उरुवा से गोला तक के सड़क को मरम्मत कराने के लिए बिधायक ने भेजा मंडलायुक्त को पत्रक
गोलाबाजार गोरखपुर 28 जुलाई। चिल्लूपार बिधान सभा के क्षेत्रीय विधायक विनय शंकर तिवारी ने सोमवार को मंडलायुक्त गोरखपुर को पत्रक भेजते हुए लिखा है किपौराणिक महत्व रखने वाला राम जानकी मार्ग जो कटरा से निकल कर सिकरीगंज गोला बड़हलगंज होते हुये देवरिया के बाद जनकपुर बिहार को जाता है। जो बर्तमान में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित है। इसके उच्चीकरण एवम चौड़ीकरण जो मेरे बिधान सँभा क्षेत्र के अंतर्गत उरुवा से गोला तक का भाग लगभग 9 किमी का निर्माण होना शेष रह गया है। उक्त मार्ग का यह भाग बर्तमान में चलने योग्य नही रह गया है। इसी मार्ग से होकर बड़ी बड़ी ट्रकें निर्माणाधीन सिक्सलेन लिंक मार्ग पर गिट्टी बालू सीमेंट आदि लेकर आ रही है।जिससे यह मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। जिसके कारण पैदल दो पहिया वाहन छोटी चार पहिया वाहन का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। जबकि यह मार्ग क्षेत्र के आवागमन की दृष्टि से अत्यंत ही उपयोगी एवम आवश्यक है। उक्त मार्ग को आवागमन सुलभ कराने हेतु तत्काल मरम्मत कार्य कराए जाने के लिए सम्बंधित बिभाग को निर्दिष्ट करने का कष्ट करें। जिससे जनता को आवागमन में सुबिधा हो सके। और कृत कार्यवाही से हमे भी अवगत करावे। साथ ही एक प्रतिलिपी अधिशासी अभियंता एन एच् गोरखपुर को भी प्रेषित किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें