सिलेंडर ब्लास्ट होने से रिहायशी मकान जलकर राख

गोला/गोरखपुर,गोला थाना क्षेत्र के बरियार गांव में  कैलाश कन्नौजिया के रिहायशी मकान में बीती रात मंगलवार की देर शाम को घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से सिलेंडर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया जिससे रिहायशी मकान  ध्वस्त हो गया साथ ही घर में रखा 50 हजार नकदी समेत गृहस्थी का सारा सामान तथा तमाम जरूरी कागजात जल कर राख हो गया।
   जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी कैलाश कन्नौजिया के घर पर कथा का आयोजन किया गया था। कथा सुनने के बाद किए गए हवन की आग से घर में रखे उज्जवला योजना में मिले गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जून माह में कैलाश के लड़की की शादी सम्पन्न हुई थी शादी में ही रिश्तेदार के घर से भी दो गैस सिलेंडर मंगवाया गया था तथा इनका दो सिलेंडर पहले से था। दो सिलेंडर में गैस भरा हुआ था। जिसमें एक में आग पकड़ने के बाद ब्लास्ट हुआ और दूसरे भरे सिलेंडर में भी आग पकड़ लेने तथा विस्फोट होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आगजनी में कैलाश के अस्थायी रूप से बने टिन शेड के मकान में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया। साथ ही पचास हजार रुपये व सारा अनाज वगैरह के साथ लाखों के समान जलकर राख होने का अनुमान है। गांव वालों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।फायर ब्रिगेड तथा डायल 112 पर फोन लगाने पर कोई जवाब नही मिला।घटना की सूचना पर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे सपा युवा नेता हरेन्द्र यादव ने गोला थाने पर फोन कर घटना की सूचना से पुलिस को अवगत कराया।सूचना पाकर मौके पर पहुचे दो पुलिस कर्मियों ने  घटना का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना