ड्रोन से हुई कस्बे की निगरानी, पुलिस करती रही गश्त
बढ़नी सिद्धार्थनगर, बीते कुछ दिनों में देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ था। जिसके बाद बीते दिनों ही शासन स्तर से प्रदेशभर में ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए, जहां लोग संक्रमित मिले थे। कस्बे में भी ऐसे एक स्थान चिन्हित किए गए थे। इसी के तहत नगर के वार्ड नम्बर 10 गोला बाजार को सील कर दिया गया था। साथ ही इन स्थानों पर लोगों के घरों से निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। शनिवार को इसी के तहत नगर क्षेत्र के माल गोदाम बस स्टाप तिराहा आदि स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की गई। वही शनिवार व रविवार को लाक डाउन के दौरान चौकी पुलिस द्वारा कस्बे में गस्त किया गया और लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों का भी ई चालान किया गया । इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी महेश सिंह ने बताया की कस्बे में लाकडाउन मानिटरिंग के लिए ड्रोन कैमरे से किया गया । लाक डाउन के दौरान लोग अपने घरो में रहे शोसल डिस्टेंस का पालन करे मास्क का प्रयोग करने की अपील की ।
बताते चले गत दिनों एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हॉटस्पॉट किए गए गोला बाजार में अब ड्रोन कैमरे से पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें