लोगों को मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल ने किया आत्मनिर्भर बनाना शुरू
गोरखपुर। आज दिनांक 28 जुलाई दिन मंगलवार को गोरखपुर जिले के हाटा बाजार में रियांव मोड़ स्थित मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल की एक शाखा का शुभारंभ किया गया।
ज्ञातव्य हो कि 14 अप्रैल को गोरखपुर के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा शुरुआत के साथ ही 80 डॉक्टरों के साथ मिलकर कोरोना काल में लगातार टेलिकंसलटेसन के माध्यम से लगातार लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के बाद आज गोरखपुर के हाटा बाजार के रियांव मोड़ पर कृष्णा फार्मा से संवद्ध गोरखपुर का पहला डिजिटल हॉस्पिटल के शुभारंभ के साथ ही स्वथ्य एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के कार्य शुरू कर दिया है।
रियांव मोड स्थित कृष्णा फार्मा और मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल का शुभारंभ बडहलगंज के जाने माने सर्जन डॉ मनोज यादव ने किया।
डॉ श्री यादव उन्होंने बताया कि यह एक बहुत ही अच्छा कदम है।
इसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि इस प्रयास में उनका पूरा सहयोग रहेगा।डॉ मनोज यादव ने कहा कि मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल की आज के समय में बहुत ही आवश्यक कदम है, जिससे लोगों को तुरंत एवं सही उपचार मिल सके।
वहीं मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के माध्यम से वताया गया कि गोरखपुर में अभी 1350 और डिजिटल हॉस्पिटल खोलने हैं और दो हज़ार लोगों को रोजगार देना है, रोजगार के लिए एवं डिजिटल हॉस्पिटल खोलने के लिए मेडिवर की वेब साइट www.medivar.in पर कॅरिअर या आत्मनिर्भर भारत में आवेदन कर सकते हैं और सहायता के लिए 7084001122 पर काल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल की एक्जिक्युटिव मैनेजर मिस खुशबू, को- फाउंडर विजय यादव एवं रामेश्वर मिश्रा के साथ ही केंद्र संचालक एवं कृष्णा फार्मा के प्रोपराइटर अमित यादव तथा सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें