त्यौहारों को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, प्रत्येक दृष्टिकोण से लगायी गयी पुलिस
देवरिया, आगामी त्यौहार बकरीद, रक्षाबन्धन, श्री कृष्ण जनमाष्टमी एवं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जनपद देवरिया में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनपद देवरिया में 05 सुपर जोन बनाये गये हैं जिसमें अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा, इसी क्रम में 18 जोन बनाये गये हैं, जिसमें प्रशासनिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा ड्यूटी की जायेगी एवं जनपद देवरिया में 121 सेक्टर बनाये गये है, जिसमें 121 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तथा थानो पर नियुक्त उप निरीक्षकगणों को सेक्टर पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में आरक्षी/महिला आरक्षी व चैकीदारों की ड्यूटी लगाई है जो इन त्यौहारों पर निरंतर भ्रमणशील रकर लाॅकडाउन प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए शान्ति व कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखेंगें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें