कोटेदार की दबंगई, खुलेआम कर रहा घटतौली
कुशीनगर। एक तरफ सरकार कोरोना महामारी में सभी को फ्री राशन देने का कार्य कर रही हैं, जिससे कोई भूखा न रहे तो दूसरी तरफ तमकुही विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा देवरिया के कोटेदार घटतौली कर शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। ऐसा नही है कि इसकी जानकारी विभागीय जिम्मेदारों को नही है फिर उनकी चुप्पी समझ से परे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गाव का कोटेदार काफी मनबढ़ व दबंग किस्म के है, उनके द्वारा एक तो राशन वितरण में अनियमितता की जाती है तो दूसरी तरफ जो राशन दिया जाता है वह भी वजन में कम होता है। 10 किलो वजन में 2 किलोग्राम राशन घर ले जाने पर कम हो जाता है। जब इसकी शिकायत कोटेदार से की जाती है तो उनके द्वारा यही बोला जाता है कि जितना दे रहा हूं ले जाओ, अन्यथा यह भी नही मिलेगा। मेरी ऊपर तक पहुच है। दूसरी बात कि उनके द्वारा शिकायत करने वालो को फर्जी दलित उत्पीड़न में फ़साने की धमकी दी जाती हैं। घटतौली की शिकायत के बाद भी विभागीय जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने से कोटेदार का मनोबल बढ़ा हुआ है। आजिज उपभोक्ताओं ने एसडीएम तमकुहीराज ए आर फारूकी को कोटेदार द्वारा की जा रही घटतौली की बात बताई तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस सम्बन्ध में एसडीएम तमकुहीराज एआर फारूकी का कहना है शिकायत मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें