नगर पंचायत अध्यक्ष ने हो रहे नाला निर्माण कार्य को देखा
खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में वार्ड 1 और 3 में हो रहे नाली निर्माण के कार्यो को नगर पंचायत उनवल अध्यक्ष उमाशंकर निषाद ने देखते हुए टेकवार चौराहे पर आकर मौके पर हो रहे नाली निर्माण की विधिवत जांच परख कर ,निमार्ण करा रहे ठेकेदार को बधाई दिये ,उन्होंने ने ठेकेदार द्वारा अच्छे काम करने के लिए बधाई देते हुए अगले वार्ड में काम देने का बात कही।
ऊक्त अवसर पर ठेकेदार जुबोध उपाध्याय, अभिमन्यु तिवारी, नीरज उपाध्याय, रतन पांडे चंद्र प्रकाश पांडे ,रविंद्र गुप्ता ,विनोद यादव पुल्लूर तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें