट” शब्द का इस्तेमाल हो रहा है।पिछले कुछ वक्त से कई राजनेता मुखर होकर जनसंख्या नियंत्रण की बहस को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यह अधिक उपभोग के कारण जनसांख्यिकीय आपदा और प्राकृतिक संसाधनों के पूरी तरह से खत्म हो जाने के गहरे भय क...

रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण, पदों का सरेंडर, मंहगाई भत्ता के कटौती के खिलाफ किया गया विरोध 

चित्र
गोरखपुर, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (SRBKU)पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण, पदों का सरेंडर, मंहगाई भत्ता के कटौती के विरोध में लगातार चौथे दिन अभियान जारी रखते हुए न्यू कोचिंग कांप्लेक्स  गोरखपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पोस्टकार्ड के माध्यम से विरोध दर्ज कराया। निजीकरण ही भ्रष्टाचार और भुखमरी की जड़ है राष्ट्र के विकास में राष्ट्रीयकरण ही एकमात्र उपाय है SRBKU के जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद ने कहा कि भारत जैसे-जैसे राष्ट्रीयकरण की ओर कदम बढ़ा रहा था। खुशहाली बढ़ रही थी परंतु जब से भारत को निजीकरण के भ्रष्ट पंजे ने जकड़ना शुरू किया है भ्रष्टाचार, भुखमरी और बेरोजगारी, अशिक्षा प्रति व्यक्ति के आय में कमी बढ़ती ही जा रही है।  यदि लोकसभा और विधानसभा के पदों का मात्र 50% भी निजीकरण कर दिया जाए तो वहीं आधे एमपी और एमएलए के पद भी संविदा भर्ती से भर दिए जाएं तो सरकार और निजीकरण का समर्थन करने वाले जनसामान्य को यह बात आसानी से समझ में आ जाएगी कि निजीकरण कितना लाभदायक है या कितना घातक।  इस मौके पर का. मंडल मंत्री ई.आनंद कुमार, कैलाश विश्वकर्मा, ...

एक करोड़ ग्राहक जोड़ कर जियो टॉप पर,वोडा-आइडिया और एयरटेल से छिटके 2.68 करोड़ ग्राहक

चित्र
नयी दिल्ली, 26 अगस्त (वार्ता) लॉकडाउन में वोडा-आइडिया और एयरटेल को भारी झटका लगा है और दोनों ने 2.68 करोड़ ग्राहक खो दिए जबकि रिलायंस जियो ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए करीब एक करोड़ नये उपभोक्ता बनाए। भारतीय दूरसंचार नियायक प्राधिकरण(ट्राई) के बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक मार्च से मई माह के बीच में एयरटेल और वोडा-आइडिया के हाथों से दो करोड़ 68 लाख से अधिक ग्राहक फिसल गए हैं जबकि रिलायंस जियो लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। जब दिग्गज कंपनियां ग्राहक खो रही थी, जियो ने इन तीन महीनों में करीब 99 लाख 20 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ लिया। मई महीने में ही वोडा-आइडिया और एयरटेल से करीब 94 लाख से अधिक उपभोक्ता छिटक गए। रिलायंस जियो ने मई महीने में भी बाजी मार ली। उसके नेटवर्क पर 36 लाख 50 हजार नए ग्राहक जुड़ गए। जियो के अलावा सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी लॉकडाउन से बेसर रही। अप्रैल से मई महीने के बीच उसने 2 लाख 76 हजार से अधिक ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा। मई महीना बीएसएनएल के लिए सबसे अचछा साबित हुआ। मई में दो लाख से अधिक ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े। लॉकडाउन का सबसे तगड़ा...

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए पिक्सहाइव लाया नया तोहफा

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (वार्ता ) देश के नये स्टार्टअप पिक्साहाइव ने फोटोग्राफी के शौकीन लोगों की आय बढ़ाने में सहायता करने और स्वदेशी फोटोग्राफी समुदाय को एकजुट करने की पहल शुरू की है। पिक्साहाइव के संस्थापक रोहित त्रिपाठी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “ पिक्साहाइव से अब तक उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है जो फोटोग्राफी शौकिया तौर पर करते हैं क्योंकि ऐसे फोटोग्राफर काफी समय से एक ऐसे प्लेटफॉर्म का इंतजार कर रहे थे जहां वे अपने काम का प्रदर्शन करके अपनी नयी पहचान बना सकें। अन्य पेशेवर वेबसाइट जैसे शटरस्टॉक, 500पीएक्स और ड्रिबल ने फोटोग्राफरों के लिए बहुत कड़े नियम बनाये हैं जिन्हें नये फोटोग्राफरों को पालन करने में बहुत मुश्किल होती है।” गौरतलब है कि पिक्सहाइवडॉटकॉम एक पब्लिक डोमेन फोटोग्राफी प्लेटफॉर्म है जिसकी सेवाएं हर किसी के लिए शत- प्रतिशत निशुल्क हैं। यहां तक कि फोटो अपलोड या डाउनलोड करना भी पिक्साहाइव पर निशुल्क है। श्री त्रिपाठी ने कहा,“पिक्साहाइव की ओर नये फोटोग्राफरों का रुझान इसलिए ज्यादा है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म उन्हें फोटो अपलोड करने पर इनाम देता है। पिक्साहाइव पर अग...

बस्ती में खाद की 15 दुकानें निलंबित एक पर मुकदमा

बस्ती 26 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती में खाद की चोर बाजारी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 100 से अधिक दुकानों की जांच पड़ताल की गई तथा दोषी पाए गयी 15 दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया । जिला कृषि अधिकारी संजेय श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां कहा कि जिले में खाद की चोर बाजारी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 100 से अधिक दुकानों पर छापा मार पड़ताल की गई । विभिन्न कारणों से दोषी पाए गए 15 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। अधिक मूल्य पर यूरिया खाद बेचने के कारण साधन सहकारी समिति लिमिटेड बैरागढ़ के विरुद्ध दुबौलिया थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि खाद की चोर बाजारी रोकने तथा आसानी से खाद किसानों को मिल सके इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक का नोडल अधिकारी एक जिला स्तरीय अधिकारी को बनाया गया है। कृषि विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी खाद विक्रेताओं की दुकानों पर नजर बनाए हुए हैं। सभी साधन सहकारी समिति के गोदामों पर अधिकारियों की उपस्थिति में खाद का वितरण किया जा रहा है। किसानों को खाद मिलने में कोई असुविधा ना हो, इसकी ...

कोरोना मरीजों के लिये मददगार होगी आईआईटी की ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस

कानपुर 26 अगस्त (वार्ता) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की स्टार्टअप नोका रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को कोविड-19 मरीजों की मदद के लिए एक उच्च-प्रवाह ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण लॉन्च किया। स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) की इनक्यूबेट कंपनी का दावा है कि नोकर्क एच210 नामक यह अत्याधुनिक डिवाइस कोविड -19 रोगियों के उपचार में प्रभावी है और रोगियों के लिए उपयोग में आसान और आरामदायक है। यह उच्च-प्रवाह ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण रोगी की खुद सांस लेने की क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगी। नोका रोबोटिक्स के सीईओ, निखिल कुरेल ने यहां पत्रकारों से कहा कि हाई-फ्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस (एचएफओटी) नाक के जरिये मरीजों को आर्द्र ऑक्सीजन युक्त हवा प्रदान करता है, जिससे रक्त में आपूर्ति की जाने वाली ऑक्सीजन का स्तर बढ़ जाता है। हाई-फ्लो ऑक्सीजन थेरेपी आसान ओरल सक्शन और एक्सपेक्टोरेशन प्रदान करता है। गर्म और नमीयुक्त गैस एपिथेलियल म्यूको-सिल्वर को भी बढ़ाती है, जिससे श्वसन संबंधी जटिलताओं जैसे निमोनिया और चितवीभ्रम जैसी अवस्था को कम किया जा सकता है। नोकर्क एच210 ट्यूब ब्लॉ...

कुशीनगर में ओवर टेक करने के प्रयास में ट्रक तथा पिकअप में भिडंत :चालक की मौत

कुशीनगर, 26 अगस्त(वार्ता)उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के तुर्कपट्टी क्षेत्र में अमवा गांव के सामने फोरलेन पर पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने ओवरटेक के दौरान पिकअप को साइड से ठोकर मार दिया जिससे पिकअप चालक की केविन में दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार को शाम को बिहार प्रांत के छपरा जिले के मशरख निवासी हीरा शाह (32) पिकअप से गोरखपुर से सामान लेकर लौट रहा था। फोरलेन पर तुर्कपट्टी क्षेत्र के अमवा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक के दौरान साइड से पिकअप में ठोकर मार दिया । ठोकर इतना तेज था कि पिकअप का चालक वाला केविन चिपक गया और पिकअप चालक हीरा उसी में दब गया। घटना के बाद जब तक लोग वहां पहुचते ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने मधुरिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाल कर उसमें बैठे दो अन्य घायलों गणेश कुमार और घुनमुन को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । शव पोस्टमार्टम के लिये भेज...

साथी की हत्या के विरोध में देवरिया में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
देवरिया,26 अगस्त( ) उत्तर प्रदेश के बलिया में एक खबरिया चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या के विरोध में यहां पत्रकारों ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन बुधवार को जिलाधिकारी अमित किशोर को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा है कि प्रदेश में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले से पत्रकारिता जगत में भय का माहौल बना हुआ है। इसका सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण बलिया जिले फेफना क्षेत्र में सहारा समय के संवाददाता रतन सिंह की 24 अगस्त की है। पत्रकारों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच शासन से नामित किसी जांच एजेंसी से कराने की मांग करते हुए मृतक पत्रकार की पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी,पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता और परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दैनिक जागरण के महेन्द्र त्रिपाठी,हिन्दुस्तान से वाचस्पति मिश्र,आजतक से राम प्रताप सिंह,न्यूज 18 से उमाशंकर भट्ठ,जी न्यूज से त्रिपुरेश पति त्रिपाठी,यूएनआई वेद प्रकाश दुबे,सहारा समय से संजय सिंह,अमृत प्रभात से राबि शुक्ला,स्वतंत्र चेतना से बृजेश शर्मा,स्वतंत्र भारत...

कोरोना के चलते छह महीने टल सकते हैं पंचायत चुनाव

लखनऊ 26 अगस्त (वार्ता) कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में साल के अंत तक होने वाले पंचायत चुनाव अगले छह महीनों के लिये टाले जाने की संभावना है। प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते साल के अंत तक चुनाव करा पाना निर्वाचन आयोग के लिये कठिन हो रहा है। चुनाव आयोग ने एक सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम संबंधी आदेश जारी किया था लेकिन शुक्रवार को उसे वापस ले लिया गया। इस बारे में आयोग की तरफ से कहा गया कि यह पत्र त्रुटिवश जारी हो गया है। आधिकारिक तौर पर फिलहाल इस बारे में खुलकर बोलने के लिये कोई तैयार नहीं है हालांकि पंचायती राज विभाग के सूत्रों ने बताया कि उन्होने चुनाव की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की है। प्रक्रिया शुरू होने के बाद कम से कम छह महीनों का समय लगता है जिसमें मतदाता सूची का पुनरीक्षण,आरक्षित सीटों और निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन बगैरह कई तथ्यों पर तैयारी करनी पड़ती है। सूत्रों ने बताया कि 25 दिसम्बर को ग्राम प्रधान और जिला पंचायत अध्यक्षाें का कार्यकाल समाप्त हो रहा ह जिसके बाद स्थानीय अधिकारी प्रशासनिक नेतृत्व अपने हाथ...

सिद्धार्थनगर में 52 और नए संक्रमित मिले, संख्या हुई 2070

सिद्धार्थनगर, 26 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बुधवार को 52 और नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2070 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 52 नये संक्रमित मिले। संक्रमित मरीजों में 20 सदर, सात शोहरतगढ़ ,20 बासी, चार इटवा और एक डुमरियागंज तहसील में मिला है। नये संक्रमितो में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के बासी स्थित राजमहल के पांच और आठ स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं| उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित 2070 मरीजों में से अभी तक 20 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जबकि 1539 लोग ठीक हो चुके है। अभी 576 कोरोना एक्टिव मरीजों का जिला मुख्यालय के अलावा बस्ती गोरखपुर और लखनऊ के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है| सूत्रों ने बताया कि जिले में अब तक 58351 नमूनों की जांच हो चुकी है जबकि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेजे गए 870 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। सं त्यागी वार्ता

लखनऊ में दो बसों में भिड़ंत,छह मरे दस घायल

चित्र
लखनऊ 26 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज की दो बसो की भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि काकोरी-हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार बस विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गयी। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की हो गयी जबकि 10 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बसों के परखच्चे उड़ गये। इस बीच पीछे से आ रहा ट्रक भी एक बस में भिड़ गया। पुलिस ने जेसीबी के जरिये बस ट्रकों को अलग किया। अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) एस एम कासिम ने बताया कि मृतकों की पहचान नितेश भारती,लकी सक्सेना, राजेन्द्र सक्सेना, सर्वाघर,हरिराम और एक अज्ञात महिला के तौर पर की गयी है। हादसे में दोनो बसो के परिचालक समेत अन्य यात्री बुरी तरह घायल है जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। उन्होने बताया कि हादसे के बाद हरदोई रोड पर भीषण जाम लग गया जिसे तीन घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद बहाल किया गय...

यूपी में एक दिन में रिकार्ड टेस्टिंग,रिकार्ड नये मरीज

चित्र
लखनऊ 26 अगस्त (वार्ता) कोरोना संक्रमण को काबू करने की सरकार की जद्दोजहद के बीच उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक लाख 44 हजार सैंपल टेस्ट किये गये जो देश के किसी भी राज्य में एक दिन में किये गये टेस्ट में सर्वाधिक है, दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों के कुल 5898 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार काे पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में कल कोविड-19 के एक लाख 44 हजार टेस्ट किये गये। मुख्यमंत्री ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना से दो कदम आगे की सोच रखनी होगी। यह एक महामारी है,इसकी प्रकृति को समझने के लिए अभी और अध्ययन एवं अनुसंधान की आवश्यकता है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की मेडिकल ट्रीटमेंट विधि का गहन अध्ययन किए जाने पर बल देते हुए श्री योगी ने कहा कि इससे आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री न...

यूरिया की कालाबाजारी में भाजपाई भी शामिल: अखिलेश

चित्र
लखनऊ 26 अगस्त (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि यूरिया की कालाबाजारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता भी शामिल है और यही कारण है कि योगी सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई से बच रही है जिसका सीधा खामियाजा किसानो काे उठाना पड़ रहा है। श्री यादव ने कहा कि सरकारी नीतियों का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव किसानों और खेती पर पड़ा है। यूरिया की अनुपलब्धता के कारण खेती के सामने संकट है। भाजपा सरकार में संकट के समाधान की जगह उसका विस्तार ही दिखाई दे रहा है। खरीफ की फसल खाद के बगैर बर्बाद होने के कगार पर है। सरकार खाद के कालाबाजारियों पर सख्ती से हिचक रही है क्योंकि इनमें भाजपाई भी शामिल है। उन्होने कहा कि सरकारी ढिलाई का फायदा उठाते हुए बाजार में यूरिया खाद, जिसकी निर्धारित कीमत 266 रूपये प्रति बोरी है, 400 रूपए से लेकर 800 रूपये तक में बिक रही है। साधन सहकारी समितियों के गोदाम खाली बताए जा रहे हैं। ब्लैक करने वालों ने अपने नौकरों, घरवालों और दूसरे फर्जी नामों पर खाद की बिक्री दिखाकर माल हड़प लिया है। इस तरह हजारों कुंतल खाद अवैध ढंग से बाजार से गायब...

संतकबीरनगर में 29 और नए कोरोना संक्रमित मिले,संख्या हुई 1851

संतकबीरनगर, 26 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश के संतकबीरनग में बुधवार को 29 और नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1851 हो गई। नोडल अधिकारी डाक्टर मोहन झा ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 29 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों में खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र में 10, मेंहदावल ब्लॉक क्षेत्र में पांच, नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र में छह,सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र में एक, बघौली ब्लॉक क्षेत्र में चार, पौली ब्लॉक क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि 1851 संक्रमितों में अभी तक 20 की मौत हो चुकी है जबकि 19 और लोगों के आज स्वस्थ्य होने के साथ अब तक 1576 लोग ठीक हो चुके हैं । अभी जिले में 255 कोरोना एक्टिव हैं। सं त्यागी वार्ता

यूपी में अगले पांच दिन पानी ही पानी

चित्र
लखनऊ 26 अगस्त ( ) उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में अगले पांच रोज गरज चमक के बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इक्का दुक्का इलाकों में भारी बरसात भी हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का प्रभाव पश्चिम की अपेक्षा अधिक रहने के आसार है। इस दौरान 30 अगस्त को बारिश की तीव्रता में कमी आने का अनुमान है हालांकि 31 को पूरब से लेकर पश्चिम तक बादलों का डेरा आसमान में रहेगा। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, भदोही, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। उन्होने बताया कि 28 अगस्त को समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक वर्षा की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला अगले महीने की एक तारीख तक जारी रहने का अनुमान है। प्रदीप वार्ता

नकली सीमेंट फैक्ट्री का भण्डाफोड़, संचालक फरार,05 मजदूर गिरफ्तार

बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र में कोडरा पांडेय में पुलिस ने नकली सीमेंट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके पर पुलिस टीम पहुचने पर संचालक तो फरार हो गया, मगर पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों की नकली सीमेंट, बोरा आदि बरामद किया है। मंगलवार की रात हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस फैक्ट्री संचालक की तलाश कर रही है। पुरानी बस्ती क्षेत्र के मेहदावल रोड पर कोडरा पांडेय में काफी समय से नकली सीमेंट का धंधा हो रहा था। कई नामी कंपनियों के सीमेंट यहां मिलते थे। मंगलवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि यहां सीमेंट कारोबार की आड़ में नकली फैक्ट्री संचालित होती है। पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर शाम सात बजे छापामारा पुलिस को देखते ही फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया। पुलिस को करीब पांच सौ बोरी नामी गिरामी कंपनियों के सीमेंट मिले, और कई कंपनियों के खाली बोरे व इन्हें पैक करने का उपकरण पुलिस ने बरामद किया है। एसओ पुरानी बस्ती ने कहा कि मौके से संचालक फरार है, उसकी तलाश जारी है। यहां से 05 श्रमिकों पकड़ा गया है। और भारी मात्रा कई  कंपनियों के नकली सीमेंट व बोरे बरामद हुए हैं। एसपी हेमराज...

रघुनाथपुर भट्टे पर युवती की मिली लाश, शिनाख्त  की जा रही कोशिश

चित्र
गोरखपुर।  गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी के अन्तर्गत ग्राम सभा रघुनाथपुर में एस एस एस मार्का भट्ठा के पास एक युवती की डेड बॉडी मिली मौके पर  पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा चौकी प्रभारी सरहरी घटनास्थल  पहुंचकर किया निरीक्षण लड़की का शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है लड़की के पास मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की पर्ची मिली है।

विधायक को बैठक में न बुलाने पर भड़के भाजपा जिलाध्‍यक्ष, डीएम से बोले-यह बर्दाश्‍त नहीं 

चित्र
कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) की बैठक में स्‍थानीय विधायक और पार्टी की ओर से शासन द्वारा नामित विशिष्ट सदस्यों को नहीं बुलाए जाने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र भड़क गए। उन्‍होंने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के सामने कमिश्‍नर और डीएम से जमकर अपनी नाराजगी जताई। उन्‍होंने कहा कि नियमों के तहत इस बैठक मेें जनप्रतिनिधियों को बुलाना अनिवार्य है। उन्‍‍‍‍‍हें नहीं बुलाना अशिष्टता है। इसे बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता। जिलाध्‍यक्ष की शिकायत पर कमिश्‍नर ने डीएम को जांच कर पूरे मामले में रिपेार्ट देने को कहा है।  कमिश्‍नर जयंत नार्लीकर की अध्यक्षता में बुधवार को रॉयल रेजीडेंसी होटल में कसाडा की बैठक आयोजित थी। बैठक में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सीईओ व जिलाधिकारी भूपेश एस चौधरी, देवरिया के डीएम अमित किशोर समेत लोनिवि, स्टाम्प व निबंधन, विद्युत, नगरपालिका, पर्यटन आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कसाडा बोर्ड में सांसद व विधायक पदेन सदस्य हैं। साथ ही शासन से दो अन्य सदस्य भी नामित किए गए है। कोरोना संक्रमित होने के कारण सांसद ने बैठक में अपने एक प्रतिनिधि ...

घोष कंपनी चौक पर बिना मास्क के चल रहे लोगों का किया गया चालान

गोरखपुर एसएसपी जोगिन्दर कुमार के आदेशानुसार जनपद में बढ़ते हुए कोविड-19 महामारी को देखते हुए जनपद के सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की सड़कों पर बिना मास्क लगाएं चल रहे लोगों का हिदायत के तौर पर कोविड-19 के तहत उनका चालान कर उन्हें मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए ताकि लोग महामारी से बच सके उसी क्रम में आज थाना प्रभारी कोतवाली जयदीप वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नगर निगम अरविंद राय के द्वारा घोष कंपनी चौक पर उत्तर प्रदेश कोविड-19 दितीय संशोधन विनियमावली 2020 के अंतर्गत बिना मास्क लगाए सड़को पर चलने वालों का  चालान किया गया और उन्हें बिना मास्क लगाए ना चलने की हिदायत दी गई और दोबारा बिना मास्क के पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया। और ऐसे लोगों को 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का भी मतलब माइक के द्वारा पूरे क्षेत्र में एलाउंसमेंट कर समझा कर उन्हें जागरूक भी किया गया दौरान महिला कांस्टेबल और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

एनयूजे-आई का राष्ट्रीय अधिवेशन 11 सितंबर को, वीडियो कांफ्रेंस से होगी चर्चा

चित्र
नयी दिल्ली 24 अगस्त (वार्ता) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के 11 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में दो हजार से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में मीडिया जगत की प्रमुख समस्याओं पर विचार किया जाएगा। एनयूजे-आई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई एकदिवसीय बैठक में कोरोना काल में अखबार और चैनलों से निकाले गए पत्रकारों को केंद्र और राज्य सरकारों से आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। बैठक में बताया गया कि बड़ी संख्या में पत्रकारों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। पत्रकारों को खराब आर्थिक हालत के कारण आत्महत्या भी करनी पड़ी है। एनयूजे-आई के अध्यक्ष रासबिहारी की अध्यक्षता और महासचिव प्रसन्ना मोहंती के संचालन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में कोषाध्यक्ष डा.अरविन्द सिंह, उपाध्यक्ष भूपेन गोस्वामी (गुवाहाटी), पुण्यमराजू ( विजयवाड़ा), प्रदीप तिवारी (भोपाल), रामचन्द्र कन्नौजिया (हरिद्वार), सैयद जुनैद (श्रीनगर), सचिव कमलकांत उपमन्यु (मथुरा), पंकज सोनी (जयपुर), कंडास्वामी (चेन्नई), प्रशांत चक्रवर्ती (अगरतला) ने...