पॉकेट खर्च के पैसे से बांट रहे फेस मास्क
गोखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में युवाओं में महामारी के प्रति जागरूकता का असर देखा जा रहा है । महामारी बढ़त लगातार हो रही है । जिसकी चिंता किशोर के ललाट पर भी देखी जा रही है । नवयुवक किशोर आज खजनी क्षेत्र में बिक्की मद्देशिया के नेतृत्व में प्रियांशु गुप्ता ,विष्णु मद्देशिया ,सार्थक मोदनवाल सहित आधा दर्जन बच्चों ने फेस मास्क का बितरण किया। रोड पर गुजर रहे जनता से कोरोना के प्रति सजग रहने का नसीहत किशोरों ने दिया । सोसल डिस्टेन्स का पालन करना जरूरी है । इस महामारी को रोकने का तरीका बचाव ही महज एक रास्ता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें