खजनी कस्बे में क्षेत्राअधिकारी का फ्लैग मार्च

खजनी/गोरखपुर, कोविड 19 कोरोना वायरस  रूपी महामारी का प्रकोप निरन्तर जनपद में पांब पसार रहा है । जिसको लेकर प्रसाशनिक अधिकारी जागरूकता को लगातार मुहिम के तहत गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए कमर कस तैयार है ।
इसी क्रम में आज क्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण खजनी कस्बे में मय फोर्स के साथ रोड़ मार्च  पर लोगो को मास्क पहनने के लिए बिशेष जोर दिये। खजनी कस्बे में क्षेत्राअधिकारी का  काफिला देख दुकानों का सटर गिरने लगता, जो गाइड लाईन बिपरीत होते । क्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण रोड़ मार्च के दौरान जागरूकता के क्रम बताया । दुकाने खोलें रहे ,बस सावधानी सोसल डिस्टेन्स का पालन ,बिना मास्क के किसी को न समान दे न लें, दूरी बनाए रहे । जिलाधिकारी के निर्देशन का पालन करे । हप्ते में पांच दिन निरन्तर सभी दुकाने  समय से खुलेगी समय से बन्द भी होगी ।  रोड  मार्च के  दौरान क्षेत्राअधिकारी ने बिना मास्क के चल रहे बाइक सवारों का चालान कराया ,नशे में  धुत  युवक को दौड़ा कर पकड़ा गया । बिना कागजात के नशे में बाइक लेकर दो युवक लहराते चलते देख क्षेत्राअधिकारी  का कार्यवाही हुआ । रोड मार्च के दौरान इंस्पेक्टर  ख्जनी नीरज राय के नेतृव में उपनिरिक्षक डॉ आशीष त्रिपाठी , शतीस कुमार ,अनीश सिंह ,जय प्रकाश यादव , सहित समस्त कांस्ट्रेबल मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना