धर्मशाला बाजार में एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ मिले 6 कोरोना पॉजिटिव

           गोरखपुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा धर्मशाला बाबिना रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय पर लगाये गये कोविड 19 जांच शिविर में आज 6 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
   धर्मशाला बाजार के पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठिलाल के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाबिना होटल के बगल में प्राथमिक विद्यालय पर जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 60 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें से एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ 6 लोग क्रमशः आकृति दुबे,विशाखा दुबे,वेद प्रकाश दुबे,अनिल कुमार बंसल,आनन्द स्वरूप व नन्ही बेगम कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की एमओआईसी नीतू चन्द्रा, फार्मासिस्ट अफरोज आलम,लैब टेक्नीशियन सुनील,गजेन्द्र, स्टाफ नर्स रूबी राय, एएनएम रेनू यादव के साथ सचिन गुप्ता उर्फ सनी,विक्की सिंह,अजय गुप्ता व अरविंद गुप्ता मौजूद रहे। शिविर में जांच के दौरान पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना