बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, सड़क पर घुटनों तक भरा पानी
बढ़नी सिद्धार्थनगर
मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से सड़कें जलमग्न हुई। सरकारी कार्यालयों के परिसर में पानी भर गया। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को गोलघर , गल्लामंडी रोड पर हुई। यह नजारा पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल कृष्णनगर में देखने को मिला । पानी ज्यादा भरा होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। बारिश बंद होने के करीब दो घंटे बाद पानी रोड से हटा तो कहीं जाकर यातायात सुचारू हुआ। लगातार हो रही बारिश से हर तरफ जलमग्न दिखाई दिया गुरूवार शुक्रवार की रात को घने बादल आसमान में छाए हुए थे।रात में करीब बारिश शुरू हो गई। जो रुक-रुककर रात भर होती रही। बारिश के कारण भले ही लोगों को उमस से राहत मिली हो, लेकिन नगर की सड़कें जलमग्न हो गई जिस कारण राहगीरों के साथ ही आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कृष्णनगर की रोड पर पानी सड़क करीब तीन फीट पानी भर गया। जिसके कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कुछ बाइक सवारों ने निकालने की कोशिश की तो उनकी बाइकें ही बंद हो गईं। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई। बारिश के करीब दो घंटे बाद तक सड़कों पर पानी भरा रहा। पानी निकल जाने के बाद नालियों की गंदगी रास्तों में पसर गई। जिसकी वजह से पैदल आने जाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ी। कृष्णनगर में स्थित कई घरो में पानी भर जाने की भी खबर है । रोड पर लबालब पानी भर जाने व निकासी न होने के कारण घरो में पानी भर जाने से घर के सदस्यों को अनेको कठिनाइयां झेलनी पड़ी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें