कोतवाली बना हाटस्पाट पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप
गोला गोरखपुर। गोला कोतवाली में तैनात सिपाही की जांच रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पाजिटिव आ गई। जिसके बाद कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया तथा कोतवाली के गेट को सील कर दिया गया।
कोतवाली में तैनात सिपाही को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई। वे रिपोर्ट आने तक ड्यूटी पर तैनात थे। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। जिसके बाद वे कोतवाली के एक कमरे में क्वारंटाइन हो गए लेकिन कोतवाली में तैनात जवानों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं कोतवाली में सामूहिक शौचालय व मेस की भी व्यवस्था है। जवानों को आशंका है कि कई लोग उनके संपर्क में आए होंगे। जिसको लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है। दूसरी ओर कोतवाल हेमेंद्र पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को फोन कर सिपाही को कोविड अस्पताल भेजने को कहा है। जिससे कोतवाली को सैनिटाइज कराया जा सके। इस संबंध में अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह का कहना है कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें गुरूवार को स्पोर्टस कालेज भेजा जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें