एक ही दिन मे एक ही गाँव के दो की मौत

सलेमगढ कुशीनगर । एक ही दिन मे एक ही गाँव मे दो की मौत । तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अन्तर्तगत चौकी क्षेत्र  के रामपुर राजा मे एक महिला की लाश संग्दिध परिस्थिती मे घर के पिछे गन्ने के खेत मे 8:00 बजे रात मिली । जिसमे पुलिस मौके पर पहुच लाश को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया तथा उक्त मामले मे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछ ताछ कर रही है वही उक्त गाँव निवासी एक 12 वर्षीय लडका जो कि गाँव से ही गुजरने वाले चखनी ताल नाहर मे  नहाने गया और डुब गया जिसकी पानी में डुबने से मौत हो गयी ।स्थानिय पुलिस अपनी पुलिसिया कार्यवाही मे जुटी है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना