अति बृष्टि के कारण खपरैल मकान गिरने से 55 बर्षीय महिला की दब कर हुई मौत
गोलाबाजार गोरखपुर 31 जुलाई।
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम वेवरी में भारी बरसात होने के कारण शुक्रवार को दिन ग्यारह बजे के लगभग खपरैल की मकान गिर जाने के कारण उसमें सोयी 55 बर्षीय महिला की दबकर मौत हो गयी।घटना की सूचना तहसील प्रशासन व मुकामी थाने को ग्रामीणों ने दिया ।सूचना पाकर घटना स्थल पर तहसील प्रशासन के तरफसे राजस्व निरीक्षक बी डी त्रिपाठी राजस्व कर्मी ओमप्रकाश यादव उपेंद्र कुमार औरगोला थाने की पुलिस पहुची।गोला पुलिस शव कोकब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम वेवरी में शुक्रवार को दिन ग्यारह बजे पुरानी खपरैल का घर भारी बरसात के कारण अचानक गिर पड़ा ।उस घर मे राम निवास की पत्नी 55 बर्षीय चिंता देवी सोयी हुई थी ।घर गिरने के कारण उसी में दब गई । शोर मचा सभी लोग जुट कर गिरे मलवे को किसी तरह हटाये।लेकिन चिंता देवी दब कर मर चुकी थी । परिजनों ने सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया ।स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।तहसील प्रशासन भी अपनी अहेतुक सहायता के लिए कार्यवाही कर रही है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें