नेताजी के ऊपर युवती ने लगाया प्रताड़ना का  आरोप ,किया आत्महत्या का प्रयास

गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने पारिवारिक विवाद में नेताजी  की प्रताड़ना से तंग आकर  बीती रात आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है लड़की जिंदगी और मौत से जूझ रही है एक पत्र के माध्यम से लड़की ने परिवारिक विवाद में सत्ता पक्ष से जुड़े दो लोगों का नाम लिखा है। जिसमें लड़की ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई भाभी में मारपीट और विवाद चलता था जिसका फायदा मोहल्ले के रहने वाले विवेक सूर्या और एक अन्य  उठा रहे हैं। इतना ही नहीं लड़की ने आरोप लगाया है कि 24 जुलाई को पारिवारिक विवाद में सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में पुलिस ने मेरे परिवार के लोगो और क्षेत्रीय पार्षद सौरभ विश्वकर्मा के खिलाफ भी इन लोगों ने फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है लड़की का कहना है कि आखिर हम अपनी फरियाद किससे करने जाए जनप्रतिनिधि के नाते मैंने उनसे शिकायत की तो पुलिस ने उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया है ऐसे में इसके सिवा मेरे पास और कोई चारा नहीं था इस संबंध में पीड़ित युवती की मां सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय विजय अग्रहरी ने राजघाट थाने में प्रार्थना पत्र देकर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में विवेक सूर्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे कोरोना पॉजिटिव है इसलिए मैं घर पर ही आइसोलेट हूं मेरे ऊपर यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
राजघाट थाना प्रभारी से दूरभाष पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की की मां की तरफ से तहरीर मिली है जांच की जा रही है जो न्याय उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना