कुशीनगर में स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी समेत दस और कोरोना पाॅजिटिव
कुशीनगर, 27 जुलाई(वार्ता)उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी समेत दस और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 518 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एन पी गुप्ता ने सोमवार को यहां बताया कि आज मिली रिपोर्ट में दस कोरोना पॉजिटिव मिले है जबकि 295 निगेटिव है। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 518 हो गयी है। आज आठ मरीज स्वस्थ हुए है1 जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या354 हो गयी है जबकि 154 एक्टिव मामले है।
उन्होंने बताया कि आज मिली रिपोर्ट में संक्रमित मरीज पडरौना क्षेत्र के गुनागरपट्टी का 35 वर्षीय युवक, दुदही का 26 वर्षीय युवक, कसया सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी, सुकरौली का 55 वर्षीय व्यक्ति, रामकोला ब्लाक के खोटही गांव का 25 वर्षीय युवक शामिल हैं। इसके अलावा कप्तानगंज कस्बे के वार्ड नंबर 12 का एक युवक व दो महिलाएं संक्रमित हैं। कसया क्षेत्र के गिदहा और तमकुहीराज क्षेत्र के धारमठिया गांव में भी एक-एक संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक जिले में 14314 लोगों की जांच हो चुकी है, जिनमें 518 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 354 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 154 एक्टिव केस हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें