संगठन के मापदंड पर खरा उतरूंगा :जय प्रकाश यादव
कैंपियरगंज।गोरखपुर। विधानसभा कैंपियरगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारी से संपर्क किया गया।सपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रविवार कै कैंपियरगंज में बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए संपर्क किया गया, और नए सिरे से बूथ प्रभारियों सेक्टर से संपर्क करने के उपरांत विधान सभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा ।उन्होने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कैंपियरगंज विक्रम यादव, सुरेंद्र मौर्य जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ,रिंकू यादव के साथ आज राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरुप सेक्टर प्रभारी राम शब्द यादव दिनेश अग्रहरि महेश यादव घनश्याम यादव बूथ प्रभारी मौलेंद्र चौबे ब्रह्मदेव यादव अनिल यादव गुड्डू पाल शिव सागर यादव हरिशचंद निषाद विनोद यादव चंद्रशेखर यादव महेश यादव रमेश यादव मुस्तफा खान रंगीलाल गौड़ राकेश यादव कपिल यादव बहराइच निषाद जयप्रकाश यादव ने बताया कि दर्जनों गांव गांव का जन संपर्क करते हुए बूथ सेक्टर प्रभारियों से उनके घर जाकर संपर्क किया गया। छीतही खुर्द, ताल बंजरहा, अहिरौली, कहरौली, बनकटा सनगद, खड़खड़िया ,जवैनिहा, कुनवारे, घुवा, खैराट, बिशुनपुर आज गांव का दौरा किया गया। पार्टी की नीतियों विचारों को आगे बढ़ाने के लिए जनसंपर्क किया गया जिससे कार्यकर्ताओं में उल्लास है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें