दशरथ मांझी के परिवार की मदद करेंगे सोनू सूद

गया 26 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के मांउटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार वालों को मदद करने की घोषणा के बाद से उनके बीच खुशी का माहौल है।
गया जिला निवासी माउंटन मैन दशरथ मांझी का परिवार इन दिनों गरीबी में जीवन यापन कर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जहां परिवार के सदस्यों को दाने-दाने के लाले पड़े हैं, वही दूसरी ओर परिवार की एक नन्ही बच्ची के साथ दुर्घटना हो गयी। इस खबर की एक कटिंग के साथ एक यूजर ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। इसके जवाब में सोनू ने ट्वीट किया, “आज से तंगी खत्म, आज ही हो जाएगा भाई।”
सोनू सूद की मदद करने की की घोषणा के बाद दशरथ मांझी के गांव गहलौर सहित आसपास के इलाके के लोग बेहद खुश हैं। दशरथ मांझी के परिजनों ने कहा कि सोनू सूद ऐसे संकट की घड़ी में भगवान के रूप में अवतरित हुए हैं। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।
दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी ने कहा कि पोती के इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो मैंने 30 हजार रुपये कर्ज लेकर इलाज कराया था। जब इस बात की जानकारी स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी को मिली तो वे मेरे पास आये और उन्होंने 30 हजार रुपये दिये और कर्ज लौटाने को कहा। हमें इस बात की बेहद खुशी है की सोनू सूद हमलोगो की मदद करने के लिए तैयार हुए है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के गया जिले के गहलौर गांव निवासी दशरथ मांझी ने वर्ष 1960 से वर्ष 1982 तक लगभग 22 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद अतरी और वजीरगंज के बीच अकेले ही पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया था, जिससे अतरी और वजीरगंज के बीच की दूरी 55 किलोमीटर से घटकर 15 किलोमीटर रह गयी। दशरथ मांझी के इस साहसिक कारनामें ने उन्हें देश-विदेश में मशहूर कर दिया। बिहार सरकार और कई राष्ट्रीय- अतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है। दशरथ मांझी का निधन 17 अगस्त 2007 को हो गया था। केतन मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म मांझी-द माउंटेनमैन में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने दशरथ मांझी की भूमिका निभायी थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना