भाईचारे व सामाजिक दूरी बनाकर मनाए त्योहार
चौरी चौरा। चौरीचौरा थाना परिसर में रविवार को बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा रंचना मिश्रा के अघ्यक्षता मे हुआ। बैठक मे मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
बैठक मे उन्होंने कहा कि लांकडाउन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी को बनाकर भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन व बकरीद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाए । त्योहार को मनाएं। कही पर किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो तुरन्त पुलिस को बताए । चौरीचौरा के इंस्पेक्टर सूर्य भान सिंह ने कहा कि त्योहारो में खलन डालने वालो के साथ पुलिस शक्ति से निटेगी । बैठक मे सब इस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह, अश्वनी तिवारी , योगेश यादव , अजय यादव , शिवकुमार , हेड कांस्टेबल हीरा यादव ,पवन यादव, राजीव सिहं, शैलेश चौहान आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें