मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत
खोराबार थाना के जगदीशपुर.हाईवे पर मोटर साईकिल और कार के टक्कर मे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर हुई मौत और कार मे सवार एक ब्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया है मृतक खोराबार थाना के सैनपुर रायगंज निवासी रामधन का पुत्र सोनू है जिसकी उम्र 22वर्ष है कार सवार घायल को जगदीश पुर के चौकी ईन्चार्ज ने एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाया औरमृतक को अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक काररवाई मे लग गयी मृतक अहिरौली थाना के पिपरही निवासी अपने मौसी की गोरखपुर से दवा कराकर छोड़कर वापस अपने घर वापस जा रहा था घटना शाम 7:30 बजे की है कार सवार सुकरौली के पास पैकौली के रहने वाले है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें