संतकबीरनगर में 52 नये कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या हुई 880
संतकबीरनगर, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में गुरुवार को 52 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 880 तक पहुंच गई है।
अपर सीएमओ/ नोडल अधिकारी डाक्टर मोहन झा ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 52 नए कोरोना संक्रमित मिले हैंं। इनमें खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के 23 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसमें खलीलाबाद शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले के एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। कांशीराम शहरी आवास ,चिऊटना गांव ,मेंहदावल क्षेत्र और बखिरा इलाके के तीन-तीन, ग्राम सरैया के छह ,महुली क्षेत्र में चार, दुधारा क्षेत्र में 12,धर्मसिंहवा क्षेत्र में दो और धनघटा क्षेत्र में चार लोग पॉजिटिव मिले हैं।
उन्होंने बताया कि सेमरियावां सीएचसी का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव है। संक्रमितों में दुधारा थाने पर तैनात महिला आरक्षी समेत छह संक्रमित मिले हैं।
डा.झा ने बताया कि अब तक संक्रमित 880 में से अभी तक 598 मरीज ठीक हो चुके हैं,जिसमें 11 आज ही ठीक हुए हैं जबकि दस की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 272 कोरोना एक्टिव हैं। आज मिली रिपोर्ट में 1045 लोगों की निगेटिव है। अभी 1378 लोगों की रिपोर्ट लंबित है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें