पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही

देवरिया, आज दि0 31.07.2020 को एक वायरल हुये आडियो क्लिप सर्विलान्स सेल के माध्यम से जानकारी में आया। वायरल हुये आडियो क्लिप में एक व्यक्ति अपने को ए0के0 सिंह श्री गोरक्षनाथ मंदिर का बता रहा है। छानबीन करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उक्त व्यक्ति श्री गोरक्षनाथ मंदिर से संबंधित न होकर जनपद कुशीनगर में शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी है, जो अपने को कभी पत्रकार बनकर, कभी श्री गोरक्षनाथ मंदिर से संबंधित बताकर और कभी मा0 गृहमंत्री भारत सरकार के आवास का व्यक्ति बताकर लोक सेवक पर मिथ्या सूचना देते हुए दबाव बनाकर गलत काम के लिए पे्ररित करने का प्रयास करता है। छानबीन के आधार पर यह पाया गया कि उक्त व्यक्ति जनपद कुशीनगर के थाना कसया का रहने वाला अखिलानन्द राव उर्फ राजा राव पुत्र रामप्यारे राव है। इस संबंध में उसके विरूद्ध थाना कोतवाली देवरिया पर मु0अ0सं0 500/2020 धारा 186,177,419,420,500 भादवि व 66(डी) आई0टी0 ऐक्ट पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही करायी जा रही है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना