चिलवां पुल पर बना होल हुआ मुक्त
गोलाबाजार गोरखपुर, गोला क्षेत्र में गोला से कौड़ीराम सड़क मार्ग पर स्थित चिलवा पुल पर करीब दो फिट के घेरे में बना होल की खबर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर उसका असर रविवार को देखने को भरपूर मिला। पी डब्ल्यू डी के जेई जय शंकर प्रसाद ने इसको सज्ञान में लेते हुए फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए सड़क पर बने उस होल गड़्डे को भरवा दिया! बताते चले कि इधर महिनों से रुक रुक कर हो रही भारी वारिस के चलते पुल के सटे दक्षिणी छोर पर करीब दो फिट एरिया में गहरा (होल) गड्ढा हो गया निचे की मिट्टी और बोल्डर बह गया था। जिससे इस रास्ते आने-जाने वाले भारी माल वाहक कभी भी उस होल में फस कर पलट सकती थी। इस गड्ढा को पट जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। इस क्षेत्र के शिवप्रताप राय, सम्पुर्णानन्द पाण्डेय, शशिकांत दूबे,अजय दूबे, शैलेष मिश्र,प्रमोद दूबे, योगेन्द्र सिंह, अखिलेश चन्द, अभिमन्यु चन्द आदि ने सम्मानितस्थानीय समाचार पत्रों की भूरी भूरी प्रसंशा किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें