मुख्यमंत्री पोर्टल व जनप्रतिनिधियो से शिकायत के बावजूद नही बना सड़क 

बढ़नी सिद्धार्थनगर
करोड़ों खर्च के बावजूद रास्ते बदहाल हैं। मार्ग न बनने व जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश में ही रास्ता पानी से लबालब भर जाती है । ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत लोहिया नगर वार्ड नम्बर तीन का है । जहां निवास करने वाले लोगो को नगर पंचायत चुनाव में वोट देने का अधिकार तो है लेकिन उस वार्ड में नाली रोड आदि समस्या को लेकर विकास करने की इजाजत नही है । कालोनी के निवासी सचिन गुप्ता जगदीश सोनी राजकुमार अशोक चौरसिया शिव शंकर मिश्रा शेषराम संजय मद्धेशिया सुबाष अग्रवाल राजेश भरद्वाज सियाराम सिंह आदि लोगो ने बताया की कई वर्षो से कालोनी में रोड बना ही नही जिससे बरसात होने पर पानी भर जाता है जिसे लेकर दर्जनों घर में निवास करने वाले लोग पानी में चलकर उक्त मार्ग से आते जाते है । उक्त मामले को संसाद विधायक से शिकायत के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं किया जा सका । बार बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। लोगो का कहना है की मुख्यमंत्री पोर्टल व कई बार सांसद को लिखित देकर सड़क बनाने की मांग की गयी लेकिन आज तक धरातल पर कुछ नही हुआ । चुनाव आते ही कई जनप्रतिनिधि आकर आवश्वसन देते है की इस बार चुनाव जिताये रोड बन जायेगा जीतने के बाद कोई दिखाई नही देता । लोगो ने बताया की समास्या का समाधान नही हुआ तो आने वाले चुनाव का हम कालोनी वासी वोट डालने का बहिष्कार करेंगे । लोगो ने बताया की सड़क न होने की वजह से गंदा पानी जगह-जगह भरा रहता है। जिससे संक्रामक बीमारियों की भी आशंका रहती है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना